ETV Bharat / bharat

MP News: विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- विदेश जाकर देश और नेताओं की बुराई कर नई परंपरा को दिया जन्म - कैलाश विजयवर्गीय का राहुल पर निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विदेश में जाकर देश की बुराई करने की नई परंपरा दी है.

Kailash Vijayvargiya and Rahul Gandhi
कैलाश विजयवर्गीय और राहुल गांधी
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 10:18 PM IST

विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

ग्वालियर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को चंबल-अंचल के ग्वालियर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने विदेश में सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी द्वारा की गई बयानबाजी पर निशाना साधा. कैलाश विजवर्गीय ने कहा डेमोक्रेसी है, इसलिए राहुल गांधी ऐसा बोल रहे हैं. देश का दुर्भाग्य है कि इस देश में विपक्ष अपरिपक्व है, लोग विदेश में जाते हैं, तो अपने देश की तारीफ करते हैं. अपने नेताओं की तारीफ करते हैं. विदेश में जाकर अपने देश की बुराई करना नई परंपरा राहुल गांधी जी ने हमें दी है. उसके परिणाम राहुल गांधी को भुगतना होगे.

उड़ीसा रेल हादसे पर नहीं होनी चाहिए राजनीति: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा बीजेपी के 65 सीटों पर सिमट जाने के दावों पर कहा बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कांग्रेस रोज एक ट्वीट करे, हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. कांग्रेस के मुगालते साफ करेंगे. वहीं उड़ीसा रेल हादसे पर उन्होंने कहा कि कुछ विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, यह एक हृदय विदारक घटना है. देश के प्रधानमंत्री ने खुद वहां जाकर परिस्थितियों को देखा है. रेल मंत्री 50 से 60 घंटे बैठकर व्यवस्था को निपटा रहे हैं, मैं समझता हूं उनकी प्रशंसा करनी चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राजनीति करने के लिए बहुत सारे विषय हैं. ऐसे विषय जहां लोगों की जान गई हो, उनके प्रति संवेदना होनी चाहिए. उन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

उड़ीसा रेल हादसे पर विजयवर्गीय का बयान

कुछ खबरें यहां पढ़ें

तोमर की बेटी की शादी में पहुंचे विजयवर्गीय: गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज ग्वालियर आए हुए हैं. सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय एक निजी होटल में पहुंचे. जहां उनके कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और उसके बाद अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत की. एक घंटा आराम करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाएंगे. बता दें आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी है. जहां शामिल होने के लिए देशभर से कई बड़े नेता और हस्तियां पहुंच रहे हैं.

विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

ग्वालियर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को चंबल-अंचल के ग्वालियर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने विदेश में सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी द्वारा की गई बयानबाजी पर निशाना साधा. कैलाश विजवर्गीय ने कहा डेमोक्रेसी है, इसलिए राहुल गांधी ऐसा बोल रहे हैं. देश का दुर्भाग्य है कि इस देश में विपक्ष अपरिपक्व है, लोग विदेश में जाते हैं, तो अपने देश की तारीफ करते हैं. अपने नेताओं की तारीफ करते हैं. विदेश में जाकर अपने देश की बुराई करना नई परंपरा राहुल गांधी जी ने हमें दी है. उसके परिणाम राहुल गांधी को भुगतना होगे.

उड़ीसा रेल हादसे पर नहीं होनी चाहिए राजनीति: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा बीजेपी के 65 सीटों पर सिमट जाने के दावों पर कहा बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कांग्रेस रोज एक ट्वीट करे, हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. कांग्रेस के मुगालते साफ करेंगे. वहीं उड़ीसा रेल हादसे पर उन्होंने कहा कि कुछ विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, यह एक हृदय विदारक घटना है. देश के प्रधानमंत्री ने खुद वहां जाकर परिस्थितियों को देखा है. रेल मंत्री 50 से 60 घंटे बैठकर व्यवस्था को निपटा रहे हैं, मैं समझता हूं उनकी प्रशंसा करनी चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राजनीति करने के लिए बहुत सारे विषय हैं. ऐसे विषय जहां लोगों की जान गई हो, उनके प्रति संवेदना होनी चाहिए. उन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

उड़ीसा रेल हादसे पर विजयवर्गीय का बयान

कुछ खबरें यहां पढ़ें

तोमर की बेटी की शादी में पहुंचे विजयवर्गीय: गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज ग्वालियर आए हुए हैं. सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय एक निजी होटल में पहुंचे. जहां उनके कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और उसके बाद अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत की. एक घंटा आराम करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाएंगे. बता दें आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी है. जहां शामिल होने के लिए देशभर से कई बड़े नेता और हस्तियां पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Jun 6, 2023, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.