गुना। अक्सर लोग अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए ढोंगी बाबा और अंधविश्वास का सहारा लेते हैं. बाद में जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है. ढोंगी और फरेबी बाबाओं के कई ऐसे मामले सामने आए हैं. जहां किसी को जान से हाथ धोना पड़ा या फिर पूरी प्रॉपर्टी गंवानी पड़ी. ऐसा ही एक गजब मामला मध्यप्रदेश के गुना जिले से सामने आया है. पुलिस ने करोड़ों रुपये ठगने वाले एक यूट्यूब बाबा को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम योगेश मेहता है. जो उज्जैन जिले के बड़नगर का निवासी है. आरोपी योगेश मेहता ने उज्जैन, रतलाम, मंदसौर समेत कई अन्य शहरों में 5.50 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है. शातिर अंदाज के चलते आरोपी यूट्यूब बाबा की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी.
ढोंगी यूट्यूब बाबा उज्जैन का निवासी: मामले का पता तब चला जब गुना जिले के मृगवास की रहने वाली पूजा परिहार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला ने बताया कि उसके साथ म्युचुअल फंड के नाम पर 5.50 लाख रुपये की धोखाधडी की गई है. पूजा परिहार ने पुलिस को बताया कि 1 साल पहले उसने You Tube पर वीडियो देखा था. वीडियो में एक बाबा जीवन से संबंधित परेशानियों को दूर करने का दावा कर रहा था. वीडियो की लिंक के नीचे मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. जब युवती ने उस मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो दूसरी ओर से योगेश मेहता नाम के व्यक्ति ने फोन पर बात की. योगेश मेहता ने बताया कि बड़नगर उज्जैन का निवासी है.
यूट्यूब बाबा ने युवती से कराया 5.50 लाख का ट्रांजेक्शन: ढोंगी बाबा ने बताया कि वह आईडीबीआई बैंक में एजेंट है. योगेश ने पूजा को म्युचुअल फंड में निवेश करने का झांसा देते हुए कहा कि लाभ कमाने का इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा. पूजा ने 5.50 लाख रुपये योगेश को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, लेकिन योगेश मेहता ने म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट की न ही रसीद दी और न ही पॉलिसी दी. युवती पूजा परिहार एक साल तक म्युचुअल फंड की रसीद और पॉलिसी मांगती रही. एक साल बाद पीड़िता ने मृगवास थाने में आरोपी योगेश के खिलाफ 23 जून को एफआईआर दर्ज कराई.
यूपी से भी है यूट्यूब बाबा का कनेक्शन: एफआईआर के आधार पर पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो फर्जी यूट्यूब बाबा की ठगी का बड़ा खुलासा हुआ. यूट्यूब के वीडियो पर जो मोबाइल नंबर था. उसकी कॉल डिटेल्स निकलवाई गई. आरोपी की पत्नी का मोबाइल नंबर भी पुलिस को मिल गया. पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि योगेश मेहता पिछले कुछ दिनों से गायब है. इस बीच पुलिस को योगेश की पत्नी के कॉल डिटेल्स में उत्तर प्रदेश से जुड़े 3 फोन नंबर भी मिले. जिनसे आरोपी लगातार संपर्क में था. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि योगेश उर्फ यूट्यूब बाबा का कनेक्शन उत्तर प्रदेश से भी है. जो सिम कार्ड योगेश चला रहा था, वो किसी अंकित के नाम पर दर्ज था. तीनों मोबाइल नंबर में से एक नंबर ऐसा था, जो उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल तक चालू था. पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने मोबाइल फोन की लोकेशन पर भोपाल में छापेमारी की. भोपाल के एक होटल में आरोपी योगेश रह रहा था. जहां तंत्र मंत्र के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था. पुलिस ने फर्जी यूट्यूबर योगेश मेहता को गिरफ्तार कर लिया है.
बाबा के पास है आर्ट्स और मास्टर्स की डिग्री: पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने कई खुलासे किए. आरोपी योगेश मेहता ने बताया कि वो अच्छा खासा पढ़ा लिखा है. योगेश के पास आर्ट्स में मास्टर्स डिग्री भी है. उज्जैन में खेती कई जमीन और कीटनाशक की दुकान है. उज्जैन के बड़नगर में रहते हुए एक महाकाली धाम भी बनाया है. जहां लोगों के जीवन से जुड़ी समस्याओं का निदान किया जाता है. योगेश ने बताया कि कुछ समय पहले वो उज्जैन के भैरव बाबा मंदिर गया था, तभी से उसे भैरव की सवारी आनी लगी. कभी-कभी महाकाली की सवारी भी आती है. योगेश के इस दावे के साथ साथ वो जीभ काटने का नाटक करता तो कभी तंत्र मंत्र करता था. दिल्ली, मुंबई के कई लोग योगेश के इस ड्रामेबाजी के झांसे में आ गए और ठगी का शिकार हो गए.
यहां पढ़ें... |
यूट्यूब चैनल पर बनाया महाराज नाम से आईडी: योगेश ने खुद का यूट्यूब चैनल बना लिया था. जिसमें स्वघोषित महाराज बनकर लोगों को ठगने लगा. लोग अपनी परेशानी लेकर यूट्यूब बाबा की शरण में जाने लगे. धीरे-धीरे यूट्यूब बाबा की प्रसिद्धि बढ़ने लगी और भक्त बनते ग.। आरोपी योगेश ने यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो अपलोड करे. कभी महाकाली की सवारी दिखाई तो कभी भैरव बाबा बनकर लोगों को ठगा. जीवन की परेशानियों, निसंतानता, धन लाभ के चक्कर में पड़कर कई लोग योगेश मेहता की ठगी का शिकार हुए हैं.
फर्जीवाड़ा कर ठगे 5.50 करोड़ रुपए: पुलिस ने बताया कि अंधविश्वास के नाम पर कई लोग योगेश की ठगी का शिकार हुए हैं. यूट्यूब बाबा बनकर योगेश ने म्युचुअल फंड में निवेश कराया और लोगों के 5.50 करोड़ रुपये ठग लिए. विश्वास बनाये रखने के लिए म्युचुअल फंड्स के रिटर्न के बदले 8-10 हजार रुपये भी भक्तों के खाते में लौटाता था. आरोपी सट्टा खेलने का शौकीन है. योगेश के मोबाइल फोन से सट्टे के एप भी मिले हैं. जिनमें करोड़ों का लेनदेन किया गया है. हाथ से लिखा हुआ हिसाब किताब भी बरामद किया गया है. फिलहाल आरोपी योगेश उर्फ यूट्यूब बाबा से पूछताछ जारी है.