ETV Bharat / bharat

Chhindwara Hanuman Lok: धार्मिक कार्ड से कांग्रेस को टक्कर! कमलनाथ के गढ़ में हनुमान लोक बनाएगी भाजपा, 24 अगस्त को भूमिपूजन - सुविधाओं से लैस होगा हनुमान लोक

मध्य प्रदेश में 2023 के चुनावों में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी बूथ मैनेजमैंट के साथ-साथ जातीय और धार्मिक समीकरण को साधने का काम भी तेजी से कर रही है. इसी सिलसिले में शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ का किला छिंदवाड़ा फतह करने के लिए हिंदुत्व कार्ड खेला है. भाजपा 314 करोड रुपए की लागत से सौसर के जाम सावली मंदिर में हनुमान लोक की स्थापना करने जा रही है.

BJP built Hanuman Lok in Chhindwara
छिंदवाड़ा में हनुमान लोक बनाएगी भाजपा
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 11:01 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 11:22 AM IST

धार्मिक कार्ड से कांग्रेस को टक्कर!

छिंदवाड़ा। 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ का गढ़ भेदना बीजेपी का सबसे बड़ा टारगेट है. संगठन के नेताओं के छिंदवाड़ा में नाकेबंदी के बाद, अब बीजेपी कमलनाथ की धार्मिक आस्था को भी काउंटर करने का मौका नहीं छोड़ रही है. बीजेपी सरकार इसके लिए 314 करोड रुपए की लागत से सौसर के जाम सावली मंदिर में हनुमान लोक की स्थापना करने जा रही है. जिसके लिए 24 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह चौहान इसका भूमि पूजन करेंगे, तो वहीं सौसर के ही सिमरिया में कमलनाथ ने हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापित करवाई है.

साढ़े 26 एकड़ में बनेगा हनुमान लोक: उज्जैन के महाकाल लोक के बाद अब छिंदवाड़ा के जाम सांवली हनुमान मंदिर में भी सरकार हनुमान लोक बनाने जा रही है, इसके लिए साढ़े 26 एकड़ जमीन में 314 करोड रुपए की लागत से इसे डेवलप किया जाएगा. भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया है कि ''पहले चरण में 36 करोड़ रुपए सरकार के द्वारा रिलीज किए गए हैं.''

BJP built Hanuman Lok in Chhindwara
हनुमान जी की प्रतिमा

24 अगस्त को सीएम करेंगे भूमिपूजन: भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि ''हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम देश और प्रदेश में मंदिरों का निर्माण होते देख रहे हैं, नहीं तो बरसों से जितनी भी पहले की पीढ़ी रही हैं उन्होंने मंदिरों को टूटते देखा है. अब अयोध्या में PM मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, तो बनारस में शिव जी का दिव्य और भव्य मंदिर बनाकर कॉरिडोर बनाया गया है. इसी तरीके से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में उज्जैन में महाकाल लोक बनवाया है. अब छिंदवाड़ा में आस्था का केंद्र जाम सावली के हनुमान मंदिर में हनुमान लोक बनाया जा रहा है जो प्रदेश ही नहीं देश में अद्भुत होगा."

पहले चरण में करीब 36 करोड़ होंगे खर्च: इस योजना के प्रथम चरण में 35.23 करोड़ की लागत प्रस्तावित है. हनुमान लोक मुख्य प्रवेश द्वार से प्रारंभ कर प्रथम प्रांगण में श्री हनुमान की बालरूप कलाओं (चिरंजीवी पथ) का चित्रण एवं कलाकृतियों के माध्यम से लगभग 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र में किया जाएगा. द्वितीय प्रांगण में हनुमान जी का भक्ति रूप का चित्रण मूर्तिया एवं कलाकृतियों के माध्यम से लगभग 62 हजार वर्गफुट में विकसित किया जाएगा.

BJP built Hanuman Lok in Chhindwara
छिंदवाड़ा में बनेगा हनुमान लोक

120 पक्की दुकानों का निर्माण: मुख्य प्रवेश मराठावाड़ा वास्तुकला से प्रेरित है तथा प्रवेश द्वार से मंदिर तक लगभग 500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ का निर्माण प्रस्तावित है. इस भवन में ट्रस्ट ऑफिस, कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाये टिकट काउंटर, कंट्रोल रूम, इत्यादि प्रस्तावित हैं. जिसका क्षेत्रफल लगभग 37 हजार वर्गफुट है. लगभग 5 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण प्रस्तावित है. रामलीला एवं अन्य धार्मिक आयोजनों हेतु लगभग 12 हजार वर्गफुट का ओपन एयर थियेटर तैयार किया जा रहा है जो कि जलाशय के किनारे पर प्रस्तावित है. प्रसाद, पूजन सामग्री, माला/हार एवं भोजन व्यवस्था हेतु लगभग 120 पक्की दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है. मंदिर के समीप बहने वाली बरसाती नदी का सौंदर्यीकरण किया जाना प्रस्तावित है.

Also Read:

सुविधाओं से लैस होगा हनुमान लोक: श्रद्धालुओं के बैठने एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों हेतु सुंदर लैंडस्केपिंग की जा रही है. परिसर में लगभग 1.50 लाख वर्गफुट का 400 चार पहिया एवं 400 दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में योगशाला 85 सौ वर्गफुट में, प्रवचन हॉल 25 सौ वर्गफुट में, ओपन इंटर प्रिटेशन सेंटर (अष्टसिद्धी केंद्र एवं संस्कृत विद्यालय) 11 हजार वर्गफुट में, वॉटर फ्रंट पाथ वे एवं सिटिंग एरिया 15 हजार 5 सौ वर्गफुट में, ओपन एयर थियेटर 12 हजार वर्गफुट में, भोजनालय 9 हजार वर्गफुट में, भक्त निवास 27 हजार वर्गफुट में किया जाएगा. रामटेकरी पर्वत की परिक्रमा हेतु संजीवनी पथ का विकास, गौशाला, एवं जाम नदी पर घाट का निर्माण होगा.

कांग्रेस बोली-चुनाव के लिए हो रही नौटंकी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने हनुमान लोक के भूमि पूजन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ''जामसांवली में अक्टूबर 2015 में सीएम ने हनुमानजी मंदिर निर्माण किए जाने के लिए भूमि पूजन कर दिया था, इस दौरान 20 करोड़ रुपए देने का वादा किया था. तब मंदिर समिति के ही लाखों रुपए व्यवस्थाओं में खर्च हो गए, लेकिन समिति को आज तक सीएम के तरफ से घोषणा के बाद ₹1 नहीं मिला. जिसके चलते काम अधूरा पड़ा है.'' कांग्रेस ने आशा जताई है कि ''2023 के चुनावों के चलते एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान भूमि पूजन करने आ रहे हैं लेकिन यह भी कहीं झूठी साबित ना हो जाए क्योंकि वोट के लिए फिर से राजनीतिक हथकंडे अपना रहे हैं.''

धार्मिक कार्ड से कांग्रेस को टक्कर!

छिंदवाड़ा। 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ का गढ़ भेदना बीजेपी का सबसे बड़ा टारगेट है. संगठन के नेताओं के छिंदवाड़ा में नाकेबंदी के बाद, अब बीजेपी कमलनाथ की धार्मिक आस्था को भी काउंटर करने का मौका नहीं छोड़ रही है. बीजेपी सरकार इसके लिए 314 करोड रुपए की लागत से सौसर के जाम सावली मंदिर में हनुमान लोक की स्थापना करने जा रही है. जिसके लिए 24 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह चौहान इसका भूमि पूजन करेंगे, तो वहीं सौसर के ही सिमरिया में कमलनाथ ने हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापित करवाई है.

साढ़े 26 एकड़ में बनेगा हनुमान लोक: उज्जैन के महाकाल लोक के बाद अब छिंदवाड़ा के जाम सांवली हनुमान मंदिर में भी सरकार हनुमान लोक बनाने जा रही है, इसके लिए साढ़े 26 एकड़ जमीन में 314 करोड रुपए की लागत से इसे डेवलप किया जाएगा. भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया है कि ''पहले चरण में 36 करोड़ रुपए सरकार के द्वारा रिलीज किए गए हैं.''

BJP built Hanuman Lok in Chhindwara
हनुमान जी की प्रतिमा

24 अगस्त को सीएम करेंगे भूमिपूजन: भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि ''हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम देश और प्रदेश में मंदिरों का निर्माण होते देख रहे हैं, नहीं तो बरसों से जितनी भी पहले की पीढ़ी रही हैं उन्होंने मंदिरों को टूटते देखा है. अब अयोध्या में PM मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, तो बनारस में शिव जी का दिव्य और भव्य मंदिर बनाकर कॉरिडोर बनाया गया है. इसी तरीके से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में उज्जैन में महाकाल लोक बनवाया है. अब छिंदवाड़ा में आस्था का केंद्र जाम सावली के हनुमान मंदिर में हनुमान लोक बनाया जा रहा है जो प्रदेश ही नहीं देश में अद्भुत होगा."

पहले चरण में करीब 36 करोड़ होंगे खर्च: इस योजना के प्रथम चरण में 35.23 करोड़ की लागत प्रस्तावित है. हनुमान लोक मुख्य प्रवेश द्वार से प्रारंभ कर प्रथम प्रांगण में श्री हनुमान की बालरूप कलाओं (चिरंजीवी पथ) का चित्रण एवं कलाकृतियों के माध्यम से लगभग 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र में किया जाएगा. द्वितीय प्रांगण में हनुमान जी का भक्ति रूप का चित्रण मूर्तिया एवं कलाकृतियों के माध्यम से लगभग 62 हजार वर्गफुट में विकसित किया जाएगा.

BJP built Hanuman Lok in Chhindwara
छिंदवाड़ा में बनेगा हनुमान लोक

120 पक्की दुकानों का निर्माण: मुख्य प्रवेश मराठावाड़ा वास्तुकला से प्रेरित है तथा प्रवेश द्वार से मंदिर तक लगभग 500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ का निर्माण प्रस्तावित है. इस भवन में ट्रस्ट ऑफिस, कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाये टिकट काउंटर, कंट्रोल रूम, इत्यादि प्रस्तावित हैं. जिसका क्षेत्रफल लगभग 37 हजार वर्गफुट है. लगभग 5 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण प्रस्तावित है. रामलीला एवं अन्य धार्मिक आयोजनों हेतु लगभग 12 हजार वर्गफुट का ओपन एयर थियेटर तैयार किया जा रहा है जो कि जलाशय के किनारे पर प्रस्तावित है. प्रसाद, पूजन सामग्री, माला/हार एवं भोजन व्यवस्था हेतु लगभग 120 पक्की दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है. मंदिर के समीप बहने वाली बरसाती नदी का सौंदर्यीकरण किया जाना प्रस्तावित है.

Also Read:

सुविधाओं से लैस होगा हनुमान लोक: श्रद्धालुओं के बैठने एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों हेतु सुंदर लैंडस्केपिंग की जा रही है. परिसर में लगभग 1.50 लाख वर्गफुट का 400 चार पहिया एवं 400 दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में योगशाला 85 सौ वर्गफुट में, प्रवचन हॉल 25 सौ वर्गफुट में, ओपन इंटर प्रिटेशन सेंटर (अष्टसिद्धी केंद्र एवं संस्कृत विद्यालय) 11 हजार वर्गफुट में, वॉटर फ्रंट पाथ वे एवं सिटिंग एरिया 15 हजार 5 सौ वर्गफुट में, ओपन एयर थियेटर 12 हजार वर्गफुट में, भोजनालय 9 हजार वर्गफुट में, भक्त निवास 27 हजार वर्गफुट में किया जाएगा. रामटेकरी पर्वत की परिक्रमा हेतु संजीवनी पथ का विकास, गौशाला, एवं जाम नदी पर घाट का निर्माण होगा.

कांग्रेस बोली-चुनाव के लिए हो रही नौटंकी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने हनुमान लोक के भूमि पूजन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ''जामसांवली में अक्टूबर 2015 में सीएम ने हनुमानजी मंदिर निर्माण किए जाने के लिए भूमि पूजन कर दिया था, इस दौरान 20 करोड़ रुपए देने का वादा किया था. तब मंदिर समिति के ही लाखों रुपए व्यवस्थाओं में खर्च हो गए, लेकिन समिति को आज तक सीएम के तरफ से घोषणा के बाद ₹1 नहीं मिला. जिसके चलते काम अधूरा पड़ा है.'' कांग्रेस ने आशा जताई है कि ''2023 के चुनावों के चलते एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान भूमि पूजन करने आ रहे हैं लेकिन यह भी कहीं झूठी साबित ना हो जाए क्योंकि वोट के लिए फिर से राजनीतिक हथकंडे अपना रहे हैं.''

Last Updated : Aug 22, 2023, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.