भोपाल। राजधानी भोपाल में सावन महीने में शिवलिंग से छेड़छाड़ के जरिए साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. (Bhopal Shivling Broke)घटना भोपाल के छोला रोड स्थित शिव मंदिर की है. (MP Chola Road Shiv Mandir Bhopal) यहां बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को पत्थर से तोड़कर खंडित कर दिया. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता घटना विरोध में उतर आए और मंदिर के सामने चक्काजाम कर दिया. तनाव बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आलाधिकारी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
शिवलिंग पर पत्थर से वार: भोपाल एसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि, छोला रोड पर स्थित विश्वहिन्दू परिषद कार्यालय के ठीक सामने शिव मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर को पिपलेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है. मंदिर में शिवलिंग के अलावा पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां हैं. इस मंदिर की देखरेख करने वाले हरिनारायण माली बुधवार की सुबह जब मंदिर का पट खोलने पहुंचे तो देखा कि, शिवलिंग की जलहरी टूटी हुई थी. असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग पर पत्थर से वार कर उसे क्षतिग्रस्त किया था. इसके बाद उखाड़ कर अलग कर दिया था. जिस पत्थर से शिवलिंग को तोड़ा गया था वह पत्थर भी मंदिर में ही पड़ा मिला है.
स्थानीय लोगों में रोष: शिवलिंग के टूटने की खबर जैसे ही फैली वैसे ही स्थानीय लोगों के साथ विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुंच गए. कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर उपस्थित लोगों ने घटना का विरोध किया. जिससे छोला रोड पर चक्काजाम कर दिया . जानकारी मिलने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. अब पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.