उज्जैन। जिले के ग्राम घोंसला में सनसनीखेज घटना हुई है. यहां एक युवक पर डंपर में भरी गिट्टी पटक दी गई. गिट्टी में वह पूरी तरह से दब गया. इस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का नाम गोवर्धन है. गोवर्धन अपने दोस्त के साथ गांव से बाहर शौच के लिए गया था. काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो गांव वालों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान पता चला कि जहां वह शौच के लिए गया था, वहां डंपर चालक ने गिट्टी डाली है. ग्रामीणों को आशंका हुई कि कहीं ऐसा ना हो कि गोवर्धन इसमें दब गया हो.
मिट्टी से निकाला युवक का शव : इसी आशंका के चलते ग्रामीणों ने जब वहां से मिट्टी हटाकर देखी तो सब हकबक रह गए. गोवर्धन गिट्टी में दबा हुआ था लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों की मदद से उसके शव को मिट्टी से निकलवाया. इसके बाद पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला उज्जैन पहुंचाया. पुलिस ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. डंपर को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपी डंपर चालक फरार : इस मामले में उज्जैन जिले के ग्रामीण एडिशनल एएसएपी नितेश भार्गव ने बताया कि घोंसला में रहने वाला 40 वर्षीय गोवर्धन अपने साले मुकेश के साथ सुबह शौच करने के लिए गया था. गोवर्धन बहुत देर तक घर नहीं आया तो परिजनों ने मुकेश से इस बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों ने गांव के आसपास उसे काफी देर तक खोजा. इस दौरान पता चला कि मिटटी और गिट्टी से भरा एक डंपर उस जगह पर खाली किया गया. ये सारी गिट्टी गोवर्धन के ऊपर डाल दी गई. गिट्टी में दबने से गोवर्धन की मौत हो गई. आरोपी डंपर चालक फरार है.