ETV Bharat / bharat

MP: राजघराने में 100 करोड़ की जमीन का विवाद, 95 साल की महारानी का मर्डर! ननद पर बहू ने लगाए संगीन आरोप - ननद पर बहू ने लगाए संगीन आरोप

उज्जैन जिले के नरवर में राजघराने में 100 करोड़ की जमीन का विवाद फिर गर्म हो गया है. बहू व पोते ने अब महारानी की हत्या का आरोप लगाया है. ये संगीन आरोप बहू ने अपने ननद यानी महारानी की बेटी पर लगाए हैं. बहू व पोते ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि 95 साल की महारानी डेढ़ साल से लापता हैं. जमीन के लालच में महारानी की हत्या उनकी ही बेटी ने की है. बता दें कि जमीन विवाद का ये मामला कोर्ट में चल रहा है.

allegation of Murder 95 year old queen 100 crore land dispute
राजघराने में 100 करोड़ की जमीन का विवाद, 95 साल की महारानी का मर्डर!
author img

By

Published : May 8, 2023, 10:50 AM IST

Updated : May 8, 2023, 1:09 PM IST

परिजनों ने लगाए महारानी की हत्या के आरोप

उज्जैन। जिले के ग्राम नरवर में 35 पीढ़ियों से झाला राजघराने का निवास है. यहां 250बीघा जमीन की मालकिन नरवर राजघराने की महारानी अनिला कुमारी हैं. इसी जमीन पर विवाद गर्म है. विवाद की शुरुआत 8 माह पहले हुई. पिछले साल अक्टूबर में नवरात्रि के दौरान महारानी की इकलौती बहू कनकबलि ने ननद विभा सिंह पर आरोप लगाया था कि 95 वर्षीय महारानी ज्यादा उम्र के कारण ठीक से सुन भी नहीं सकती. महारानी पिछले एक साल से गायब हैं. इसी के साथ ही महारानी की बहू ने ननद पर शक जताया. महारानी की बहू का कहना है कि ननद ने 100 बीघा जमीन अपने नाम करवाने के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पावर ऑफ एटॉर्नी करवा ली.

बहू व पोते ने की प्रेस वार्ता : अब एक बार फिर महारानी की बहू कनकबलि और महारानी के पोते हिमावत सिंह ने प्रेस वार्ता कर ननद पर गंभीर आरोप लगाए. आरोप है कि महारानी की बेटी यानी उनकी ननद ने भूमाफिया साथ मिलकर षड्यंत्रपूर्वक महारानी की हत्या कर दी है. आरोप है कि अक्टूबर 2021 में कुछ लोग ननद विभा सिंह के कहने पर महारानी को लेकर गए थे और फिर लौटे नहीं. कई दिनों तक जब महारानी घर नही आईं और ननद से संपर्क नहीं हो सका तो इसकी शिकायत कलेक्टर व एसपी से की गई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट से जमीन को लेकर स्टे मिला हुआ है. 16 माह बाद भी महारानी का कोई सुराग नहीं मिला.

एसडीएम कोर्ट में खुला मामला : महारानी की बहू कनकबलि और पोते हिमावत सिंह का कहना है कि बीते माह मार्च माह में एसडीएम कोर्ट में बयान के लिए उन लोगों को बुलाया गया, जहां विभा सिंह भी आईं. जब एसडीएम कोर्ट ने पूछा कि महारानी कहां हैं, उन्हें भी लाइये. उनके बयान होने हैं. इस पर विभा सिंह ने बताया कि 16 फ़रवरी 2023 को उनकी मृत्यु हो गई. जब कोर्ट ने मृत्यु प्रमाण पत्र देने को कहा तो नहीं मिला. बहू कनकबली और पोते हिमावत सिंह का कहना है कि महारानी की मृत्यु नहीं, हत्या हुई है. क्योंकि हमें पता ही नहीं चला, उन्हें कहां और कब अंतिम विदाई दी गई. ना ही उनका डेथ सर्टिफिकेट है. इससे साफ है कि उनकी हत्या की गई है. महारानी के पोते हिमावत सिंह ने बताया कि महारानी के पास कुल 250बीघा जमीन है. 100 बीघा जमीन उनकी बेटी (बुआ) विभा सिंह के नाम महारानी ने की है. अब महारानी के नाम करीब 150 बीघा जमीन और है. इसमें और 100 बीघा जमीन बुआ व अन्य भूमाफिया हथियाना चाहते हैं.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कौन है ये राजघराना : दरअसल, जिले के देवास रोड स्थित नरवर में 35पीढ़ियों से झाला राजघराना रहता है. यहां के महाराज महेंद्र सिंह का निधन 1990 में हो गया था. उनके जाते ही प्रॉपर्टी की हकदार महारानी अनिला कुमारी हुईं, जो बीते डेढ़ साल से लापता हैं. दोनों के 2 बेटे और 1 बेटी है. बड़े बेटे वीरभद्र सिंह की शादी नहीं हुई. छोटे बेटे शैलेन्द्र सिंह की शादी कनकबली से हुई. वहीं बेटी विभा सिंह की शादी बिहार में मंत्री रहे बसंत सिंह से हुई है. कुछ साल पहले दोनो बेटे शैलेंद्र व वीरभद्र सिंह का भी निधन हो गया. बेटी विभा भी पति की मृत्यु होने पर नरवर महल में आकर रहने लगी. महारानी अनिला अपनी बेटी व नाती के साथ रहती थीं. जबकि बहू कनकबली भी महल में ही अपने बेटे के साथ रहती हैं.

परिजनों ने लगाए महारानी की हत्या के आरोप

उज्जैन। जिले के ग्राम नरवर में 35 पीढ़ियों से झाला राजघराने का निवास है. यहां 250बीघा जमीन की मालकिन नरवर राजघराने की महारानी अनिला कुमारी हैं. इसी जमीन पर विवाद गर्म है. विवाद की शुरुआत 8 माह पहले हुई. पिछले साल अक्टूबर में नवरात्रि के दौरान महारानी की इकलौती बहू कनकबलि ने ननद विभा सिंह पर आरोप लगाया था कि 95 वर्षीय महारानी ज्यादा उम्र के कारण ठीक से सुन भी नहीं सकती. महारानी पिछले एक साल से गायब हैं. इसी के साथ ही महारानी की बहू ने ननद पर शक जताया. महारानी की बहू का कहना है कि ननद ने 100 बीघा जमीन अपने नाम करवाने के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पावर ऑफ एटॉर्नी करवा ली.

बहू व पोते ने की प्रेस वार्ता : अब एक बार फिर महारानी की बहू कनकबलि और महारानी के पोते हिमावत सिंह ने प्रेस वार्ता कर ननद पर गंभीर आरोप लगाए. आरोप है कि महारानी की बेटी यानी उनकी ननद ने भूमाफिया साथ मिलकर षड्यंत्रपूर्वक महारानी की हत्या कर दी है. आरोप है कि अक्टूबर 2021 में कुछ लोग ननद विभा सिंह के कहने पर महारानी को लेकर गए थे और फिर लौटे नहीं. कई दिनों तक जब महारानी घर नही आईं और ननद से संपर्क नहीं हो सका तो इसकी शिकायत कलेक्टर व एसपी से की गई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट से जमीन को लेकर स्टे मिला हुआ है. 16 माह बाद भी महारानी का कोई सुराग नहीं मिला.

एसडीएम कोर्ट में खुला मामला : महारानी की बहू कनकबलि और पोते हिमावत सिंह का कहना है कि बीते माह मार्च माह में एसडीएम कोर्ट में बयान के लिए उन लोगों को बुलाया गया, जहां विभा सिंह भी आईं. जब एसडीएम कोर्ट ने पूछा कि महारानी कहां हैं, उन्हें भी लाइये. उनके बयान होने हैं. इस पर विभा सिंह ने बताया कि 16 फ़रवरी 2023 को उनकी मृत्यु हो गई. जब कोर्ट ने मृत्यु प्रमाण पत्र देने को कहा तो नहीं मिला. बहू कनकबली और पोते हिमावत सिंह का कहना है कि महारानी की मृत्यु नहीं, हत्या हुई है. क्योंकि हमें पता ही नहीं चला, उन्हें कहां और कब अंतिम विदाई दी गई. ना ही उनका डेथ सर्टिफिकेट है. इससे साफ है कि उनकी हत्या की गई है. महारानी के पोते हिमावत सिंह ने बताया कि महारानी के पास कुल 250बीघा जमीन है. 100 बीघा जमीन उनकी बेटी (बुआ) विभा सिंह के नाम महारानी ने की है. अब महारानी के नाम करीब 150 बीघा जमीन और है. इसमें और 100 बीघा जमीन बुआ व अन्य भूमाफिया हथियाना चाहते हैं.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कौन है ये राजघराना : दरअसल, जिले के देवास रोड स्थित नरवर में 35पीढ़ियों से झाला राजघराना रहता है. यहां के महाराज महेंद्र सिंह का निधन 1990 में हो गया था. उनके जाते ही प्रॉपर्टी की हकदार महारानी अनिला कुमारी हुईं, जो बीते डेढ़ साल से लापता हैं. दोनों के 2 बेटे और 1 बेटी है. बड़े बेटे वीरभद्र सिंह की शादी नहीं हुई. छोटे बेटे शैलेन्द्र सिंह की शादी कनकबली से हुई. वहीं बेटी विभा सिंह की शादी बिहार में मंत्री रहे बसंत सिंह से हुई है. कुछ साल पहले दोनो बेटे शैलेंद्र व वीरभद्र सिंह का भी निधन हो गया. बेटी विभा भी पति की मृत्यु होने पर नरवर महल में आकर रहने लगी. महारानी अनिला अपनी बेटी व नाती के साथ रहती थीं. जबकि बहू कनकबली भी महल में ही अपने बेटे के साथ रहती हैं.

Last Updated : May 8, 2023, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.