ETV Bharat / bharat

MP: आज विंध्य की धरती पर आएंगे PM मोदी, प्रदेश के 4 लाख परिवार को कराएंगे गृह प्रवेश - Launch of mobile app in Rewa

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 अप्रैल को विंध्य की धरती रीवा पहुंचेंगे. जहां वे विंध्यवासियों को 7853 करोड़ की सौगात देंगे. रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी देश के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को स्वामित्व संपत्ति कार्ड सौंपेंगे, साथ ही मध्यप्रदेश के 4 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास में ग्रह प्रवेश कराएंगे.

pm narendra modi visit rewa
विंध्य की धरती पर आएंगे पीएम मोदी
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 8:52 AM IST

रीवा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को अल्प प्रवास पर रीवा आएंगे. पीएम मोदी 11:30 बजे रीवा के SAF मैदान में अयोजित मुख्य समारोह पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगे. तत्पश्चात पीएम मोदी विभिन्न विभागों की विकास कार्यों के प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री विभिन्न रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा रीवा से इतवारी नागपुर ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में 7853 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन की पांच बड़ी नल जल योजनाओं का शिलान्यास तथा अन्य कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे.

योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीफ के लिए बनाये गए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा. समारोह में समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत वेबसाइट और मोबाइल एप का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी समारोह में दूर-दूर से आए लाखों आमजनों को संबोधित करेंगे. समारोह में ग्रामीण विकास योजनाओं की उपलब्धियों पर केन्द्रित 'धरती कहे पुकार' के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी देश के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को स्वामित्व संपत्ति कार्ड सौंपेंगे, साथ ही मध्यप्रदेश के 4 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास में ग्रह प्रवेश कराएंगे.

जल जीवन मिशन की पांच बड़े समूहों का शिलन्यास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में जल जीवन की पांच बड़ी समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनकी कुल लागत 7853 करोड़ 88 लाख रूपये है. इन नल जल योजनाओं से रीवा, सतना तथा सीधी जिले के 4036 गांव में पेयजल की सुविधा मिलेगी. इन गांव के 9 लाख 47 हजार 721 परिवारों को नल से स्वच्छ जल मिलेगा. इन सभी परियोजनाओं से लगभग 47 लाख 14 हजार व्यक्तियों को उनके घर में नल के माध्यम से स्वच्छ पानी मिलेगा. इन गांव के लिए यह प्रधानमंत्री का अनूंठा उपहार होगा.

राज्यपाल समेत कई केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल: राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस समारोह में प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह उपस्थित होंगे. केन्द्रीय राज्य इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय साध्वी निरंजन ज्योति सहित केन्द्रीय राज्य एवं पंचायती राज मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मध्यप्रदेश के कई मंत्री भी करेंगे शिरकत: समारोह में प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा रीवा जिला के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद खजुराहो विष्णु दत्त शर्मा, सांसद सतना गणेश सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा तथा सांसद सीधी रीती पाठक उपस्थिति रहेगी. समारोह में मध्यप्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, भारत सरकार के सचिव पंचायती राज मंत्रालय एवं भारत सरकार रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. समारोह में जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के हजारों पदाधिकारी एवं आमजन शामिल होंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक आम जन के शामिल होने की संभाना जताई जा रही है.

रीवा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को अल्प प्रवास पर रीवा आएंगे. पीएम मोदी 11:30 बजे रीवा के SAF मैदान में अयोजित मुख्य समारोह पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगे. तत्पश्चात पीएम मोदी विभिन्न विभागों की विकास कार्यों के प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री विभिन्न रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा रीवा से इतवारी नागपुर ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में 7853 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन की पांच बड़ी नल जल योजनाओं का शिलान्यास तथा अन्य कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे.

योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीफ के लिए बनाये गए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा. समारोह में समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत वेबसाइट और मोबाइल एप का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी समारोह में दूर-दूर से आए लाखों आमजनों को संबोधित करेंगे. समारोह में ग्रामीण विकास योजनाओं की उपलब्धियों पर केन्द्रित 'धरती कहे पुकार' के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी देश के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को स्वामित्व संपत्ति कार्ड सौंपेंगे, साथ ही मध्यप्रदेश के 4 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास में ग्रह प्रवेश कराएंगे.

जल जीवन मिशन की पांच बड़े समूहों का शिलन्यास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में जल जीवन की पांच बड़ी समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनकी कुल लागत 7853 करोड़ 88 लाख रूपये है. इन नल जल योजनाओं से रीवा, सतना तथा सीधी जिले के 4036 गांव में पेयजल की सुविधा मिलेगी. इन गांव के 9 लाख 47 हजार 721 परिवारों को नल से स्वच्छ जल मिलेगा. इन सभी परियोजनाओं से लगभग 47 लाख 14 हजार व्यक्तियों को उनके घर में नल के माध्यम से स्वच्छ पानी मिलेगा. इन गांव के लिए यह प्रधानमंत्री का अनूंठा उपहार होगा.

राज्यपाल समेत कई केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल: राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस समारोह में प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह उपस्थित होंगे. केन्द्रीय राज्य इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय साध्वी निरंजन ज्योति सहित केन्द्रीय राज्य एवं पंचायती राज मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मध्यप्रदेश के कई मंत्री भी करेंगे शिरकत: समारोह में प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा रीवा जिला के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद खजुराहो विष्णु दत्त शर्मा, सांसद सतना गणेश सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा तथा सांसद सीधी रीती पाठक उपस्थिति रहेगी. समारोह में मध्यप्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, भारत सरकार के सचिव पंचायती राज मंत्रालय एवं भारत सरकार रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. समारोह में जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के हजारों पदाधिकारी एवं आमजन शामिल होंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक आम जन के शामिल होने की संभाना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.