ETV Bharat / bharat

फर्जी सिफारिश पत्र के सहारे वीआईपी टिकट लेकर श्रद्धालु को बेचा, केस दर्ज

सांसद के फर्जी सिफारिश पत्र पर तिरुमला श्रीवारी वीआईपी यात्रा टिकट हासिल कर बेचने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी ने 11 हजार में चार टिकट बेचे थे.

तिरुमाला श्रीवारी
तिरुमाला श्रीवारी
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 11:00 PM IST

हैदराबाद: सांसद के फर्जी सिफारिश पत्र पर तिरुमला श्रीवारी वीआईपी यात्रा टिकट बेचने वाले बिचौलिये के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. ये टिकट हैदराबाद में किसी को 11 हजार रुपये में बेचे गए थे. तिरुमला सतर्कता अधिकारियों ने तेलंगाना के आदिलाबाद के सांसद के पीए से संपर्क किया तो मामला सामने आया.

तिरुमला दर्शन

पुलिस ने बताया कि हैदराबाद के एक भक्त दिनेश ने चार सदस्यों को वीआईपी दर्शन प्रदान करने के लिए तिरुपति में बिचौलिये राघव से संपर्क किया. तेलंगाना के आदिलाबाद के सांसद सोयम बाबूराव ने जेईओ कार्यालय में सिफारिशी पत्र दिया. उसी दिन, एक और सिफारिशी पत्र मिलाने पर तिरुपति तिरुमला देवस्थानम (टीडीटी) सतर्कता अधिकारियों ने संदेह पर सांसद बाबूराव के पीए से संपर्क किया. वहां से पता चला कि एक ही पत्र जारी किया गया है.

जब मामले में श्रद्धालु से पूछा गया तो उसने बताया कि 11 हजार रुपये देकर उसने ये टिकट बिचौलिये राघव से हासिल किए. अधिकारियों ने भक्तों के माध्यम से तिरुमला के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच चल रही है.

पढ़ें- तिरुपति बालाजी मंदिर में पुराने नोटों का जखीरा, नहीं हो पा रहा उपयोग

हैदराबाद: सांसद के फर्जी सिफारिश पत्र पर तिरुमला श्रीवारी वीआईपी यात्रा टिकट बेचने वाले बिचौलिये के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. ये टिकट हैदराबाद में किसी को 11 हजार रुपये में बेचे गए थे. तिरुमला सतर्कता अधिकारियों ने तेलंगाना के आदिलाबाद के सांसद के पीए से संपर्क किया तो मामला सामने आया.

तिरुमला दर्शन

पुलिस ने बताया कि हैदराबाद के एक भक्त दिनेश ने चार सदस्यों को वीआईपी दर्शन प्रदान करने के लिए तिरुपति में बिचौलिये राघव से संपर्क किया. तेलंगाना के आदिलाबाद के सांसद सोयम बाबूराव ने जेईओ कार्यालय में सिफारिशी पत्र दिया. उसी दिन, एक और सिफारिशी पत्र मिलाने पर तिरुपति तिरुमला देवस्थानम (टीडीटी) सतर्कता अधिकारियों ने संदेह पर सांसद बाबूराव के पीए से संपर्क किया. वहां से पता चला कि एक ही पत्र जारी किया गया है.

जब मामले में श्रद्धालु से पूछा गया तो उसने बताया कि 11 हजार रुपये देकर उसने ये टिकट बिचौलिये राघव से हासिल किए. अधिकारियों ने भक्तों के माध्यम से तिरुमला के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच चल रही है.

पढ़ें- तिरुपति बालाजी मंदिर में पुराने नोटों का जखीरा, नहीं हो पा रहा उपयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.