ETV Bharat / bharat

MP Robbery Video: कनपटी पर पिस्टल, सामने लुटेरे... मैंनेजर के इस Idea से बची बैंक लूट

भोपाल में गोल्ड लोन देने वाले एक बैंक में दिनदहाड़े लूट की कोशिश की गई, फिलहाल इस घटना का सीसीटावी फुटेज भी सामने आया है. बता दें कि 4 लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बहाने से बैंक में दाखिल हुए थे, लेकिन एक बैंककर्मी की सूझबूझ के चलते लुटेरों की यह कोशिश नाकाम रही. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की बात की जा रही है.

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 11:41 AM IST

MP Robbery Video
भोपाल में दिनदहाड़े गोल्ड लूटने बैंक पहुंचे बदमाश
मैनेजर के आइडिया से बची बैंक लूट

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लूट की एक बड़ी वारदात बैंक मैनेजर की समझदारी के चलते टल गई. दरअसल गोल्ड लोन का काम करने वाली एक कंपनी की ब्रांच में एक आदमी पहले तो गोल्ड लोन की जानकारी लेने के बहाने ब्रांच में घुसा और बाद में मैनेजर को पिस्टल दिखा कर लूट का प्रयास करने लगा. इसी बीच धक्का-मुक्की में मैनेजर नीचे गिर गए और उन्होंने ब्रांच की सुरक्षा के लिए लगा हुआ हूटर बजा दिया. ऐसे में अचानक हूटर बजने से घबराकर लुटेरा वहां से भाग निकला. बताया जा रहा है कि कुल 4 लुटेरे इस वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए थे, जिसमें से एक लुटेरा तो बैंक के अंदर दाखिल हुआ था, वहीं अन्य 3 बेंक के बाहर खड़े थे. फिलहाल यह पूरा घटनाक्रम ब्रांच में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने लुटेरों के और भी जगह के सीसीटीवी फुटेज देखे हैं. मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी.

मैनेजर के आइडिया से बची बैंक लूट: राजधानी भोपाल के पिपलानी थाने के थाना प्रभारी अजय नायक ने बताया कि "भेल कारखाने के स्वर्ण जयंती गेट के सामने इंद्रपुरी में फेड बैंक फर्स्ट गोल्ड लोन नाम से कंपनी है, यह कंपनी गोल्ड गिरवी रखकर लोन देने का काम करती है. बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे मैनेजर विक्रांत राजवैद्य अपने 2 कर्मचारियों दीपक अहिरवार और जितेंद्र के साथ ब्रांच खोलकर अंदर पहुंचे. इस दौरान गेट पर सुरक्षा गार्ड मौजूद था, आधे घंटे बाद एक युवक गार्ड के पास पहुंचा और बोला कि उसे गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ करनी है, इस पर गार्ड ने उसे अंदर जाने दिया और चैनल गेट लगा दिया. बदमाश के भीतर दाखिल होने के बाद बाहर खड़े उसके 3 अन्य साथी गार्ड के पास पहुंचे, 3 में से 1 बदमाश ने गार्ड को पिस्टल अड़ाते हुए गेट खोलने को कहा. गार्ड ने उसे धक्का देकर दूर किया और खुद कार्यालय के भीतर की तरफ भागा, तब तक बैंक में पहले से दाखिल हुआ बदमाश मैनेजर के साथ झूमाझटकी करने लगा था. गार्ड के पीछे अंदर पहुंचे तीनों बदमाशों में से 1 ने पहले से बैंक में घुसे बदमाश को फेंक कर कट्टा दिया, लेकिन वह गिर गया. इसी बीच मैनेजर विक्रांत ने मौका पाकर इमरजेंसी हूटर बजा दिया. हूटर की आवाज सुनकर चारों बदमाश बाहर की तरफ भागे और 2 मोटर साइकिलों पर सवार होकर आनंद नगर की तरफ भाग निकल गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

रैकी कर दिया वारदात को अंजाम: इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना है कि "इस पूरी घटना को अंजाम देने से पहले इन लोगों ने पूरी रेकी की है और रेकी करने के बाद ही लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है. पुलिस को जांच में ये भी मिला है कि ये बदमाश मार्च के महीने में ब्रांच के आसपास रेकी करते हुए देखे गए थे और इससे पहले भी यह लोग ब्रांच में जानकारी लेने के बहाने अंदर आए हैं और तभी वे बैंक स्टाफ की संख्या के बारे में जानकारी एकत्र करके ले गए थे, उसके बाद अब उन्होंने इस पूरी वारदात को प्लान कर अंजाम दिया है.

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी: वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मौके से बैंक के अंदर से एक की छूटी हुई देशी पिस्टल मिली है, यह वही पिस्टल थी जिसे मैनेजर को अड़ाने के लिए बदमाश के साथी ने फेंकी थी. बैंक मैनेजर, कर्मचारियों और सिक्योरिटी गार्ड से हुई पूछताछ में पता चला कि चारों बदमाशों की उम्र की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने चारों लुटेरों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी है, जल्दी इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मैनेजर के आइडिया से बची बैंक लूट

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लूट की एक बड़ी वारदात बैंक मैनेजर की समझदारी के चलते टल गई. दरअसल गोल्ड लोन का काम करने वाली एक कंपनी की ब्रांच में एक आदमी पहले तो गोल्ड लोन की जानकारी लेने के बहाने ब्रांच में घुसा और बाद में मैनेजर को पिस्टल दिखा कर लूट का प्रयास करने लगा. इसी बीच धक्का-मुक्की में मैनेजर नीचे गिर गए और उन्होंने ब्रांच की सुरक्षा के लिए लगा हुआ हूटर बजा दिया. ऐसे में अचानक हूटर बजने से घबराकर लुटेरा वहां से भाग निकला. बताया जा रहा है कि कुल 4 लुटेरे इस वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए थे, जिसमें से एक लुटेरा तो बैंक के अंदर दाखिल हुआ था, वहीं अन्य 3 बेंक के बाहर खड़े थे. फिलहाल यह पूरा घटनाक्रम ब्रांच में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने लुटेरों के और भी जगह के सीसीटीवी फुटेज देखे हैं. मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी.

मैनेजर के आइडिया से बची बैंक लूट: राजधानी भोपाल के पिपलानी थाने के थाना प्रभारी अजय नायक ने बताया कि "भेल कारखाने के स्वर्ण जयंती गेट के सामने इंद्रपुरी में फेड बैंक फर्स्ट गोल्ड लोन नाम से कंपनी है, यह कंपनी गोल्ड गिरवी रखकर लोन देने का काम करती है. बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे मैनेजर विक्रांत राजवैद्य अपने 2 कर्मचारियों दीपक अहिरवार और जितेंद्र के साथ ब्रांच खोलकर अंदर पहुंचे. इस दौरान गेट पर सुरक्षा गार्ड मौजूद था, आधे घंटे बाद एक युवक गार्ड के पास पहुंचा और बोला कि उसे गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ करनी है, इस पर गार्ड ने उसे अंदर जाने दिया और चैनल गेट लगा दिया. बदमाश के भीतर दाखिल होने के बाद बाहर खड़े उसके 3 अन्य साथी गार्ड के पास पहुंचे, 3 में से 1 बदमाश ने गार्ड को पिस्टल अड़ाते हुए गेट खोलने को कहा. गार्ड ने उसे धक्का देकर दूर किया और खुद कार्यालय के भीतर की तरफ भागा, तब तक बैंक में पहले से दाखिल हुआ बदमाश मैनेजर के साथ झूमाझटकी करने लगा था. गार्ड के पीछे अंदर पहुंचे तीनों बदमाशों में से 1 ने पहले से बैंक में घुसे बदमाश को फेंक कर कट्टा दिया, लेकिन वह गिर गया. इसी बीच मैनेजर विक्रांत ने मौका पाकर इमरजेंसी हूटर बजा दिया. हूटर की आवाज सुनकर चारों बदमाश बाहर की तरफ भागे और 2 मोटर साइकिलों पर सवार होकर आनंद नगर की तरफ भाग निकल गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

रैकी कर दिया वारदात को अंजाम: इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना है कि "इस पूरी घटना को अंजाम देने से पहले इन लोगों ने पूरी रेकी की है और रेकी करने के बाद ही लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है. पुलिस को जांच में ये भी मिला है कि ये बदमाश मार्च के महीने में ब्रांच के आसपास रेकी करते हुए देखे गए थे और इससे पहले भी यह लोग ब्रांच में जानकारी लेने के बहाने अंदर आए हैं और तभी वे बैंक स्टाफ की संख्या के बारे में जानकारी एकत्र करके ले गए थे, उसके बाद अब उन्होंने इस पूरी वारदात को प्लान कर अंजाम दिया है.

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी: वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मौके से बैंक के अंदर से एक की छूटी हुई देशी पिस्टल मिली है, यह वही पिस्टल थी जिसे मैनेजर को अड़ाने के लिए बदमाश के साथी ने फेंकी थी. बैंक मैनेजर, कर्मचारियों और सिक्योरिटी गार्ड से हुई पूछताछ में पता चला कि चारों बदमाशों की उम्र की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने चारों लुटेरों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी है, जल्दी इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 6, 2023, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.