इंदौर। पुलिस ने शुक्रवार को घरों में चोरी की वारदात करने वाले 5 बदमाशों को दबोचा है. इन बदमाशों ने क्षेत्र में 15 से अधिक घरों को निशाना बनाया. तीन घरों में उन्होंने चोरी की वारदात की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन बदमाशों को चिह्नित किया. इसके बाद पीछा करके पांचों बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. इसी दौरान पता चला कि इनमें से एक बदमाश राजेश बरनाल ने खालिस्तान के आतंकियों को पिस्टल सहित अन्य हथियार उपलब्ध करवाए.
इंदौर के आसपास छुपा था : राजेश बरनाल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा है. हाल ही में खालिस्तान के आतंकियों पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इसके बाद बरनाल को लगा कि वह भी पकड़ा जा सकता है. इसलिए वह इंदौर के साथ ही धार, धामनोद में परिचितों के पास आकर रहने लगा. इस दौरान वह यहां चोरी की वारदात करने लगा. अब इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से एटीएस पूछताछ करेगी. इंदौर पुलिस ने एटीएस को मामले की जानकारी दे दी है. पंजाब और दिल्ली पुलिस को भी आरोपी के बारे में जानकारी दी गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पंजाब पुलिस आएगी इंदौर : संभावना है कि पंजाब पुलिस भी आरोपी से पूछताछ के लिए इंदौर आ सकती है. इंदौर पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है. उसके इंदौर में संपर्क सूत्रों को खंगाला जा रहा है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि पूछताछ के बाद और भी गिरफ्तारी की जा सकती है. एटीएस की टीम भी इन आरोपियों से पूछताछ के लिए जल्द ही इंदौर आएगी.