बैतूल। जिले के सारणी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर पालिका परिषद कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस पार्टी द्वारा ये प्रदर्शन भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग को लेकर किया गया. लेकिन प्रदर्शन के दौरान जलाए जाने वाले पुतले में आग लगते ही एक-एक कर 25 से 30 कंडोम निकलने से हड़कंप मच गया. इससे कांग्रेस पार्टी की जमकर फजीहत हुई. इसमें गलती किसी कार्यकर्ता की हो सकती है, लेकिन पार्टी की छवि धूमिल करने के घेरे में ब्लॉक के बड़े नेता हैं.
मौके पर अधिकारी भी मौजूद : पुतला फूंकते ही कंडोम एक-एक कर नीचे गिरने लगे. यह दृश्य देख वहां मौजूद महिला, पुरुष कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी शर्म से लाल हो गए. कुछ कार्यकर्ता शर्म से मुंह छुपाते रहे तो कुछ जलते पुतले से नीचे गिर रहे कंडोम की वीडियोग्राफी करते रहे. इस दौरान मौके पर एसडीओपी रोशन कुमार जैन, टीआई रत्नाकर हिंगवे के अलावा महिला व जिला कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज पदाधिकारी मौजूद थे. कांग्रेस पार्टी भले ही अब सफाई में अपना बचाव करने कुछ भी कहे, लेकिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारणी में गुटबाजी और आपसी मनमुटाव फिर सामने आ गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
अब चेहरा छिपा रहे हैं कांग्रेस नेता: वहीं, इस मामले में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद इलियास ने इसे बच्चों की नासमझी बताई. क्योंकि पुतले बच्चों से बनवाए गए थे. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किए गए प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम में ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमंत भी मौजूद थे. ऐसे में ब्लॉक अध्यक्ष पर इस घटनाक्रम को लेकर कार्रवाई की जाएगी या नहीं इसको लेकर कार्यकर्ताओं में चर्चा होती रही. इस मामले में ब्लॉक अध्यक्ष किशोर चौहान से संपर्क साधा तो पहले उन्होंने घर में होना की कह कर बात करने से इंकार कर दिया. जब दोबारा कॉल किया तो रिसीव नहीं किया. इस मामले में बीजेपी ने रंजीत सिंह का कहना है कि मर्यादा को तार-तार करने वाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को तत्काल भंग करना चाहिए.