भोपाल। पीएम मोदी को बेटा मानती हैं वो बुजुर्ग और सिर्फ ये रिश्ता कहने सुनने का नहीं है. बेटे यानि पीएम मोदी को अपनी जायदाद का वारिस भी बनाना चाहती हैं. अपने हिस्से आई पूरी जमीन वो पीएम मोदी को देना चाहती हैं. राजगढ़ की 100 बरस की बुजुर्ग मांगी बाई तंवर के लिए मोदी वो सपूत हैं. जिसने बुजुर्गों की हर जरुरत का पूरा ख्याल रखा है.
अम्मा की जिद मोदी जी को दूंगी 25 बीघा जमीन: पीएम मोदी को उनका कोई भी प्रशंसक क्या दे सकता है. समर्थन....आशीर्वाद...या सद्भाव....मध्यप्रदेश के राजगढ़ की रहने वाली 100 बरस की बुजुर्ग मांगी बाई तंवर ने पीएम मोदी को जो ऑफर किया है. उसे सुनकर आपका हैरान होना लाजिमी है. मांगी बाई तंवर नाम की ये महिला प्रधानमंत्री को अपने हिस्से की 25 बीघा जमीन पीएम मोदी को देना चाहती हैं. इन बुजुर्ग की आखिरी ख्वाहिश है पीएम मोदी से एक बार मुलाकात.
बुजुर्ग बोलीं मोदी मेरा खास बेटा: पीएम मोदी के लिए यूं पूरी दुनिया में दीवानगी है, लेकिन मध्यप्रदेश के राजगढ़ के रहने वाली बुजुर्ग महिला का मामला बिल्कुल अलग है. अलग इसलिए कि ये बुजुर्ग अपनी जीवन भर की पूंजी अपनी जमीन पीएम मोदी को सौंपना चाहती हैं. 100 बरस की हैं राजगढ़ की रहने वाली मांगी बाई तंवर. मांगी बाई पीएम मोदी को अपना बेटा मान चुकी हैं और चाहती हैं कि उनके हिससे की 25 जमीन पीएम मोदी के काम आए. अपनी भाषा में मांगी बाई कहती हैं मोदी जी म्हारो बेटा है..मोदी ही मुझे घर दे रहे हैं, मेरा ईलाज करवा रहे हैं. अनाज के लिए पैसा दे देते हैं. मोदी की बदौलत वो तीर्थ कर पाई हैं. इन बुजुर्ग अम्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहती हैं मोदी मेरा खास बेटा है.
टीवी पर देखा मोदी को अब हकीकत में मिलना है: 100 बरस की उम्र पूरी कर रही बुजुर्ग मांगी बाई राजगढ़ जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर स्थित हरिपुरा जागीर गांव की रहने वाली हैं. मांगी बाई के अपने 14 बच्चे हैं, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में वो ये कहते हुई सुनाई देती हैं कि उनके लाल तो बस पीएम मोदी हैं. मांगी बाई ने अब तक टीवी पर ही पीएम मोदी को देखा है, लेकिन एक बार उनसे हकीकत में मिलने की इच्छा रखती हैं. मागी बाई कहती हैं जिसने विधवा पेंशन दी, गुजर का जरिया दिया, घर बनवा कर दिया, वो केवल मेरा बेटा मोदी जी है.