ETV Bharat / bharat

MP : भोपाल में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश, शरारती तत्वों ने शिवलिंग को किया खंडित, मौके पर पुलिसबल तैनात - Chola Road Shiv Mandir Bhopal

सावन (Sawan 2022) महीना चल रहा है ऐसे में भोपाल के छोला रोड स्थित एक शिव मंदिर में शरारती तत्वों ने शिवलिंग को पत्थर से खंडित कर दिया है. जिससे इलाके में तनाव फैल गया है. स्थानीय लोगों में घटना से काफी रोष है. (MP Bhopal Khandit Shivling) मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Bhopal Khandit Shivling
भोपाल शिवलिंग पर पत्थर से हमला
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 9:17 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में सावन महीने में शिवलिंग से छेड़छाड़ के जरिए साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. (Bhopal Shivling Broke)घटना भोपाल के छोला रोड स्थित शिव मंदिर की है. (MP Chola Road Shiv Mandir Bhopal) यहां बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को पत्थर से तोड़कर खंडित कर दिया. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता घटना विरोध में उतर आए और मंदिर के सामने चक्काजाम कर दिया. तनाव बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आलाधिकारी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

भोपाल शिवलिंग पर पत्थर से हमला

शिवलिंग पर पत्थर से वार: भोपाल एसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि, छोला रोड पर स्थित विश्वहिन्दू परिषद कार्यालय के ठीक सामने शिव मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर को पिपलेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है. मंदिर में शिवलिंग के अलावा पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां हैं. इस मंदिर की देखरेख करने वाले हरिनारायण माली बुधवार की सुबह जब मंदिर का पट खोलने पहुंचे तो देखा कि, शिवलिंग की जलहरी टूटी हुई थी. असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग पर पत्थर से वार कर उसे क्षतिग्रस्त किया था. इसके बाद उखाड़ कर अलग कर दिया था. जिस पत्थर से शिवलिंग को तोड़ा गया था वह पत्थर भी मंदिर में ही पड़ा मिला है.

Sawan 2022: अर्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में शिव पार्वती का अद्भुत शिवलिंग, सूर्य करते हैं सबसे पहले आराधना

स्थानीय लोगों में रोष: शिवलिंग के टूटने की खबर जैसे ही फैली वैसे ही स्थानीय लोगों के साथ विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुंच गए. कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर उपस्थित लोगों ने घटना का विरोध किया. जिससे छोला रोड पर चक्काजाम कर दिया . जानकारी मिलने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. अब पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में सावन महीने में शिवलिंग से छेड़छाड़ के जरिए साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. (Bhopal Shivling Broke)घटना भोपाल के छोला रोड स्थित शिव मंदिर की है. (MP Chola Road Shiv Mandir Bhopal) यहां बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को पत्थर से तोड़कर खंडित कर दिया. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता घटना विरोध में उतर आए और मंदिर के सामने चक्काजाम कर दिया. तनाव बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आलाधिकारी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

भोपाल शिवलिंग पर पत्थर से हमला

शिवलिंग पर पत्थर से वार: भोपाल एसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि, छोला रोड पर स्थित विश्वहिन्दू परिषद कार्यालय के ठीक सामने शिव मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर को पिपलेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है. मंदिर में शिवलिंग के अलावा पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां हैं. इस मंदिर की देखरेख करने वाले हरिनारायण माली बुधवार की सुबह जब मंदिर का पट खोलने पहुंचे तो देखा कि, शिवलिंग की जलहरी टूटी हुई थी. असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग पर पत्थर से वार कर उसे क्षतिग्रस्त किया था. इसके बाद उखाड़ कर अलग कर दिया था. जिस पत्थर से शिवलिंग को तोड़ा गया था वह पत्थर भी मंदिर में ही पड़ा मिला है.

Sawan 2022: अर्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में शिव पार्वती का अद्भुत शिवलिंग, सूर्य करते हैं सबसे पहले आराधना

स्थानीय लोगों में रोष: शिवलिंग के टूटने की खबर जैसे ही फैली वैसे ही स्थानीय लोगों के साथ विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुंच गए. कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर उपस्थित लोगों ने घटना का विरोध किया. जिससे छोला रोड पर चक्काजाम कर दिया . जानकारी मिलने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. अब पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.