ETV Bharat / bharat

PFI की कार्रवाई को प्रज्ञा ठाकुर ने ठहराया जायज, जानिए क्यों औवेसी पर बरसीं साध्वी - भोपाल में सांसद प्रज्ञा ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भोपाल में गुरुवार को सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां वे कई मुद्दों पर बेबाकी से बोलीं. इस दौरान जहां उन्होंने पीएफआई पर हो रही कार्रवाई का समर्थन किया तो वहीं असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर हमला बोला है. साथ ही सांसद ने धर्मांतरण का भी विरोध किया है. (sadhvi pragya statement on asaduddin owaisi) (sadhvi pragya supports action on pfi) (mp political news ) (press conference of sadhvi pragya in bhopal)

Pragya Thakur
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:38 PM IST

भोपाल। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. सांसद ने कहा कि ओवैसी सांसद रहते हुए भी संसदीय मर्यादाओं का निर्माण नहीं करते और मुस्लिमों की जब बात आती है तो कुछ भी बोल देते हैं. वहीं पीएफआई को लेकर हो रही कार्रवाई को भी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सही बताया है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद करना हिंदुओं की आबादी कम करने का षड्यंत्र है. वहीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उमा भारती के शराब विरोधी आंदोलन का भी समर्थन किया है. (sadhvi pragya statement on asaduddin owaisi) (sadhvi pragya supports action on pfi) (mp political news )

पीएफआई पर कार्रवाई को किया समर्थन

पीएफआई पर कार्रवाई को किया समर्थन: पीएफआई को पांच साल के लिए बैन करने के बाद भी संगठन के कुछ लोगों द्वारा बैठक करने के सवाल पर सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि उनकी बैठक का एक वीडियो राजस्थान के अजमेर से भी सामने आया है. जहां वे चुपचाप तरीके से बैठक कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दृढ़ हैं कि इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों को देश में चलने नहीं देंगे. लिहाजा उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

ओवैसी पर साध्वी का बयान

ओवैसी पर साध्वी का बयान: वहीं असदुद्दीन ओवैसी द्वारा उर्दू को जुडिशल सिस्टम में लाने की मांग पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि नई शिक्षा नीति अभी उन्होंने पढ़ी नहीं है. इसलिए वह अपना अलाप करते रहते हैं. वह व्यक्ति एक सांसद है, मैं अगर कुछ कहूं तो उनको आरोप लगता है. जब भी उनको मौका मिलता है तो वे उर्दू, मुस्लिम इन्हीं सब की बात करते हैं. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जो व्यक्ति सांसद होने का निर्वहन नहीं करता है, उस व्यक्ति के बारे में कुछ भी कहना बेकार है.
Congress व गांधी परिवार पर बरसी सांसद प्रज्ञा ठाकुर, कहा - BJP की नीतियों से घबराकर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराना पड़ा

मुस्लिमों में संतान पैदा करने पर कोई प्रतिबंध नहीं: इस दौरान सांसद ठाकुर ने कहा कि हिंदुओं की लड़कियों को लव जिहाद में फंसा कर मतांतरण कराकर उन्हें मुस्लिम बना लेना, क्रिस्चियन भी भरपूर मतांतरण कराते हैं. हिंदू कम हो रहा है. मुस्लिम धर्म में कोई प्रतिबंध नहीं है. कोई नियम कानून नहीं है, कितनी भी संताने पैदा करो. जनसंख्या विस्फोट इसका बहुत बड़ा कारण है. हिंदू खुद संतान कम पैदा करता है. जिससे हिंदुओं की संख्या बहुत तीव्रता से घट रही है.

शराबबंदी के समर्थन में प्रज्ञा

Gopal Bhargava On Congress: मंत्री गोपाल भार्गव का मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना, कहा कठपुतली अध्यक्ष

दिग्विजय पर भी बोली साध्वी: कांग्रेस द्वारा लगाई गई याचिका पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव में 3 लाख 64 हजार 822 मतों से जीती हूं. कांग्रेस को यह हजम नहीं हो रहा था. साध्वी ठाकुर ने बिना दिग्विजय सिंह का नाम लिए कहा कि मेरे सामने जो प्रत्याशी खड़े थे, वो पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे. कांग्रेस ने 8 जुलाई 2019 में मेरे चुनाव को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि मैंने धर्म के नाम पर चुनाव जीता. हालांकि यह मामला कोर्ट में पेंडिंग चल रहा है. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, राम माधव, देवेंद्र फडणवीस इन्होंने साध्वी प्रज्ञा सिंह के चुनाव को उचित माना. अगले लोकसभा चुनाव 2024 में खुद के प्रत्याशी होने पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेगी कि चुनाव में वह किस को उतारना चाहते हैं. संगठन जैसा कहेगा वैसा करूंगी. (sadhvi pragya statement on asaduddin owaisi) (sadhvi pragya supports action on pfi) (mp political news ) (press conference of sadhvi pragya in bhopal)

भोपाल। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. सांसद ने कहा कि ओवैसी सांसद रहते हुए भी संसदीय मर्यादाओं का निर्माण नहीं करते और मुस्लिमों की जब बात आती है तो कुछ भी बोल देते हैं. वहीं पीएफआई को लेकर हो रही कार्रवाई को भी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सही बताया है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद करना हिंदुओं की आबादी कम करने का षड्यंत्र है. वहीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उमा भारती के शराब विरोधी आंदोलन का भी समर्थन किया है. (sadhvi pragya statement on asaduddin owaisi) (sadhvi pragya supports action on pfi) (mp political news )

पीएफआई पर कार्रवाई को किया समर्थन

पीएफआई पर कार्रवाई को किया समर्थन: पीएफआई को पांच साल के लिए बैन करने के बाद भी संगठन के कुछ लोगों द्वारा बैठक करने के सवाल पर सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि उनकी बैठक का एक वीडियो राजस्थान के अजमेर से भी सामने आया है. जहां वे चुपचाप तरीके से बैठक कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दृढ़ हैं कि इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों को देश में चलने नहीं देंगे. लिहाजा उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

ओवैसी पर साध्वी का बयान

ओवैसी पर साध्वी का बयान: वहीं असदुद्दीन ओवैसी द्वारा उर्दू को जुडिशल सिस्टम में लाने की मांग पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि नई शिक्षा नीति अभी उन्होंने पढ़ी नहीं है. इसलिए वह अपना अलाप करते रहते हैं. वह व्यक्ति एक सांसद है, मैं अगर कुछ कहूं तो उनको आरोप लगता है. जब भी उनको मौका मिलता है तो वे उर्दू, मुस्लिम इन्हीं सब की बात करते हैं. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जो व्यक्ति सांसद होने का निर्वहन नहीं करता है, उस व्यक्ति के बारे में कुछ भी कहना बेकार है.
Congress व गांधी परिवार पर बरसी सांसद प्रज्ञा ठाकुर, कहा - BJP की नीतियों से घबराकर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराना पड़ा

मुस्लिमों में संतान पैदा करने पर कोई प्रतिबंध नहीं: इस दौरान सांसद ठाकुर ने कहा कि हिंदुओं की लड़कियों को लव जिहाद में फंसा कर मतांतरण कराकर उन्हें मुस्लिम बना लेना, क्रिस्चियन भी भरपूर मतांतरण कराते हैं. हिंदू कम हो रहा है. मुस्लिम धर्म में कोई प्रतिबंध नहीं है. कोई नियम कानून नहीं है, कितनी भी संताने पैदा करो. जनसंख्या विस्फोट इसका बहुत बड़ा कारण है. हिंदू खुद संतान कम पैदा करता है. जिससे हिंदुओं की संख्या बहुत तीव्रता से घट रही है.

शराबबंदी के समर्थन में प्रज्ञा

Gopal Bhargava On Congress: मंत्री गोपाल भार्गव का मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना, कहा कठपुतली अध्यक्ष

दिग्विजय पर भी बोली साध्वी: कांग्रेस द्वारा लगाई गई याचिका पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव में 3 लाख 64 हजार 822 मतों से जीती हूं. कांग्रेस को यह हजम नहीं हो रहा था. साध्वी ठाकुर ने बिना दिग्विजय सिंह का नाम लिए कहा कि मेरे सामने जो प्रत्याशी खड़े थे, वो पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे. कांग्रेस ने 8 जुलाई 2019 में मेरे चुनाव को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि मैंने धर्म के नाम पर चुनाव जीता. हालांकि यह मामला कोर्ट में पेंडिंग चल रहा है. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, राम माधव, देवेंद्र फडणवीस इन्होंने साध्वी प्रज्ञा सिंह के चुनाव को उचित माना. अगले लोकसभा चुनाव 2024 में खुद के प्रत्याशी होने पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेगी कि चुनाव में वह किस को उतारना चाहते हैं. संगठन जैसा कहेगा वैसा करूंगी. (sadhvi pragya statement on asaduddin owaisi) (sadhvi pragya supports action on pfi) (mp political news ) (press conference of sadhvi pragya in bhopal)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.