ETV Bharat / bharat

MP के भिंड जिले में होगा री-पोल, इस मंत्री की शिकायत पर लिया फैसला, 21 नवंबर को डाले जाएंगे वोट - एमपी की एक पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान

Re polling In Ater Seat of Bhind: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान होगा. इस बात की सूचना चुनाव आयोग द्वारा दी गई है. रीपोलिंग का फैसला भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया की शिकायत पर लिया गया है.

MP Assembly Election 2023
एमपी में होगी री पोलिंग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 7:57 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 9:47 PM IST

एमपी के इस पोलिंग बूथ पर री पोलिंग

भिंड। बीती 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी. ऐसे में लाख कोशिशें के बावजूद प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर बूथ कैपचरिंग की घटना की पुष्टि हुई है. इसके संबंध में अटेर से भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए 16 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान के लिए याचिका दाखिल की थी.

बूथ कैप्चर कर एक ही व्यक्ति द्वारा डाले गये वोट: मामले में शिकायत को मजबूत करने के लिये बतौर सबूत बीजेपी प्रत्याशी ने एक वीडियो भी चुनाव आयोग को उपलब्ध कराया था. जिसमें विधानसभा क्षेत्र के किशुपुरा नं. 3 पर बने मतदान केंद्र क्रमांक- 71 पर बूथ कैप्चरिंग कर एक ही व्यक्ति बार-बार ईवीएम मशीन पर जाकर मतदान करते दिखाई दे रहा है.

MP Assembly Election 2023
चुनाव आयोग की कॉपी

21 नवंबर को पुलिस के साये में होगा पुनर्मतदान: इस वीडियो के आधार पर निर्वाचन आयोग ने इस केंद्र पर पुनर्मतदान करने का फैसला किया है. री-पोलिंग के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की गई है. जहां सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पुनर्मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. इस दौरान मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा बल की मौजूदगी भी रहेगी.

यहां पढ़ें...

MP Assembly Election 2023
कांग्रेस ने लिखा लेटर

प्रत्याशियों ने 32 केंद्रों पर की थी रिपोल की मांग: बता दें कि अटेर क्षेत्र में कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग का प्रयास मतदान के दिन किए जाने की सूचना आयी थी. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी ने 16 मतदान केंद्रों पर री-पोलिंग कराने की मांग चुनाव आयोग से की थी. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अन्य 16 केंद्रों पर पुनर्मतदान के लिए शिकायती आवेदन दिया था. हालांकि इनमें बीजेपी से मंत्री अरविंद भदौरिया की शिकायत पर फैसला लेते हुए निर्वाचन आयोग ने अटेर के मतदान केंद्र क्रमांक 71 पर रिपोल के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

एमपी के इस पोलिंग बूथ पर री पोलिंग

भिंड। बीती 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी. ऐसे में लाख कोशिशें के बावजूद प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर बूथ कैपचरिंग की घटना की पुष्टि हुई है. इसके संबंध में अटेर से भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए 16 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान के लिए याचिका दाखिल की थी.

बूथ कैप्चर कर एक ही व्यक्ति द्वारा डाले गये वोट: मामले में शिकायत को मजबूत करने के लिये बतौर सबूत बीजेपी प्रत्याशी ने एक वीडियो भी चुनाव आयोग को उपलब्ध कराया था. जिसमें विधानसभा क्षेत्र के किशुपुरा नं. 3 पर बने मतदान केंद्र क्रमांक- 71 पर बूथ कैप्चरिंग कर एक ही व्यक्ति बार-बार ईवीएम मशीन पर जाकर मतदान करते दिखाई दे रहा है.

MP Assembly Election 2023
चुनाव आयोग की कॉपी

21 नवंबर को पुलिस के साये में होगा पुनर्मतदान: इस वीडियो के आधार पर निर्वाचन आयोग ने इस केंद्र पर पुनर्मतदान करने का फैसला किया है. री-पोलिंग के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की गई है. जहां सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पुनर्मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. इस दौरान मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा बल की मौजूदगी भी रहेगी.

यहां पढ़ें...

MP Assembly Election 2023
कांग्रेस ने लिखा लेटर

प्रत्याशियों ने 32 केंद्रों पर की थी रिपोल की मांग: बता दें कि अटेर क्षेत्र में कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग का प्रयास मतदान के दिन किए जाने की सूचना आयी थी. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी ने 16 मतदान केंद्रों पर री-पोलिंग कराने की मांग चुनाव आयोग से की थी. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अन्य 16 केंद्रों पर पुनर्मतदान के लिए शिकायती आवेदन दिया था. हालांकि इनमें बीजेपी से मंत्री अरविंद भदौरिया की शिकायत पर फैसला लेते हुए निर्वाचन आयोग ने अटेर के मतदान केंद्र क्रमांक 71 पर रिपोल के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Last Updated : Nov 19, 2023, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.