भोपाल। भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा है. शिवराज ने के चंद्रशेखर राव की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि "उन्हें मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर बात नहीं करना चाहिए. बल्कि उनके यहां तेलंगाना में हो रहे भ्रष्टाचार पर नजर रखने की जरूरत है." मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात सोमवार को अपने निवास पर दिल्ली से आए कुछ पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही थी. जो बीजेपी के वरिष्ठ नेता नेता मुरलीधर राव के साथ वहां पहुंचे थे. यहां शिवराज ने तेलंगाना सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर सीधे तौर पर निशाना साधा.
'भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तेलंगाना के सीएम': तेलंगाना सरकार की पार्टी भारतीय राष्ट्रीय समिति के संपर्क में मध्य प्रदेश के कई नेता शामिल हैं. जिन्हें बीजेपी से टिकट नहीं मिलने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में वह तेलंगाना की पार्टी बीआरएस से चुनाव लड़ने का मन भी बना रहे हैं. इसको लेकर बताया जा रहा है कि इन बीजेपी के नेताओं ने तेलंगाना सरकार के मुखिया से भी चर्चा करी और मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ने की मंशा जताई है. जिस पर शिवराज का कहना है कि "केसीआर की पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ती है तो उनका स्वागत है, लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री अत्यधिक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उनका राज्य सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का केंद्र भी हो गया है."
शिवराज ने आंध्र प्रदेश की ग्राम स्वयंसेवक प्रणाली पर की चर्चा: शिवराज ने इस दौरान आंध्र प्रदेश की ग्राम स्वयंसेवक प्रणाली की भी चर्चा की है. शिवराज ने कहा कि "अगर पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वयंसेवक पद दिए जाते हैं, तो वे पार्टी के लिए काम करते हैं. शिवराज ने इसमें हेरा फेरी की गुंजाइश भी बताई है. साथ ही कहा है की पारदर्शी तरीके से अगर पेंशन प्रणाली होती है तो निश्चित इसका फायदा जनता को मिलता है. मध्यप्रदेश की बात करते हुए शिवराज ने कहा कि "हमने मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना से बेटियों को एक बड़ी सौगात दी. इसके साथ ही लाडली बहना योजना के तहत भी हम महिलाओं को 1हजार रुपए तक सम्मान निधि दे रहे हैं. वहीं इससे आगे बढ़ाकर 3000 तक भी करने की सरकार की योजना है. शिवराज ने कहा कि अगर इन पैसों को यह महिलाएं इकट्ठा करती हैं तो निश्चित तौर पर अपना छोटा कोई रोजगार भी शुरू कर सकती है और चाहे तो परिवार के लिए भी खर्च कर सकती हैं. यह पैसा इनका अपना होगा."