ETV Bharat / bharat

सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत मामले ने पकड़ा तूल, बेटा बोला- हुई है हत्या - Lok Sabha Speaker Om Birla

करीब चार महीने बाद मंडी लोकसभा सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा की दिल्ली में संदिग्ध मौत को लेकर परिवार ने हत्या की आशंका जताई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. वहीं, रामस्वरूप शर्मा के बेटे आनंद जल्द लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी इसको लेकर मुलाकात करने वाले है. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने माना है कि कोरोना के चलते जांच प्रभावित हुई.

ramswaroop-sharma
ramswaroop-sharma
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 6:51 PM IST

मंडी : सांसद रामस्वरूप शर्मा (MP Ramswaroop Sharma) की मौत के करीब चार महीने बाद परिवार ने हत्या की आशंका जताई और इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलने के लिए समय मांगा है. उनके बेटे आनंद स्वरूप (Anand Swaroop) ने बताया वह जल्द लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) से भी मिलेंगे. वहीं, इसके पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) से मुलाकात कर चुके हैं.

पिता की मौत की जांच कहां तक पहुंची इसकी जानकारी लेने आनंद दिल्ली नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन गए. आनंद के मुताबिक जांच अधिकारी ने उन्हें कोरोना के कारण जांच प्रभावित होने की बात कही. वहीं, पोस्ट मार्टम (post mortem) की रिपोर्ट में मौत के कारण हैंगिग (hanging) लिखा गया. आगामी कार्रवाई शीघ्र पूरा करने का आश्वसन दिया गया.

आनंद ने बताया उनके पिता सामान्य थे और किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी. उन्होंने बताया जिस दिन उनके पिता की मौत हुई उससे एक रात पहले भी पूरी तरह से सामान्य थे. ऐसी परिस्थितियों में वह इतना खौफनाक कदम नहीं उठा सकते थे. आनंद का कहना है कि मामले की जांच को लेकर गए दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर चुके हैं. इस बारे में भी लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलने वाले हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का समय मांगा गया है. बता दें कि 17 मार्च को मंडी लोकसभा सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव फंदे से लटका हुआ दिल्ली (Delhi) में उनके निवास में मिला था.

ये भी पढ़ें: मशहूर यूट्यूबर कार्ल रॉक की भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध, ये हैं कारण

मंडी : सांसद रामस्वरूप शर्मा (MP Ramswaroop Sharma) की मौत के करीब चार महीने बाद परिवार ने हत्या की आशंका जताई और इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलने के लिए समय मांगा है. उनके बेटे आनंद स्वरूप (Anand Swaroop) ने बताया वह जल्द लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) से भी मिलेंगे. वहीं, इसके पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) से मुलाकात कर चुके हैं.

पिता की मौत की जांच कहां तक पहुंची इसकी जानकारी लेने आनंद दिल्ली नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन गए. आनंद के मुताबिक जांच अधिकारी ने उन्हें कोरोना के कारण जांच प्रभावित होने की बात कही. वहीं, पोस्ट मार्टम (post mortem) की रिपोर्ट में मौत के कारण हैंगिग (hanging) लिखा गया. आगामी कार्रवाई शीघ्र पूरा करने का आश्वसन दिया गया.

आनंद ने बताया उनके पिता सामान्य थे और किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी. उन्होंने बताया जिस दिन उनके पिता की मौत हुई उससे एक रात पहले भी पूरी तरह से सामान्य थे. ऐसी परिस्थितियों में वह इतना खौफनाक कदम नहीं उठा सकते थे. आनंद का कहना है कि मामले की जांच को लेकर गए दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर चुके हैं. इस बारे में भी लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलने वाले हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का समय मांगा गया है. बता दें कि 17 मार्च को मंडी लोकसभा सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव फंदे से लटका हुआ दिल्ली (Delhi) में उनके निवास में मिला था.

ये भी पढ़ें: मशहूर यूट्यूबर कार्ल रॉक की भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध, ये हैं कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.