ETV Bharat / bharat

Jaya Bachchan Showed Finger: सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में सभापति को दिखाई उंगली, बीजेपी हुई हमलावर

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 8:29 PM IST

संसद के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र के चलते घमासान मचा हुआ है और इसी बीच समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन अपने कारनामे के चलते सुर्खियों में आ गईं हैं. उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को उंगली दिखाई, जिसके बाद से वह आलोचकों के निशाने पर हैं और भारतीय जनता पार्टी उन पर हमलावर है.

Jaya Bachchan shows finger to Jagdeep Dhankhar
जया बच्चन ने जगदीप धनखड़ को दिखाई उंगली

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र के चलते जबरदस्त हंगामा हो रहा है. पक्ष-विपक्ष के दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं और हंगामे के बीच कई बार संदनों को स्थगित भी किया जा चुका है. इसी बीच राज्यसभा सांसद जया बच्चन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका गुस्सा सभापति जगदीप धनखड़ पर फूटता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो में उन्हें सभापति को उंगली दिखाते हुए देखा जा सकता है. अब इस वीडियो को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है और विपक्षी पार्टी पर हमले कर रही है.

  • जैसी पार्टी वैसे ही संस्कार... जया बच्चन जी कम से कम आप पद की तो गरिमा रख लेती.... pic.twitter.com/0kMlVtof2n

    — Anuja Kapur (@anujakapurindia) February 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नेता और सांसद अजय सहरावत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी और उसकी सांसद जया बच्चन को निशाना बनाया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'जया बच्चन का राज्यसभा में व्यवहार निंदनीय है.' सूचना और प्रसारण मंत्रालय की सलाहकार कंचन गुप्ता ने कहा कि वीडियो ने उन्हें उस समय की याद दिला दी जब यूपीए सत्ता में थी और जया बच्चन ने कुछ कठोर टिप्पणी की थी. उन्होंने ट्वीट किया, 'अमिताभ बच्चन माफी मांगने के लिए दौड़े और एक हाथ से लिखा हुआ बयान पेश किया, जिसमें लिखा हुआ था कि "वो राजा हैं, हम रंक हैं."

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वायरल वीडियो बीती 9 फरवरी को राज्यसभा की कार्यवाही का है. जिस दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को उंगली दिखाई, उस दौरान अडाणी समूह के घोटाले को लेकर संसद में हंगामा चल रहा था. कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को अध्यक्ष के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए चल रहे बजट सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया था. जया बच्चन ने रजनी पाटिल के समर्थन में बात की और कहा कि उन्हें सफाई देने का मौका नहीं दिया गया.

पढ़ें: Congress MP Suspended : कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रजनी पाटिल मौजूदा सत्र से निलंबित

जया बच्चन ने कहा कि 'मुझे लगता है कि यह बहुत अपमानजनक तरीके से किया गया था. ऐसा नहीं होना चाहिए था. अगर उन्हें लगता है कि कुछ गलत किया गया है, तो उन्हें इसे समिति को भेजना चाहिए था. पता नहीं उन्होंने इसे भेजा था या नहीं. उन्हें स्पष्टीकरण का एक मौका भी नहीं दिया गया था.' वीडियो के वायरल होने के बाद से ही ट्विटर पर यूजर्स ने जया बच्चन की आलोचना शुरू कर दी है. कुछ यूजर्स ने उन्हें 'अहंकारी' बताया है.

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र के चलते जबरदस्त हंगामा हो रहा है. पक्ष-विपक्ष के दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं और हंगामे के बीच कई बार संदनों को स्थगित भी किया जा चुका है. इसी बीच राज्यसभा सांसद जया बच्चन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका गुस्सा सभापति जगदीप धनखड़ पर फूटता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो में उन्हें सभापति को उंगली दिखाते हुए देखा जा सकता है. अब इस वीडियो को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है और विपक्षी पार्टी पर हमले कर रही है.

  • जैसी पार्टी वैसे ही संस्कार... जया बच्चन जी कम से कम आप पद की तो गरिमा रख लेती.... pic.twitter.com/0kMlVtof2n

    — Anuja Kapur (@anujakapurindia) February 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नेता और सांसद अजय सहरावत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी और उसकी सांसद जया बच्चन को निशाना बनाया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'जया बच्चन का राज्यसभा में व्यवहार निंदनीय है.' सूचना और प्रसारण मंत्रालय की सलाहकार कंचन गुप्ता ने कहा कि वीडियो ने उन्हें उस समय की याद दिला दी जब यूपीए सत्ता में थी और जया बच्चन ने कुछ कठोर टिप्पणी की थी. उन्होंने ट्वीट किया, 'अमिताभ बच्चन माफी मांगने के लिए दौड़े और एक हाथ से लिखा हुआ बयान पेश किया, जिसमें लिखा हुआ था कि "वो राजा हैं, हम रंक हैं."

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वायरल वीडियो बीती 9 फरवरी को राज्यसभा की कार्यवाही का है. जिस दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को उंगली दिखाई, उस दौरान अडाणी समूह के घोटाले को लेकर संसद में हंगामा चल रहा था. कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को अध्यक्ष के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए चल रहे बजट सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया था. जया बच्चन ने रजनी पाटिल के समर्थन में बात की और कहा कि उन्हें सफाई देने का मौका नहीं दिया गया.

पढ़ें: Congress MP Suspended : कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रजनी पाटिल मौजूदा सत्र से निलंबित

जया बच्चन ने कहा कि 'मुझे लगता है कि यह बहुत अपमानजनक तरीके से किया गया था. ऐसा नहीं होना चाहिए था. अगर उन्हें लगता है कि कुछ गलत किया गया है, तो उन्हें इसे समिति को भेजना चाहिए था. पता नहीं उन्होंने इसे भेजा था या नहीं. उन्हें स्पष्टीकरण का एक मौका भी नहीं दिया गया था.' वीडियो के वायरल होने के बाद से ही ट्विटर पर यूजर्स ने जया बच्चन की आलोचना शुरू कर दी है. कुछ यूजर्स ने उन्हें 'अहंकारी' बताया है.

Last Updated : Feb 12, 2023, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.