जबलपुर। जबलपुर डीआरएम के दशरथ कुमार की हरकत से पूरा रेलवे शर्मसार है. उसकी हरकत की रेलवे कर्मचारी निंदा कर रहे हैं. दशरथ कुमार रेलवे कर्मचारियों की मांगों को लेकर अपने संगठन के साथ दिल्ली जा रहा था. वह अपने साथी कर्मचारियों के साथ संपर्क क्रांति में एसी के बी सिक्स में बैठा था. इस दौरान उसने जमकर शराब पी. शराब के नशे में उसने अपनी सीट के सामने ही टॉयलेट कर दी. ये घटना लगभग 10 दिन पुरानी है. इसी कोच में बैठे दूसरे यात्री ने दशरथ कुमार का वीडियो बना लिया.
वीडियो वायरल होने से रोकने की कोशिश : यात्री द्वारा बनाया गया यह वीडियो रेलवे अधिकारियों के पास पहुंचा तो इसे वायरल होने से रोकने की कोशिश की गई. क्योंकि उन्हें इस बात का अंदाजा था कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे की बहुत बदनामी होगी. क्योंकि जब रेल के कर्मचारी ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो दूसरों से कैसे इसकी उम्मीद की जा सकती है. इस घटना के बाद रेलवे ने दशरथ कुमार को सस्पेंड कर दिया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया. इस घटना के बाद एक सवाल यह भी खड़ा होता है कि दशरथ कुमार जैसे लोग जो सार्वजनिक स्थानों पर इतनी शराब पीते हैं तो क्या यह ऑफिस में शराब पीकर नहीं आते होंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
जुर्माना क्यों नहीं किया : वहीं रेलवे सामान्य यात्रियों को ट्रेन में शराब पीने पर जुर्माने की कार्रवाई करती है. यहां तक कि लोगों को जेल तक हो जाती है. ऐसी स्थिति में वह अपने कर्मचारियों को यह छूट कैसे दे सकते हैं और यह दूसरा सवाल यह है कि यदि यह घटना किसी सामान्य यात्री ने की होती तो उसे तुरंत जेल पहुंचा दिया जाता लेकिन ट्रेन में मौजूद रेलवे प्रशासन ने अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए नरम रवैया अपनाया. वीडियो वायरल होने के बाद अब रेलवे अधिकारी इस मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं हैं.