गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह की ओर से रघुराज शरण सिंह इंटर कॉलेज में मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमिडियट की परीक्षा में टॉप 20 में रहे छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में एक समुदाय की छात्राओं को भगवा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने योग गुरु पर साधा निशाना, कही ये बात
रघुराज शरण सिंह विद्यालय बालपुर में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप 20 में रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तो वहीं हलधरमऊ व कटरा बाजार ब्लॉक के मेधावी छात्र जिन्होंने सीपीएमटी सहित उच्च शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है, उन सभी को सम्मानित किया गया. सभी को अंग वस्त्र, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
वहीं कार्यक्रम में एक विशेष समुदाय की छात्राओं को भगवा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. जब इस विषय में सांसद बृजभूषण शरण सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सभी के लिए एक जैसे अंग वस्त्र आए थे. भगवा अंग वस्त्र से सबको सम्मानित किया गया. कोई इसमें विशेष बात नहीं है. वहीं, कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, एमएलसी अवधेश सिंह उर्फ मंजू सिंह, विधायक बावन सिंह, ब्लॉक प्रमुख भवानी भीख शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष परसपुर सहित अन्य नेता भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का दावा, यूपी की सड़कों पर निराश्रित गोवंश अब नजर नहीं आएंगे