ETV Bharat / bharat

MP: कांग्रेस व गांधी परिवार पर प्रज्ञा ठाकुर का हमला, कहा - BJP की नीतियों से घबराकर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराया - कांग्रेस को परिवारवाद ने खत्म किया

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (MP Bhopal Pragya Thakur) ने गांधी परिवार (Gandhi family) को एक बार फिर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को मजबूर होकर कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव (Congress President election) कराना पड़ा. क्योंकि गांधी परिवार को देश की जनता अब स्वीकार नहीं कर रही है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की परिवारवाद को खत्म करने की मुहिम से परेशान होकर कांग्रेस को पार्टी में चुनाव कराने पड़े. कांग्रेस में राहुल गांधी की तुलना श्रीराम से करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि इससे बड़ा अपमान भगवान प्रभु श्री राम का नहीं हो सकता. गुरुवार को सांसद प्रज्ञा ठाकुर सीहोर में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं. (Pragya Thakur Attack congress) (Pragya Thakur Attack Gandhi family) (Congress President election compulsion)

Pragya Thakur
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 8:36 PM IST

सीहोर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने आक्रामक बयानों के लिए मशहूर हैं. गुरुवार को वह सीहोर में प्रधनमंत्री आवास योजना के हितग्रहियों के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची. यहां प्रज्ञा ठाकुर ने गांधी परिवार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में अब कांग्रेस रसातल की ओर है. लोग कांग्रेस को अब बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस में परिवारवाद का बोलबाला रहा है. गांधी परिवार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली से घबराकर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करना पड़ा.

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर

कांग्रेस को परिवारवाद ने खत्म किया : सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को परिवारवाद ने ही खत्म कर दिया है. देश के लोग अब इस पार्टी की असलियत समझ चुके हैं. सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि इस परिवार ने भले ही अध्यक्ष बाहर का बना दिया हो लेकिन चलेगी इनकी ही. गांधी परिवार कभी नहीं चाहता था कि पार्टी का अध्यक्ष परिवार से बाहर का हो. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की परिवारवाद के खिलाफ मुहिम से परेशान होकर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराना पड़ा. ये चुनाव भले ही हो गया हो लेकिन अभी भी कांग्रेस में लोकतंत्र जैसी कोई बात नहीं दिखेगी.

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर

MP: भोपाल के पास बेची जा रही हैं लड़कियां! सांसद प्रज्ञा ठाकुर का सनसनीखेज खुलासा, HM बोले कानून जिंदा है

कांग्रेस में चापलूसी की लिमिट नहीं : कांग्रेस में चापलूसी का आरोप लगाते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि एक नेता ने राहुल गांधी की तुलना राम से की है. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ये भगवान श्री राम का घोर अपमान है. उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस व गांधी परिवार को भगवान श्री राम के अपमान की परवाह कभी नहीं रही. जब अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हो रहा था तो इस परिवार व पार्टी ने कई बाधाएं डाली. कांग्रेस व गांधी परिवार ने तो राम के अस्तित्व पर ही कई बार सवाल उठाए हैं. ऐसे में इस पार्टी की दुर्गति कौन रोक सकता है. (Pragya Thakur Attack congress) (Pragya Thakur Attack Gandhi family) (Congress President election compulsion)

सीहोर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने आक्रामक बयानों के लिए मशहूर हैं. गुरुवार को वह सीहोर में प्रधनमंत्री आवास योजना के हितग्रहियों के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची. यहां प्रज्ञा ठाकुर ने गांधी परिवार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में अब कांग्रेस रसातल की ओर है. लोग कांग्रेस को अब बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस में परिवारवाद का बोलबाला रहा है. गांधी परिवार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली से घबराकर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करना पड़ा.

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर

कांग्रेस को परिवारवाद ने खत्म किया : सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को परिवारवाद ने ही खत्म कर दिया है. देश के लोग अब इस पार्टी की असलियत समझ चुके हैं. सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि इस परिवार ने भले ही अध्यक्ष बाहर का बना दिया हो लेकिन चलेगी इनकी ही. गांधी परिवार कभी नहीं चाहता था कि पार्टी का अध्यक्ष परिवार से बाहर का हो. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की परिवारवाद के खिलाफ मुहिम से परेशान होकर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराना पड़ा. ये चुनाव भले ही हो गया हो लेकिन अभी भी कांग्रेस में लोकतंत्र जैसी कोई बात नहीं दिखेगी.

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर

MP: भोपाल के पास बेची जा रही हैं लड़कियां! सांसद प्रज्ञा ठाकुर का सनसनीखेज खुलासा, HM बोले कानून जिंदा है

कांग्रेस में चापलूसी की लिमिट नहीं : कांग्रेस में चापलूसी का आरोप लगाते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि एक नेता ने राहुल गांधी की तुलना राम से की है. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ये भगवान श्री राम का घोर अपमान है. उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस व गांधी परिवार को भगवान श्री राम के अपमान की परवाह कभी नहीं रही. जब अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हो रहा था तो इस परिवार व पार्टी ने कई बाधाएं डाली. कांग्रेस व गांधी परिवार ने तो राम के अस्तित्व पर ही कई बार सवाल उठाए हैं. ऐसे में इस पार्टी की दुर्गति कौन रोक सकता है. (Pragya Thakur Attack congress) (Pragya Thakur Attack Gandhi family) (Congress President election compulsion)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.