इंदौर। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में गुड़गांव के रहने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था इंदौर में ही रहकर नौकरी कर रहा था. जानकारी के अनुसार युवक 3 से 4 दिनों तक अपने घर से बाहर नहीं निकला और अपने परिजनों से भी फोन पर बात नहीं की थी. जिसके बाद परिजनों को शंका हुई तो वे इंदौर पहुंचे, जहां उसे कमरे में से बदबू आ रही थी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के आने के बाद जब कमरे के अंदर देखा गया तो युवक का शव कमरे में मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
Indore Crime News: युवाओं में सुसाइड के बढ़ते मामले, खेल समझ मौत को लगा रहे गले
नौकरी छूटी तो आया इंदौर: मृतक युवक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और इससे पहले गुड़गांव की एक बड़ी कंपनी में नौकरी करता था. कुछ समय पहले उसकी नौकरी छूट गई थी जिसके बाद वह इंदौर में नौकरी करने आ गया. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में अपने कमरे में रहकर वर्क फ्रॉम होम करता था. गुड़गांव में उसकी नौकरी चले जाने के कारण वह डिप्रेशन में था. इंदौर में कंपनी ने उसे वर्क फ्रॉम होम दे रखा था. आदित्य लगातार अच्छी नौकरी की तलाश कर रहा था और वह इसको लेकर तनाव में था.
नौकरी जानें पर तनाव: संभावना जताई जा रही कि नौकरी जाने के कारण युवक कई दिनों से तनाव में था और इसी कारण उसने आत्महत्या कर लिया. मामले को लेकर अन्नपूर्णा थाना सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि मृतक के परिजनों से सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे. जहां युवक के कमरे से बदबू आ रही थी. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. मृतक के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.