ETV Bharat / bharat

MP Crime News: खालिस्तान के आतंकियों सहित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला बदमाश गिरफ्तार

इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने खालिस्तान के आतंकियों सहित लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले अपराधी राजेश बरनाल सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एटीएस आरोपियों से पूछताछ करेगी. फिलहाल ये आरोपी चोरी के मामलों में पकड़े गए हैं.

criminal arrested for supplying arms Khalistan terrorists
लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला बदमाश गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 7:28 PM IST

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला बदमाश गिरफ्तार

इंदौर। पुलिस ने शुक्रवार को घरों में चोरी की वारदात करने वाले 5 बदमाशों को दबोचा है. इन बदमाशों ने क्षेत्र में 15 से अधिक घरों को निशाना बनाया. तीन घरों में उन्होंने चोरी की वारदात की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन बदमाशों को चिह्नित किया. इसके बाद पीछा करके पांचों बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. इसी दौरान पता चला कि इनमें से एक बदमाश राजेश बरनाल ने खालिस्तान के आतंकियों को पिस्टल सहित अन्य हथियार उपलब्ध करवाए.

इंदौर के आसपास छुपा था : राजेश बरनाल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा है. हाल ही में खालिस्तान के आतंकियों पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इसके बाद बरनाल को लगा कि वह भी पकड़ा जा सकता है. इसलिए वह इंदौर के साथ ही धार, धामनोद में परिचितों के पास आकर रहने लगा. इस दौरान वह यहां चोरी की वारदात करने लगा. अब इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से एटीएस पूछताछ करेगी. इंदौर पुलिस ने एटीएस को मामले की जानकारी दे दी है. पंजाब और दिल्ली पुलिस को भी आरोपी के बारे में जानकारी दी गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पंजाब पुलिस आएगी इंदौर : संभावना है कि पंजाब पुलिस भी आरोपी से पूछताछ के लिए इंदौर आ सकती है. इंदौर पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है. उसके इंदौर में संपर्क सूत्रों को खंगाला जा रहा है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि पूछताछ के बाद और भी गिरफ्तारी की जा सकती है. एटीएस की टीम भी इन आरोपियों से पूछताछ के लिए जल्द ही इंदौर आएगी.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला बदमाश गिरफ्तार

इंदौर। पुलिस ने शुक्रवार को घरों में चोरी की वारदात करने वाले 5 बदमाशों को दबोचा है. इन बदमाशों ने क्षेत्र में 15 से अधिक घरों को निशाना बनाया. तीन घरों में उन्होंने चोरी की वारदात की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन बदमाशों को चिह्नित किया. इसके बाद पीछा करके पांचों बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. इसी दौरान पता चला कि इनमें से एक बदमाश राजेश बरनाल ने खालिस्तान के आतंकियों को पिस्टल सहित अन्य हथियार उपलब्ध करवाए.

इंदौर के आसपास छुपा था : राजेश बरनाल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा है. हाल ही में खालिस्तान के आतंकियों पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इसके बाद बरनाल को लगा कि वह भी पकड़ा जा सकता है. इसलिए वह इंदौर के साथ ही धार, धामनोद में परिचितों के पास आकर रहने लगा. इस दौरान वह यहां चोरी की वारदात करने लगा. अब इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से एटीएस पूछताछ करेगी. इंदौर पुलिस ने एटीएस को मामले की जानकारी दे दी है. पंजाब और दिल्ली पुलिस को भी आरोपी के बारे में जानकारी दी गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पंजाब पुलिस आएगी इंदौर : संभावना है कि पंजाब पुलिस भी आरोपी से पूछताछ के लिए इंदौर आ सकती है. इंदौर पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है. उसके इंदौर में संपर्क सूत्रों को खंगाला जा रहा है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि पूछताछ के बाद और भी गिरफ्तारी की जा सकती है. एटीएस की टीम भी इन आरोपियों से पूछताछ के लिए जल्द ही इंदौर आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.