ETV Bharat / bharat

सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- सुप्रीम कोर्ट जो फैसला देगा, मंजूर होगा - कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह

बहराइच में एक शादी समारोह में पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह से पत्रकारों ने पहलवानों से संबंधित सवाल पूछे. इस पर उन्होंने कहा कि केस कोर्ट में चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट जो फैसला करेगा, उन्हें वह मंजूर होगा.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह
सांसद बृजभूषण शरण सिंह
author img

By

Published : May 8, 2023, 8:34 AM IST

बहराइच: कुश्ती संघ के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार को जरवल पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि उनके ऊपर फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केस कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट जो फैसला करेगा, वह हमें मंजूर है. बता दे कि पहलवान दिल्ली में जंतर-मंतर पर कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई आरोप लगाए हैं.

जरवल मैं रविवार को किसान नेता अमरनाथ विश्वकर्मा की बहन का विवाह समारोह था. इसमें शामिल होने के लिए कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे थे. सांसद बृजभूषण शरण सिंह का क्षेत्र की जनता ने फूल मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद पत्रकारों ने सांसद से हरियाणा के पहलवानों द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप के बारे में सवाल किया. इस पर सांसद ने कहा कि उनके ऊपर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज कराने वाले सारे पहलवान बालिग हैं. फिर भी उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है.

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो फैसला करेगा, वह उन्हें मंजूर है. उन्होंने कहा कि अन्य खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए खेल नहीं रुकना चाहिए. सांसद ने कहा कि खेल पूरे देश में चलना चाहिए, जिससे हमारे देश को और मेडल मिलें. इस दौरान लोकतंत्र सेनानी व भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, सौरभ कसौधन, अजीत सिंह, बहार खां, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: बृजभूषण शरण सिंह ने खाप पंचायतों से की ये भावनात्मक अपील, देखिए Video

बहराइच: कुश्ती संघ के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार को जरवल पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि उनके ऊपर फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केस कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट जो फैसला करेगा, वह हमें मंजूर है. बता दे कि पहलवान दिल्ली में जंतर-मंतर पर कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई आरोप लगाए हैं.

जरवल मैं रविवार को किसान नेता अमरनाथ विश्वकर्मा की बहन का विवाह समारोह था. इसमें शामिल होने के लिए कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे थे. सांसद बृजभूषण शरण सिंह का क्षेत्र की जनता ने फूल मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद पत्रकारों ने सांसद से हरियाणा के पहलवानों द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप के बारे में सवाल किया. इस पर सांसद ने कहा कि उनके ऊपर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज कराने वाले सारे पहलवान बालिग हैं. फिर भी उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है.

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो फैसला करेगा, वह उन्हें मंजूर है. उन्होंने कहा कि अन्य खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए खेल नहीं रुकना चाहिए. सांसद ने कहा कि खेल पूरे देश में चलना चाहिए, जिससे हमारे देश को और मेडल मिलें. इस दौरान लोकतंत्र सेनानी व भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, सौरभ कसौधन, अजीत सिंह, बहार खां, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: बृजभूषण शरण सिंह ने खाप पंचायतों से की ये भावनात्मक अपील, देखिए Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.