सागर। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2022) का रंग अब चढ़ने लगा है और इस रंग में भाजपा का वंशवाद भी दिखने लगा है. वहीं, चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान सत्ताधारी दल भाजपा के नेताओं पर गंभीर आरोप भी लग रहे हैं. ताजा आरोप वंशवाद का उधारण रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे बीजेपी विधायक राहुल लोधी (BJP MLA Rahul Lodhi) पर लगा है. राहुल लोधी ने टीकमगढ़ जिला पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी का नामांकन दाखिल कराया है. लेकिन, पत्नी के निर्विरोध निर्वाचन के लिए वह एक दलित महिला पर अपना नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं. खरगापुर विधायक राहुल लोधी पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने लोगों के साथ महिला का घर घेर लिया है और जबरन उसको ले जाकर नामांकन वापस कराना चाहते हैं.
क्या है मामला ? : टीकमगढ़ जिला पंचायत के लिए होने जा रहे चुनाव में टीकमगढ़ जिला पंचायत के वार्ड 8 से पंखुआ अहिरवार की पत्नी जमुनी बाई अहिरवार ने नामांकन दाखिल किया है. इसी वार्ड से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी की पत्नी उमिता सिंह ने भी फार्म भरा है. राहुल लोधी चाह रहे हैं कि जमुनी बाई अहिरवार फार्म वापस लें, ताकि उनकी पत्नी निर्विरोध निर्वाचित हो जाएं.
दलित महिला के पति का आरोप: जमुनी बाई अहिरवार के पति पंखुआ अहिरवार का कहना है कि उनके घर को पुलिस और 10-15 गाड़ियां कल से घेरे हुए हैं. वह जिला पंचायत सदस्य का नामांकन किसी भी कीमत पर वापस कराना चाहते हैं. उन लोगों का कहना है कि कितना भी पैसा ले लो, लेकिन नामांकन वापस ले लो. इस मामले में पुलिस से शिकायत की तो बल्देवगढ़ थाने की पुलिस दबाव बना रही है और फार्म लेने की बात कह रही है. हमने फैसला कर लिया है कि हम चुनाव लड़कर रहेंगे और अगर हम पर दबाव बना गया तो फांसी लगाकर जान दे देंगे.
कांग्रेस बोली-दबाव में नहीं होंगे निष्पक्ष चुनाव: यह मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. इसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग दबाव डालकर काम कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में निष्पक्ष चुनाव नहीं होंगे. पुलिस भी राजनीति करेगी, तो लोकतंत्र जिंदा नहीं बचेगा. इस मामले में मैंने टीकमगढ़ एसपी से बात की है और कहा है कि अगर पुलिस ऐसा करेगी, तो प्रजातंत्र जिंदा नहीं रहेगा. जिनके पास सुरक्षा की जिम्मेदारी है वह खुद अपहरण करा रहे हैं और भाजपा के आदमी बन कर काम कर रहे हैं, जो प्रजातंत्र के लिए घातक है.
उमा भारती के भतीजे बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी ने जिला पंचायत सदस्य के एक प्रत्याशी का घर घेर रखा है. राहुल सिंह लोधी प्रत्याशी जमुनी बाई पर नाम वापस लेने का दवाब बना रहे हैं. उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर प्रत्याशी के अपहरण की कोशिश की है जो प्रजातंत्र की हत्या है.
डॉ. गोविंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष
(MP Panchayat Election 2022) Allegations against Uma Bharti nephew) (Congress targets bjp) (Umita singh zila panchayat member nomination)