ETV Bharat / bharat

सांसद रंजीता कोली का भाई गिरफ्तार, एक व्यक्ति का सिर फोड़ने का आरोप - Rajasthan hindi news

भरतपुर सांसद रंजीता कोली के भाई ओमप्रकाश कोली को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. सांसद कोली के भाई पर एक व्यक्ति का सिर फोड़ने का आरोप है.

Ranjeeta Koli brother beaten a man, Ranjeeta koli latest news
सांसद रंजीता कोली का भाई गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 9:58 PM IST

भरतपुर. भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर कई बार हमले हो चुके हैं, जिस कारण वह सुर्खियों में रही हैं. अब अपने भाई को लेकर चर्चा में हैं. सांसद रंजीता कोली के भाई ओम प्रकाश कोली ने रक्षाबंधन की रात को वैर निवासी एक व्यक्ति पर हमला (Ranjeeta Koli brother beaten a man) कर उसे घायल कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की ओर से पर्चा बयान दर्ज कर सांसद के भाई आरोपी ओम प्रकाश को (Ranjeeta Koli brother arrested) गिरफ्तार कर लिया है.

वैर के पुरोहित मोहल्ला निवासी मुकेश उर्फ घररू ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है. 11 अगस्त को रात करीब 10.30 बजे वह बाबा मनोहर दास मंदिर से अपने घर जा रहा था. पीड़ित मुकेश के घर के पास रास्ते में गाड़ियां खड़ी थीं. इस दौरान पुरोहित मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश पुत्र देवीराम कोली से गाड़ियां हटाने के लिए कहा तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा और अन्य तीन-चार आदमी भी वहां पर आ गए. पीड़ित ने दोबारा गाड़ी हटाने के लिए कहा तो सब ने लाठी-डंडे से पीड़ित पर हमला कर दिया.

पढ़ें. Rajasthan : भरतपुर में खनन माफियाओं का आतंक, BJP MP रंजीता कोली की गाड़ी पर किया हमला...

घटना में पीड़ित के सिर और हाथ-पैर में चोट आई है. शोर सुनकर आसपास के लोग बचाने आए. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे भरतपुर रेफर कर दिया गया. आरोपी ओम प्रकाश पुत्र देवीराम कोली भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली का भाई है और 11 अगस्त को सांसद रक्षाबंधन पर मायके आईं थीं. सांसद रंजीता कोली के काफिले में आईं गाड़ियां ही रास्ते में खड़ी थीं. थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि मामले में सांसद रंजीता कोली का भाई आरोपी ओमप्रकाश कोली गिरफ्तार कर लिया गया है.

भरतपुर. भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर कई बार हमले हो चुके हैं, जिस कारण वह सुर्खियों में रही हैं. अब अपने भाई को लेकर चर्चा में हैं. सांसद रंजीता कोली के भाई ओम प्रकाश कोली ने रक्षाबंधन की रात को वैर निवासी एक व्यक्ति पर हमला (Ranjeeta Koli brother beaten a man) कर उसे घायल कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की ओर से पर्चा बयान दर्ज कर सांसद के भाई आरोपी ओम प्रकाश को (Ranjeeta Koli brother arrested) गिरफ्तार कर लिया है.

वैर के पुरोहित मोहल्ला निवासी मुकेश उर्फ घररू ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है. 11 अगस्त को रात करीब 10.30 बजे वह बाबा मनोहर दास मंदिर से अपने घर जा रहा था. पीड़ित मुकेश के घर के पास रास्ते में गाड़ियां खड़ी थीं. इस दौरान पुरोहित मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश पुत्र देवीराम कोली से गाड़ियां हटाने के लिए कहा तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा और अन्य तीन-चार आदमी भी वहां पर आ गए. पीड़ित ने दोबारा गाड़ी हटाने के लिए कहा तो सब ने लाठी-डंडे से पीड़ित पर हमला कर दिया.

पढ़ें. Rajasthan : भरतपुर में खनन माफियाओं का आतंक, BJP MP रंजीता कोली की गाड़ी पर किया हमला...

घटना में पीड़ित के सिर और हाथ-पैर में चोट आई है. शोर सुनकर आसपास के लोग बचाने आए. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे भरतपुर रेफर कर दिया गया. आरोपी ओम प्रकाश पुत्र देवीराम कोली भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली का भाई है और 11 अगस्त को सांसद रक्षाबंधन पर मायके आईं थीं. सांसद रंजीता कोली के काफिले में आईं गाड़ियां ही रास्ते में खड़ी थीं. थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि मामले में सांसद रंजीता कोली का भाई आरोपी ओमप्रकाश कोली गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.