जबलपुर। शहर के घमापुर थाने में कुछ महिलाओं ने शिकायत दर्ज करवाई है कि, जीसीएफ नंबर 2 शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक बच्चियों के साथ बदसलूकी करता है. इन महिलाओं का आरोप है कि, शिक्षक राम सिंह ठाकुर शिवरात्रि के दूसरे दिन 11 मार्च को बच्चियों को अर्धनग्न किया. स्कूल के एक कमरे में उनसे डांस करवाया. इस डांस का वीडियो बनाने की भी बात बच्चियों ने बताई है. बताया गया कि, राम सिंह ने छात्राओं को डराया धमकाया था कि, वह किसी से यह बात न बताएं.
बच्चियों का उतरवाया था कपड़ा: शिक्षक से घबराई छात्राएं घर पहुंची. बच्ची को परेशान देख परिजन हैरान थे. मां ने उससे पूछा कि, क्या स्कूल में कुछ हुआ है. तो उसने मां को पूरी घटना से अवगत कराया. उसने कहा कि, शिक्षक ने ट्यूनिक उतरवाया था. बच्ची डरी हुई थी. इसी स्कूल में पढ़ने वाली दूसरी बच्ची ने भी अपनी मां से शिकायत की. उसने कहा कि, उसके शिक्षक राम सिंह ने कई बच्चियों का कपड़ा उतरवाकर डांस करवाया है. घर पर यह बात बताने के लिए मना किया है.
प्रिंसिपल के साथ पालक पहुंचे थाने: इस शर्मनाक हरकत की जानकारी लगते ही परिवार के लोगों में गुस्सा आ गया. स्कूल की महिला प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की गई. प्रिंसिपल के साथ बच्चियों के माता-पिता घमापुर थाने पहुंचे. यहां पर उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. घमापुर पुलिस ने 58 साल के बुजुर्ग राम सिंह को हिरासत में ले लिया है. हालांकि पुलिस इस बात को नहीं मान रही है कि, उन्होंने कोई वीडियो बनाया है.
शिक्षक की हरकतों से जुड़ी ये खबरें भी पढे़ं... |
आरोपी को भेजा जेल: बच्चियों से पूछताछ के आधार पर यह तय कर लिया गया है कि, बच्चियों से डांस करवाया गया था. जबकि उस दिन कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं था. शिक्षक ने ऐसा क्यों किया इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.