इंदौर। शहर में लव जिहाद के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसी कड़ी में एक पीड़िता ने इंदौर हाई कोर्ट (Indore High Court) में लव जिहाद (Indore Love Jihad) के मामले को लेकर एक याचिका लगाई और कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस पूरे मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल पंजाबी महिला को सहारा देने के बहाने 9 बच्चों के पिता ने पहले तो महिला के साथ शारिरिक संबंध बनाए और बाद में धर्म परिवर्तन करा दिया. फिलहाल पीड़िता की याचिका पर उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए थाना विजयनगर को निर्देशित किया है कि पीड़िता द्वारा दिए वरिष्ठ अधिकारियों के आवेदन को ही उसके बयान समझकर कार्रवाई की जाए. (Indore Love Jihad) (Indore rape case)
आरोपी है 9 बच्चों का पिता: पीड़िता के वकील कृष्ण कुमार कुमार ने बताया कि, "पीड़िता के पति की मौत हो गई है और आरोपी मोहमद शाकिर ने इसी बात का फायदा उठाकर बैंक लोन (Bank Loan) दिलाने के नाम पर से दोस्ती की. कुछ दिनों बाद शाकिर पीड़िता को प्यार के जाल में फसाकर घुमाने ले गया, जहां उसने पीड़िता को नशीला पद्धार्थ खिलाकर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. बाद में आरोपी ने वीडियो दिखाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी लगातार पीड़िता को घर ले जाता था और उसका शोषण करता था. इसी दौरान एक दिन पीड़िता को पता चला कि आरोपी समुदाय विशेष से ताल्लुक रखता है और वह 9 बच्चों का पिता है.(9 children father raped with Punjabi woman)
धर्म परिवर्तन कराना शबाब का काम: पीड़िता ने जब खुद पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया तो आरोपी उसे बुर्खे पहनाकर रखने लगा, इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता को मदरसा ले जाकर उर्दू में लिखे कागजों पर हस्ताक्षर भी करा लिया. जब पीड़िता ने शाकिर से पत्नी और 9 बच्चों की बात पूछी तो शाकिर ने कहा कि, "हमारे धर्म में एक से ज्यादा बीवी रखी जाती हैं, हमें दुबई से बताया जाता है कि एक से ज्यादा शादी करना और धर्म परिवर्तन कराना शबाब का काम है और इससे जन्नत नसीब होती है." इतना ही नहीं जब आरोपी पीड़िता के पहले पति से हुई बेटी का धर्म परिवर्तन कराने और नाम बदलने का दबाव बनाने लगा, तब जाकर पीड़िता न्याय के लिए पहले पुलिस और बाद में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. (allegation of conversion)(MP Love Jihad)
कोर्ट की पुलिस को फटकार: प्रदेश सरकार भले ही लव जिहाद को लेकर लगातार पुलिस अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दे रही है, लेकिन प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लव जिहाद की पीड़िता को पुलिस से इंसाफ ना मिलने के बाद उच्च न्यायालय द्वारा संज्ञान लेते हुए पुलिस को फटकार लगाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. मामले में पीड़िता द्वारा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज की गई थी, जिसने 9 बच्चों के पिता द्वारा उसकी पत्नी और बच्चों की जानकारी छुपाकर पीड़िता के साथ लव जिहाद कर उसका धर्म परिवर्तन करवाया था.
कोर्ट की फटकार: पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़िता द्वारा इंदौर उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की गई थी, जिसकी सुनवाई में पुलिस द्वारा बताया गया था कि, पीड़िता द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज नहीं की गई है, इसीलिए उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. हालांकि कोर्ट ने पुलिस के तर्क पर फटकार लगाते हुए कहा है कि पीड़िता द्वारा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करने के बाद थाने पर आवेदन देना आवश्यक नहीं है, पीड़िता के बयानों को ही उसकी ओर से लिखित शिकायत माना जावे और कार्रवाई की जाए.(Indore Love Jihad) (Indore rape case)(9 children father raped with Punjabi woman)