ETV Bharat / bharat

MP Panchayat Election 2022: पहले चरण में 67% मतदान, महिलाओं ने जमकर की लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी, नीमच में सबसे ज्यादा मतदान - सतना में मतदान केंद्र पर हादसा एक मतदाता की मौत

मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया. पहले चरण में 52 जिलों की 115 जनपद पंचायतों और 8 हजार 702 ग्राम पंचायतों में वोट डाले गए. ग्रामीण इलाको में सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे. पहली बार वोट डाले रहे युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. वहीं उज्जैन के बड़नगर तहसील के गांव गावड़ी में 116 साल की बुजुर्ग महिला प्रताप बाई ने गांव की सरकार चुनने के लिए वोट डाला. शहडोल में 102 और जबलपुर जिले में 100 साल की वृद्ध महिलाएं वोट डालने पहुंचीं. (MP Panchayat Election 1st Phase) (102 year old woman vote in Shahdol) (116 year old woman vote in ujjain) (105 year old woman vote in Satna) (Satna one voter died due to wall collapse)

MP Panchayat Election 1st Phase
फर्स्ट टाइम वोटर्स में दिखा भारी उत्साह
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 10:55 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में आज सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान का समय तय किया गया था. पहले चरण के मतदान में 1 करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रदेश में सात साल के बाद हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया.युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक अपने गांव की सरकार चुनने के लिए वोटिंग में बढ़-चढ़कर शामिल हुए. उज्जैन की बड़नगर तहसील के गांव गावड़ी में 116 साल की बुजुर्ग महिला प्रताप बाई ने मतदान कर सबको चौंका दिया. वहीं शहडोल में 102 साल की आदिवासी महिला और जबलपुर में 100 की महिला ने वोट डाला. जानिये अपके क्षेत्र का हाल...

फर्स्ट टाइम वोटर्स में दिखा भारी उत्साह

महिलाओं ने की जमकर वोटिंग: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. गांव की सरकार चुनने के लिए हुए मतदान में महिलाओं ने जमकर भागीदारी की. महिलाओं का वोट प्रतिशत 69 जबकि पुरुषों के 65 प्रतिशत रहा. प्रदेश में नीमच में सबसे ज्यादा 84.40 % मतदान हुआ वहीं शाजापुर और श्योपुर दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. राजधानी भोपाल में 66.10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

फर्स्ट टाइम वोटर्स में दिखा भारी उत्साह

सतना में 105 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट : तना जिले में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. जिले के तीन विकासखंड 259 ग्राम पंचायतों में सुबह से मतदान को लेकर मतदाताओं में बेहद उत्साह देखने को मिला. जहां उचेहरा जनपद पंचायत के करही कला ग्राम निवासी द्विजिया चौधरी नामक 105 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान केंद्र पहुँचकर मतदान किया. जिले के एमपी- यूपी बॉर्डर मझगवां ब्लॉक के अंतर्गत डकैत प्रभावित क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों में काफी लंबे समय बाद लोग निडर और निर्भीक होकर मतदान करने पहुंचे.

फर्स्ट टाइम वोटर्स में दिखा भारी उत्साह

सतना में मतदान केंद्र पर हादसा, एक मतदाता की मौत : सतना के मतदान केंद्र किटहा में दीवार गिरने से एक वोटर की मौत हो गई.घटना मझगवां जनपद के मतदान केंद्र किटहा की है, जहां दीवार गिरने से एक मतदाता घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई . मृतक का नाम राजा कुशवाहा है. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार सहित पूरे इलाके में मातम छा गया. घटना की जानकारी मिलते ही जैतवारा थाना टीआई सुरभि शर्मा भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. हादसा मतदान के केंद्र के भीतर बने एक प्याऊ की दीवार गिर जाने के वजह से हुआ.

फर्स्ट टाइम वोटर्स में दिखा भारी उत्साह

सतना जिले में रिवॉल्वर लेकर बूथ में पहुंचे आरआई : सतना जिले में आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन देखा गया. बड़ी बात यह है कि यह उल्लंघन कोई और नहीं बल्कि निर्वाचन के अधिकारी और कर्मचारी करते दिखे. सोहावल ब्लॉक के आरआई मतदान कक्ष में रिवाल्वर लेकर पहुंच गए. इसकी तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गईं. प्रदेश में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत के पहल चरण का मतदान जारी है. इसके साथ मध्यप्रदेश के सतना जिले में 259 ग्राम पंचायतों के 868 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है. इस बीच सतना के सोहावल ब्लॉक के शेरगंज स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 192 में हंगामें की खबर लगते ही भारी पुलिस बल पहुंच गया. इस दौरान तहसीलदार बीके मिश्रा भी मौके पर जांच करने पहुंचे. आरआई के साथ तहसीलदार भी थे : तहसीलदार के साथ सोहावल ब्लॉक के आरआई राजेश तिवारी भी मौजूद थे. राजेश तिवारी ने अपने जींस के पॉकेट पर रिवाल्वर खोंस रखी थी. मौके पर खड़े पुलिसकर्मी ने यह देखकर तत्काल राजेश तिवारी को मतदान कक्ष से बाहर निकल जाने के लिए भी कहा, लेकिन तहसीलदार बीके मिश्रा ने उस सुरक्षाकर्मी को इशारों में रोक दिया.

MP Panchayat Election 1st Phase
फर्स्ट टाइम वोटर्स में दिखा भारी उत्साह

शहडोल में 99 साल की बुधिया बैगा ने किया मतदान : शहडोल जिले में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया. 3 बजे के बाद बी मतदाताओं में कमी नहीं आई है. कैंपस के अंदर काफी संख्या में मतदाता मतदान के लिए इंतजार करते रहे. जनपद पंचायत सोहागपुर के कई गांव में मतदान में बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया. आलम यह है कि एक से एक बुजुर्ग आदिवासी अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचे. यहां 99 साल की बुधिया बैगा ने मतदान किया. 99 साल की बुधिया बैगा खुद से चलकर मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया. बुधिया बैगा शहडोल जिले के केलमनिया गांव की रहने वाली हैं. इनका कहना है कि वोट देना हमारा अधिकार है, उसे हम कैसे छोड़ सकते हैं. ग्राम पंचायत ऐन्ताझर में 102 साल की आदिवासी महिला रईमुन सिंह भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची. बुजुर्ग महिला का वोट डलवाने के लिए उनके नाती उदित सिंह उन्हें लेकर आए. उदित सिंह ने बताया कि "दादी पिछले दो-तीन दिन से ही मतदान के बारे में पूछ रही थीं और काफी जिद भी कर रही थी. इसीलिए सब काम छोड़ कर वो उन्हें वोट डलवाने के लिए लेकर आए."

जबलपुर में 100 की महिला ने वोट डाला : जबलपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होते ही ग्रामीणों के साथ नेताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कांग्रेस के बरगी विधायक संजय यादव भी पत्नी एवं बेटे के साथ मतदान करने पहुँचे. लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और मतदान किया. मतदाताओं ने कहा कि विगत 7 साल बाद मतदान करने का मौका मिला है. इसके चलते अपने मतदान का सही उपयोग करें साथ ही मतदाताओं ने लोगों से अपील की है कि अपना वोट उचित प्रत्याशी को वोट करें. जबलपुर में 100 की महिला ने वोट डाला.

भिंड- मुरैना में हिंसा की घटनाएं : भिंड जिले की लहार और रौन जनपद की 100 पंचायतों में वोट डाले गए. पंचायत चुनाव के लिए सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई. इस दौरान भिंड़-मुरैना में कुछ मतदान केंद्रों से हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं. मिहोना के असनेट में पोलिंग बूथ पर उपद्रवियों के पथराव में एसआई अमित सिकरवार घायल हुए हैं.लहार के लपवाह गांव में भी पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई. यहां पोलिंग बूथ क्रमांक 29/30 के बाहर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट हुई. इसके बाद उपद्रवियों ने अवैध हथियारों से मतदान केंद्र के बाहर हवाई फायरिंग की. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस, लेकिन तबतक उपद्रवी फरार हो गए थे. हालांकि बंदूक लिए एक बदमाश और हवाई फायरिंग की घटना मीडिया के कैमरे में कैद हो गई है. मुरैना में भी चिन्नौनी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो में सवार युवक को लाइसेंसी हथियारों के साथ पकड़ा गया है. खास बात है कि चुनाव से पहले सभी लाइसेंसी हथियार जमा कर दिए गए है. इसके बावजूद युवक हथियार लेकर सड़क पर घूमता दिखा, जिसपर पुलिस ने युवक को पकड़ा और युवक के कब्जे से एक 315 बोर की बंदूक, एक 32 बोर की रिवाल्वर और 10 जिंदा राउंड बरामद किए हैं.

मुरैना में फर्जी मतदान करने एक दर्जन लोग पकड़े : मुरैना जिले की अम्बाह पुलिस ने पंचायत चुनाव के दौरान बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने फर्जी मतदान करने बुलाए गए करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया. ये लोग राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि ये सभी लोग अम्बाह ब्लॉक की जलौनी पंचायत में फर्जी तरीके मतदान करने आ रहे थे. अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. पुलिस मतदान केंद्रों से लेकर गली-मोहल्लों में घूमने वाले हर सख्स पर पैनी नजर रखे थी. इसी दौरान अम्बाह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जलौनी पंचायत में फर्जी मतदान करने जा रहे राजस्थान के एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा है.

MP local elections Update: 21 की उम्र में बन सकेंगे नगर पालिका और परिषद अध्यक्ष, अध्यादेश लाने की तैयारी में सरकार

श्योपुर में दो बूथ केंद्रों पर निकला सर्प : श्योपुर जिले की श्योपुर जनपद में शनिवार को प्रथम चरण का मतदान हुआ. इससे पहले ही दो जगह सर्प निकलने से हड़कंप मच गया. तुलशेप ग्राम कोटवार राजेन्द्र सिंह रघुवंशी की ड्यूटी रनोद गांव में लगी थी. इसी दौरान सुबह कोटवार को बूथ परिसर में सर्प ने काट लिया. वहीं बर्धा बुजुर्ग के नॉडल अधिकारी छोटे लाल नहाने जा रहे थे. इसी दौरान पैर में सर्प लिपट गया. दोनों को अस्पातल में भर्ती कराया गया. कोटवार को राजस्थान के कोटा के लिए रेफर किया गया.

भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में आज सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान का समय तय किया गया था. पहले चरण के मतदान में 1 करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रदेश में सात साल के बाद हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया.युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक अपने गांव की सरकार चुनने के लिए वोटिंग में बढ़-चढ़कर शामिल हुए. उज्जैन की बड़नगर तहसील के गांव गावड़ी में 116 साल की बुजुर्ग महिला प्रताप बाई ने मतदान कर सबको चौंका दिया. वहीं शहडोल में 102 साल की आदिवासी महिला और जबलपुर में 100 की महिला ने वोट डाला. जानिये अपके क्षेत्र का हाल...

फर्स्ट टाइम वोटर्स में दिखा भारी उत्साह

महिलाओं ने की जमकर वोटिंग: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. गांव की सरकार चुनने के लिए हुए मतदान में महिलाओं ने जमकर भागीदारी की. महिलाओं का वोट प्रतिशत 69 जबकि पुरुषों के 65 प्रतिशत रहा. प्रदेश में नीमच में सबसे ज्यादा 84.40 % मतदान हुआ वहीं शाजापुर और श्योपुर दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. राजधानी भोपाल में 66.10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

फर्स्ट टाइम वोटर्स में दिखा भारी उत्साह

सतना में 105 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट : तना जिले में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. जिले के तीन विकासखंड 259 ग्राम पंचायतों में सुबह से मतदान को लेकर मतदाताओं में बेहद उत्साह देखने को मिला. जहां उचेहरा जनपद पंचायत के करही कला ग्राम निवासी द्विजिया चौधरी नामक 105 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान केंद्र पहुँचकर मतदान किया. जिले के एमपी- यूपी बॉर्डर मझगवां ब्लॉक के अंतर्गत डकैत प्रभावित क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों में काफी लंबे समय बाद लोग निडर और निर्भीक होकर मतदान करने पहुंचे.

फर्स्ट टाइम वोटर्स में दिखा भारी उत्साह

सतना में मतदान केंद्र पर हादसा, एक मतदाता की मौत : सतना के मतदान केंद्र किटहा में दीवार गिरने से एक वोटर की मौत हो गई.घटना मझगवां जनपद के मतदान केंद्र किटहा की है, जहां दीवार गिरने से एक मतदाता घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई . मृतक का नाम राजा कुशवाहा है. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार सहित पूरे इलाके में मातम छा गया. घटना की जानकारी मिलते ही जैतवारा थाना टीआई सुरभि शर्मा भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. हादसा मतदान के केंद्र के भीतर बने एक प्याऊ की दीवार गिर जाने के वजह से हुआ.

फर्स्ट टाइम वोटर्स में दिखा भारी उत्साह

सतना जिले में रिवॉल्वर लेकर बूथ में पहुंचे आरआई : सतना जिले में आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन देखा गया. बड़ी बात यह है कि यह उल्लंघन कोई और नहीं बल्कि निर्वाचन के अधिकारी और कर्मचारी करते दिखे. सोहावल ब्लॉक के आरआई मतदान कक्ष में रिवाल्वर लेकर पहुंच गए. इसकी तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गईं. प्रदेश में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत के पहल चरण का मतदान जारी है. इसके साथ मध्यप्रदेश के सतना जिले में 259 ग्राम पंचायतों के 868 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है. इस बीच सतना के सोहावल ब्लॉक के शेरगंज स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 192 में हंगामें की खबर लगते ही भारी पुलिस बल पहुंच गया. इस दौरान तहसीलदार बीके मिश्रा भी मौके पर जांच करने पहुंचे. आरआई के साथ तहसीलदार भी थे : तहसीलदार के साथ सोहावल ब्लॉक के आरआई राजेश तिवारी भी मौजूद थे. राजेश तिवारी ने अपने जींस के पॉकेट पर रिवाल्वर खोंस रखी थी. मौके पर खड़े पुलिसकर्मी ने यह देखकर तत्काल राजेश तिवारी को मतदान कक्ष से बाहर निकल जाने के लिए भी कहा, लेकिन तहसीलदार बीके मिश्रा ने उस सुरक्षाकर्मी को इशारों में रोक दिया.

MP Panchayat Election 1st Phase
फर्स्ट टाइम वोटर्स में दिखा भारी उत्साह

शहडोल में 99 साल की बुधिया बैगा ने किया मतदान : शहडोल जिले में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया. 3 बजे के बाद बी मतदाताओं में कमी नहीं आई है. कैंपस के अंदर काफी संख्या में मतदाता मतदान के लिए इंतजार करते रहे. जनपद पंचायत सोहागपुर के कई गांव में मतदान में बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया. आलम यह है कि एक से एक बुजुर्ग आदिवासी अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचे. यहां 99 साल की बुधिया बैगा ने मतदान किया. 99 साल की बुधिया बैगा खुद से चलकर मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया. बुधिया बैगा शहडोल जिले के केलमनिया गांव की रहने वाली हैं. इनका कहना है कि वोट देना हमारा अधिकार है, उसे हम कैसे छोड़ सकते हैं. ग्राम पंचायत ऐन्ताझर में 102 साल की आदिवासी महिला रईमुन सिंह भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची. बुजुर्ग महिला का वोट डलवाने के लिए उनके नाती उदित सिंह उन्हें लेकर आए. उदित सिंह ने बताया कि "दादी पिछले दो-तीन दिन से ही मतदान के बारे में पूछ रही थीं और काफी जिद भी कर रही थी. इसीलिए सब काम छोड़ कर वो उन्हें वोट डलवाने के लिए लेकर आए."

जबलपुर में 100 की महिला ने वोट डाला : जबलपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होते ही ग्रामीणों के साथ नेताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कांग्रेस के बरगी विधायक संजय यादव भी पत्नी एवं बेटे के साथ मतदान करने पहुँचे. लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और मतदान किया. मतदाताओं ने कहा कि विगत 7 साल बाद मतदान करने का मौका मिला है. इसके चलते अपने मतदान का सही उपयोग करें साथ ही मतदाताओं ने लोगों से अपील की है कि अपना वोट उचित प्रत्याशी को वोट करें. जबलपुर में 100 की महिला ने वोट डाला.

भिंड- मुरैना में हिंसा की घटनाएं : भिंड जिले की लहार और रौन जनपद की 100 पंचायतों में वोट डाले गए. पंचायत चुनाव के लिए सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई. इस दौरान भिंड़-मुरैना में कुछ मतदान केंद्रों से हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं. मिहोना के असनेट में पोलिंग बूथ पर उपद्रवियों के पथराव में एसआई अमित सिकरवार घायल हुए हैं.लहार के लपवाह गांव में भी पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई. यहां पोलिंग बूथ क्रमांक 29/30 के बाहर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट हुई. इसके बाद उपद्रवियों ने अवैध हथियारों से मतदान केंद्र के बाहर हवाई फायरिंग की. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस, लेकिन तबतक उपद्रवी फरार हो गए थे. हालांकि बंदूक लिए एक बदमाश और हवाई फायरिंग की घटना मीडिया के कैमरे में कैद हो गई है. मुरैना में भी चिन्नौनी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो में सवार युवक को लाइसेंसी हथियारों के साथ पकड़ा गया है. खास बात है कि चुनाव से पहले सभी लाइसेंसी हथियार जमा कर दिए गए है. इसके बावजूद युवक हथियार लेकर सड़क पर घूमता दिखा, जिसपर पुलिस ने युवक को पकड़ा और युवक के कब्जे से एक 315 बोर की बंदूक, एक 32 बोर की रिवाल्वर और 10 जिंदा राउंड बरामद किए हैं.

मुरैना में फर्जी मतदान करने एक दर्जन लोग पकड़े : मुरैना जिले की अम्बाह पुलिस ने पंचायत चुनाव के दौरान बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने फर्जी मतदान करने बुलाए गए करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया. ये लोग राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि ये सभी लोग अम्बाह ब्लॉक की जलौनी पंचायत में फर्जी तरीके मतदान करने आ रहे थे. अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. पुलिस मतदान केंद्रों से लेकर गली-मोहल्लों में घूमने वाले हर सख्स पर पैनी नजर रखे थी. इसी दौरान अम्बाह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जलौनी पंचायत में फर्जी मतदान करने जा रहे राजस्थान के एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा है.

MP local elections Update: 21 की उम्र में बन सकेंगे नगर पालिका और परिषद अध्यक्ष, अध्यादेश लाने की तैयारी में सरकार

श्योपुर में दो बूथ केंद्रों पर निकला सर्प : श्योपुर जिले की श्योपुर जनपद में शनिवार को प्रथम चरण का मतदान हुआ. इससे पहले ही दो जगह सर्प निकलने से हड़कंप मच गया. तुलशेप ग्राम कोटवार राजेन्द्र सिंह रघुवंशी की ड्यूटी रनोद गांव में लगी थी. इसी दौरान सुबह कोटवार को बूथ परिसर में सर्प ने काट लिया. वहीं बर्धा बुजुर्ग के नॉडल अधिकारी छोटे लाल नहाने जा रहे थे. इसी दौरान पैर में सर्प लिपट गया. दोनों को अस्पातल में भर्ती कराया गया. कोटवार को राजस्थान के कोटा के लिए रेफर किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.