गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने भाजपा नेता ने हंगामा खड़ा कर दिया. बीजेपी नेता का नाम श्याम ओझा है जो राघोगढ़ के शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भी हैं. बीजेपी नेता श्याम ओझा RSS की यूनिफॉर्म पहनकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से न्याय की गुहार लगा रहे थे. श्याम ओझा ने बताया कि 'उनेके खिलाफ राघोगढ़ पुलिस द्वारा झूठी FIR दर्ज की गई है. दिग्विजय सिंह के निजी व्यक्तियों ने थाने में झूठी FIR दर्ज कराई है.'' उन्होंने पुलिस पर मनमानी के आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार में RSS की सुनवाई नहीं होने की बात भी कही.
RSS कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रही पुलिस: भाजपा नेता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि ''सत्ता और संगठन में कुछ लोग टकराव कराना चाहते हैं. गुना पुलिस RSS के कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रही है, उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज कर रही है.'' भाजपा नेता की बात सुनकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा करने की बात कही है. वहीं पुलिस ने बताया कि ''शिकायत के आधार पर ही श्याम ओझा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बीजेपी नेता पर पहले भी केस दर्ज हैं.''
मेडिकल को लेकर पुलिस और डॉक्टरों में कहासुनी: ग्वालियर में एक बार फिर चिकित्सकों की उदासीनता एवं लापरवाही सामने आई है. शासकीय कार्य में अनावश्यक रूप से विलंब करने के कारण दुष्कर्म और धोखाधड़ी के मामलों में आरोपी दो युवकों को बिना चिकित्सीय परीक्षण के ही पुलिस को न्यायालय में पेश करना पड़ा. आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए पुलिस उन्हें लेकर लगभग तीन घंटे से ज्यादा जयारोग्य चिकित्सालय परिसर में इधर से उधर भटकती रही. इसकी शिकायत फोन पर थाना प्रभारी आलोक परिहार ने सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा एवं जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ से भी की, लेकिन पुलिस की समस्या का हल नहीं निकला. इस दौरान डॉक्टरों और पुलिस के बीच जमकर बहस भी हुई. मामले को कलेक्टर के संज्ञान में भी लाया गया है. कलेक्टर ने फिलहाल इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.