ETV Bharat / bharat

MP का पहला फिश एक्वेरियम, जहां मिलेगी देश और विदेशों से आई 40 प्रकार अनोखी मछलियां - एमपी का पहला फिश एक्वेरियम

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में देश का पहला फिश एक्वेरियम तैयार किया गया है. इस फिश एक्वेरियम में देशों से 40 प्रकार की मछलियां मौजूद हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 8:48 PM IST

एमपी का पहला फिश एक्वेरियम

ग्वालियर। बचपन में हर किसी ने यह कविता जरूर पढ़ी होगी 'मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी है', जी हां हम बात कर रहे हैं सबसे सुंदर और बच्चों की प्यारी मछलियों के बारे में... इस समय ग्वालियर में प्रदेश का एकमात्र फिश एक्वेरियम तैयार किया गया है. जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से 40 प्रकार की मछलियां मौजूद है. अलग-अलग प्रकार की इन सुंदर मछलियों को देश के कोने-कोने से लाया गया है. जो पर्यटकों के साथ-साथ बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं. प्रदेश का यह पहला फिश एक्वेरियम पूरी तरह बाताकुलित है.

विदेशों से मंगाई गई मछलियां: आपको बता दें कि दोबारा शुरू होने जा रहे मछली घर में लगभग 40 प्रकार की मछलियां लाई गई है. जो जापान, मलेशिया,अमेरिका सहित अन्य देशों से मंगाई गई है. जिनमें खास प्रकार की सिल्वर ढोलर, स्केट ग्रीन, पैरोट फिश, टिमफोल, वाईट शार्क, फ्लावर हॉर्न, सुबारकिन, ब्लैक सेड, ओरिंडा गोल्ड, रेड केप, ऐरोवाना, टाइगर शार्क, कार्प सहित विभिन्न प्रजातियों की मछलियां लोगों के देखने के लिए मछली घर में रखी गई हैं. नगर निगम प्रोजेक्ट के ऑफिसर शिशिर श्रीवास्तव ने बताया है कि जल्द ही इसे पर्यटकों के लिए खोला जाएगा और सबसे खास बात यह है कि बच्चों के लिए इसका किराया बेहद न्यूनतम रहेगा, ताकि बच्चों की मनपसंद मछलियों के अलावा उन्हें देश विदेश की मछलियों के बारे में जानकारी मिल सके.

MP first fish aquarium
विदेशों से लाई गईं मछलियां

मछलियों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी: शहर के बीचों बीच बने इस मछली घर में जहां देशी और विदेशी मछलियां लाई गई है. जो देखने में तो काफी सुंदर है, इसके अलावा उन मछलियों के संपूर्ण जीवन संबंधित जानकारियां भी उनके टैंक्स के ऊपर लिखी गई है, ताकि उन मछलियों से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको मिल सके. जब पर्यटक फिश एक्वेरियम में प्रवेश करेंगे तो वहां पर हर मछली की प्रजाति के बारे में और यह कहां की प्रजाति है इसके साथ ही है क्या खाती है और यह कितनी खतरनाक है इसकी जानकारी एक्वेरियम के ऊपर लिखी मिलेगी. इसके साथ ही उदाहरण के तौर पर एलीगेटर फिश जोकि देखने में घड़ियाल की तरह नजर आती है और इसका जीवन 50 वर्ष का होता है, इसका भोजन जिंदा मछलियां होती है. यह आकार में 200 से 300 सेंटीमीटर की होती है और यह एशिया एवं अफ्रीका के बड़े जलीय स्थानों पर पाई जाती है. इसी प्रकार की सभी मछलियों की जानकारियां भी मुहैया कराई जाएगी.

MP first fish aquarium
एलीगेटर फिश

सात समंदर पार से आई है यह मछलियां

  1. फिश एक्वेरियम में जापान, थाईलैंड, साउथ अमेरिका, अर्जेंटीना, ताइवान, अफ्रीका, सिंगापुर कंबोडिया, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया सहित तमाम बड़े देशों से मछलियां यहां पर आई हुई है.
  2. सभी विदेशी मछलियों को एक बॉक्स में रखा गया है. जहां पर हर 2 दिन में पानी बदला जाता है.
  3. विदेशी मछलियों के बॉक्स के ऊपर एक डिस्प्ले की गई है. जिसमें उसका का नाम, आकार, वजन और उसकी खासियत और कहां से पाई जाती है यह सब जानकारी मिलेगी.

यहां पढ़ें...

MP first fish aquarium
अनोखी सुंदर मछलियां

एमपी का पहला फिश एक्वेरियम: नगर निगम में इस प्रोजेक्ट के ऑफिसर स्पेशल श्रीवास्तव ने बताया है कि यह फिश एक्वेरियम मध्यप्रदेश में पहला है. खास बात यह है कि यह पूरी तरह वातानुकूलित है. उन्होंने बताया है कि सप्ताह में एक बार छोटे स्कूली बच्चों के लिए इसको पूरी तरह निशुल्क रखा जाएगा. इसके साथ ही इनकी देखरेख के लिए एक विशेषज्ञ की टीम रहेगी जो देखेगी कि वातावरण के अनुसार अनुकूलित हो रही है या नहीं. इसको लेकर 20 दिन से लगातार इनकी मॉनिटर की जा रही है. संभवत बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह इस फिश एक्वेरियम को बच्चों और पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

एमपी का पहला फिश एक्वेरियम

ग्वालियर। बचपन में हर किसी ने यह कविता जरूर पढ़ी होगी 'मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी है', जी हां हम बात कर रहे हैं सबसे सुंदर और बच्चों की प्यारी मछलियों के बारे में... इस समय ग्वालियर में प्रदेश का एकमात्र फिश एक्वेरियम तैयार किया गया है. जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से 40 प्रकार की मछलियां मौजूद है. अलग-अलग प्रकार की इन सुंदर मछलियों को देश के कोने-कोने से लाया गया है. जो पर्यटकों के साथ-साथ बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं. प्रदेश का यह पहला फिश एक्वेरियम पूरी तरह बाताकुलित है.

विदेशों से मंगाई गई मछलियां: आपको बता दें कि दोबारा शुरू होने जा रहे मछली घर में लगभग 40 प्रकार की मछलियां लाई गई है. जो जापान, मलेशिया,अमेरिका सहित अन्य देशों से मंगाई गई है. जिनमें खास प्रकार की सिल्वर ढोलर, स्केट ग्रीन, पैरोट फिश, टिमफोल, वाईट शार्क, फ्लावर हॉर्न, सुबारकिन, ब्लैक सेड, ओरिंडा गोल्ड, रेड केप, ऐरोवाना, टाइगर शार्क, कार्प सहित विभिन्न प्रजातियों की मछलियां लोगों के देखने के लिए मछली घर में रखी गई हैं. नगर निगम प्रोजेक्ट के ऑफिसर शिशिर श्रीवास्तव ने बताया है कि जल्द ही इसे पर्यटकों के लिए खोला जाएगा और सबसे खास बात यह है कि बच्चों के लिए इसका किराया बेहद न्यूनतम रहेगा, ताकि बच्चों की मनपसंद मछलियों के अलावा उन्हें देश विदेश की मछलियों के बारे में जानकारी मिल सके.

MP first fish aquarium
विदेशों से लाई गईं मछलियां

मछलियों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी: शहर के बीचों बीच बने इस मछली घर में जहां देशी और विदेशी मछलियां लाई गई है. जो देखने में तो काफी सुंदर है, इसके अलावा उन मछलियों के संपूर्ण जीवन संबंधित जानकारियां भी उनके टैंक्स के ऊपर लिखी गई है, ताकि उन मछलियों से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको मिल सके. जब पर्यटक फिश एक्वेरियम में प्रवेश करेंगे तो वहां पर हर मछली की प्रजाति के बारे में और यह कहां की प्रजाति है इसके साथ ही है क्या खाती है और यह कितनी खतरनाक है इसकी जानकारी एक्वेरियम के ऊपर लिखी मिलेगी. इसके साथ ही उदाहरण के तौर पर एलीगेटर फिश जोकि देखने में घड़ियाल की तरह नजर आती है और इसका जीवन 50 वर्ष का होता है, इसका भोजन जिंदा मछलियां होती है. यह आकार में 200 से 300 सेंटीमीटर की होती है और यह एशिया एवं अफ्रीका के बड़े जलीय स्थानों पर पाई जाती है. इसी प्रकार की सभी मछलियों की जानकारियां भी मुहैया कराई जाएगी.

MP first fish aquarium
एलीगेटर फिश

सात समंदर पार से आई है यह मछलियां

  1. फिश एक्वेरियम में जापान, थाईलैंड, साउथ अमेरिका, अर्जेंटीना, ताइवान, अफ्रीका, सिंगापुर कंबोडिया, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया सहित तमाम बड़े देशों से मछलियां यहां पर आई हुई है.
  2. सभी विदेशी मछलियों को एक बॉक्स में रखा गया है. जहां पर हर 2 दिन में पानी बदला जाता है.
  3. विदेशी मछलियों के बॉक्स के ऊपर एक डिस्प्ले की गई है. जिसमें उसका का नाम, आकार, वजन और उसकी खासियत और कहां से पाई जाती है यह सब जानकारी मिलेगी.

यहां पढ़ें...

MP first fish aquarium
अनोखी सुंदर मछलियां

एमपी का पहला फिश एक्वेरियम: नगर निगम में इस प्रोजेक्ट के ऑफिसर स्पेशल श्रीवास्तव ने बताया है कि यह फिश एक्वेरियम मध्यप्रदेश में पहला है. खास बात यह है कि यह पूरी तरह वातानुकूलित है. उन्होंने बताया है कि सप्ताह में एक बार छोटे स्कूली बच्चों के लिए इसको पूरी तरह निशुल्क रखा जाएगा. इसके साथ ही इनकी देखरेख के लिए एक विशेषज्ञ की टीम रहेगी जो देखेगी कि वातावरण के अनुसार अनुकूलित हो रही है या नहीं. इसको लेकर 20 दिन से लगातार इनकी मॉनिटर की जा रही है. संभवत बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह इस फिश एक्वेरियम को बच्चों और पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.