ETV Bharat / bharat

MP: तन्मय से कुछ ही फीट की दूरी पर रेस्क्यू टीम, दुआओं का दौर जारी, कुछ ही देर में आ सकता है बाहर

बैतूल जिले के मांडवी में बोरवेल में गिरे 8 वर्षीय तन्मय को बाहर निकालने के लिए (Rescue continues 65 hours for Tanyam) रेस्क्यू जारी है. टनल खोदने के दौरान मिट्टी धंसने से दिक्कत आ रही है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम तन्मय से कुछ ही फीट की दूरी पर है. 10 फीट तक टनल खोद ली गई है. चौथे दिन प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार रेस्क्यू कार्य की जानकाली लेने घटनास्थल पहुंचे.

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 10:07 PM IST

MP Betul bore well accident
तन्मय से कुछ ही फीट की दूरी पर रेस्क्यू टीम

बैतूल। मांडवी में बोरवेल में गिरे 8 वर्षीय तन्मय को बाहर निकालने के लिए (Rescue continues 65 hours for Tanmay) रेस्क्यू जारी है. टनल खोदने के दौरान मिट्टी धंसने से दिक्कत आ रही है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम तन्मय से कुछ ही फीट की दूरी पर है. वहीं घटना के चौथे दिन प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार रेस्क्यू कार्य की जानकाली लेने घटनास्थल पहुंचे. जहां उन्होंने तन्मय के परिवार से मुलाकात की. हालांकि मंत्री ने माना कि बच्चे को निकालने में देरी हो रही है.

तन्मय से कुछ ही फीट की दूरी पर रेस्क्यू टीम

सुरंग में हो रहा है पानी का रिसाव: आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि लगभग 10 फीट सुरंग बनाई गए है. शुक्रवार सुबह 11 बजे तक करीब 7 फीट सुरंग बनाने का काम पूरा हो चुका था. आगे पक्की चट्टान आने के कारण सुरंग बनाने में भी देरी हो रही है. ड्रिल मशीन से पक्की चट्टानों को तोड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुरंग में पानी का रिसाव भी अधिक हो रहा है. जिससे मिट्टी गीली हो गई है और बार बार धंस रही है. मोटर पंप की सहायता से पानी को बाहर निकाला जा रहा है.

MP Betul bore well accident
लगातार जारी है खुदाई

तन्मय तक पहुंचने के लिए सुरंग बननी शुरू, अभी कुछ घंटे और लगेंगे

रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी : संभावना जताई जा रही है कि शाम 5-6 बजे के करीब बोरवेल में फंसे तन्मय को बाहर निकाला जा सकता है. NDRF और SDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं, मनावर विधायक ने खुले बोर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज से कानून बनाने की मांग की है. घटना की जानकारी लगने पर जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मनावर विधायक हीरालाल अलावा भी गुरूवार शाम मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने तन्मय के परिजनों को दिलासा देते हुए उसके सुरक्षित बाहर आने की उम्मीद जताई. अलावा ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से ऑपरेशन तन्मय की जानकारी भी ली.

बैतूल। मांडवी में बोरवेल में गिरे 8 वर्षीय तन्मय को बाहर निकालने के लिए (Rescue continues 65 hours for Tanmay) रेस्क्यू जारी है. टनल खोदने के दौरान मिट्टी धंसने से दिक्कत आ रही है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम तन्मय से कुछ ही फीट की दूरी पर है. वहीं घटना के चौथे दिन प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार रेस्क्यू कार्य की जानकाली लेने घटनास्थल पहुंचे. जहां उन्होंने तन्मय के परिवार से मुलाकात की. हालांकि मंत्री ने माना कि बच्चे को निकालने में देरी हो रही है.

तन्मय से कुछ ही फीट की दूरी पर रेस्क्यू टीम

सुरंग में हो रहा है पानी का रिसाव: आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि लगभग 10 फीट सुरंग बनाई गए है. शुक्रवार सुबह 11 बजे तक करीब 7 फीट सुरंग बनाने का काम पूरा हो चुका था. आगे पक्की चट्टान आने के कारण सुरंग बनाने में भी देरी हो रही है. ड्रिल मशीन से पक्की चट्टानों को तोड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुरंग में पानी का रिसाव भी अधिक हो रहा है. जिससे मिट्टी गीली हो गई है और बार बार धंस रही है. मोटर पंप की सहायता से पानी को बाहर निकाला जा रहा है.

MP Betul bore well accident
लगातार जारी है खुदाई

तन्मय तक पहुंचने के लिए सुरंग बननी शुरू, अभी कुछ घंटे और लगेंगे

रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी : संभावना जताई जा रही है कि शाम 5-6 बजे के करीब बोरवेल में फंसे तन्मय को बाहर निकाला जा सकता है. NDRF और SDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं, मनावर विधायक ने खुले बोर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज से कानून बनाने की मांग की है. घटना की जानकारी लगने पर जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मनावर विधायक हीरालाल अलावा भी गुरूवार शाम मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने तन्मय के परिजनों को दिलासा देते हुए उसके सुरक्षित बाहर आने की उम्मीद जताई. अलावा ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से ऑपरेशन तन्मय की जानकारी भी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.