ग्वालियर। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर ग्वालियर अक्सर देश में सुर्खियों में रहता है. हिंदू महासभा का गढ़ कहे जाने वाले ग्वालियर में गोडसे की जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित होते हैं. शुक्रवार को ग्वालियर में हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की जयंती मनाई. इस मौके पर हिंदू महासभा ने कार्यक्रम आयोजित किया. महासभा के कार्यकर्ता नाथूराम गोडसे की तस्वीर लेकर गरीब बस्तियों में फल वितरण करने पहुंचे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई.
गोडसे की तस्वीर जब्त करने की कोशिश : हिंदू महासभा के कार्यक्रम को रोकने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने महासभा के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस ने नाथूराम गोडसे की तस्वीर को जब्त करने का प्रयास किया तो हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया. दोनों तरफ से झूमाझपटी होने लगी. इस दौरान हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे की तस्वीर को पुलिस के हवाले नहीं किया. उसके बाद वह तस्वीर को लेकर हिंदू महासभा के कार्यालय पहुंचे. पुलिस ने हिदायत दी कि कार्यालय के अंदर ही जयंती मना सकते हैं. बाहर किसी भी तरह की कोई अनुमति नहीं है.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें.. |
देशभर में गोडसे की तस्वीर लगाने की मांग : वहीं हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज का कहना है कि आज नाथूराम गोडसे की जयंती है. इस मौके पर हिंदू महासभा ने गरीब बस्तियों में जाकर फल वितरण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है कि पूरे देश में नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाने की अनुमति दी जाए. गोडसे की जयंती पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने फल वितरण किया है तो इसमें किसी को क्यों परेशानी हो रही है. दूसरी तरफ, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत द्वारा हिंदू महासभा को बैन करने के बयान पर जयवीर भारद्वाज का कहना है कि कांग्रेस के प्रवक्ता के मानसिक संतुलन की जांच कराई जाए. इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता का कहना है कि सूचना मिली थी कि नाथूराम गोडसे की जयंती है और इस मौके पर हिंदू महासभा कोई कार्यक्रम आयोजित करने वाली है. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात की गई है. फिलहाल कार्यक्रम की कोई ऐसी सूचना नहीं है.