भिंड। बीती 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी. ऐसे में लाख कोशिशें के बावजूद प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर बूथ कैपचरिंग की घटना की पुष्टि हुई है. इसके संबंध में अटेर से भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए 16 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान के लिए याचिका दाखिल की थी.
बूथ कैप्चर कर एक ही व्यक्ति द्वारा डाले गये वोट: मामले में शिकायत को मजबूत करने के लिये बतौर सबूत बीजेपी प्रत्याशी ने एक वीडियो भी चुनाव आयोग को उपलब्ध कराया था. जिसमें विधानसभा क्षेत्र के किशुपुरा नं. 3 पर बने मतदान केंद्र क्रमांक- 71 पर बूथ कैप्चरिंग कर एक ही व्यक्ति बार-बार ईवीएम मशीन पर जाकर मतदान करते दिखाई दे रहा है.
21 नवंबर को पुलिस के साये में होगा पुनर्मतदान: इस वीडियो के आधार पर निर्वाचन आयोग ने इस केंद्र पर पुनर्मतदान करने का फैसला किया है. री-पोलिंग के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की गई है. जहां सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पुनर्मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. इस दौरान मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा बल की मौजूदगी भी रहेगी.
प्रत्याशियों ने 32 केंद्रों पर की थी रिपोल की मांग: बता दें कि अटेर क्षेत्र में कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग का प्रयास मतदान के दिन किए जाने की सूचना आयी थी. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी ने 16 मतदान केंद्रों पर री-पोलिंग कराने की मांग चुनाव आयोग से की थी. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अन्य 16 केंद्रों पर पुनर्मतदान के लिए शिकायती आवेदन दिया था. हालांकि इनमें बीजेपी से मंत्री अरविंद भदौरिया की शिकायत पर फैसला लेते हुए निर्वाचन आयोग ने अटेर के मतदान केंद्र क्रमांक 71 पर रिपोल के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.