ETV Bharat / bharat

MP Assembly Election 2023: चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने BJP तैयार करा रही 'वॉर रूम', तोमर ने कांग्रेस को बताया झूठ का पुलिंदा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जीत को पक्की करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. बीजेपी राजधानी भोपाल में वॉर रूम तैयार करा रही है. जहां से हर एक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.

MP Assembly Election 2023
बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 4:37 PM IST

बीजेपी तैयार करा रही वॉर रूम

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की तैयारियां तेज होती जा रही है. एक तरफ जहां दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा लगातार जारी है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी चुनावी प्रबंधन को देखते हुए वॉर रूम तैयार करा रही है. राजधानी भोपाल में कमलापति रेलवे स्टेशन पर बनी नई बहुमंजिला बिल्डिंग पर बनाया जाएगा है. जिसका चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर ने देर रात तक चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व अश्विनी वैष्णव के साथ चुनावी प्रबंधन पर बैठक की. वहीं रविवार को बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया है.

रविवार और सोमवार को चलता रहेगा बैठकों का दौर: रविवार को बीजेपी ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री सहित तमाम बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे. अब चुनाव कार्यालय में उन सभी चीजों पर काम होगा जो कि बीजेपी के लिए कमजोर पहलू हैं, यहां पर हर चीज का विश्लेषण भी होगा. खासतौर से सोशल मीडिया और आईटी सेक्टर की स्पेशल टीमें पूरे चुनाव के साथ विपक्ष के बयानों पर भी नजर रखेगी.

बीजेपी कार्यालय में आधी रात तक दिगज्जों का मंथन: चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मुरलीधर राव और महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय चुनाव घोषणा पत्र और चुनाव समितियों के मुद्दे पर चर्चा करते रहे. इसके पहले मीडिया, सोशल मीडिया, महिला मोर्चा सहित अन्य पदाधिकारियों से चर्चा भी की. जिला चुनाव प्रभारियों के नामों पर भी चर्चा हुई. जल्द ही इनकी घोषणा की जाएगी. रविवार को चुनाव प्रबंधन कार्यालय के उद्घाटन किया गया है. 24 जुलाई को कोर ग्रुप की बैठक बुलाई जा रही है.

26 को केंद्रीय मंत्री अमित शाह भोपाल में लेंगे बैठक: अमित शाह 26 को फिर बैठक लेंगे. उनके दौरे को देखते हुए तोमर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का चुनावी रणनीति और तैयारियों पर नए सिरे से मंथन शुरू हुआ है. इसके पहले शाम को केंद्रीय मंत्री वैष्णव अन्य पदाधिकारियों के साथ चुनावी वॉर रूम के लिए जगह देखने स्टेशन परिसर में मौजूद बहुमंजिला भवन पहुंचे. 'वार रूम' के लिए पार्टी इस पर गंभीरता से विचार कर रही है.

यहां पढ़ें...

तोमर बोले प्रियंका के दौरे से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला: मीडिया से चर्चा करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "संगठन की नब्ज बराबर और दुरुस्त है. सभी कार्यकर्ता एकजुटता और से जुटे हैं. जनता के आशीर्वाद से भाजपा फिर सरकार बनाएगी. उन्होंने प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कहा कि किसी नेता के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. एमपी की जनता बहुत समझदार है. हमारी सरकार जो कहती है वह करती है. सब इस बात को जानते हैं कि कांग्रेस झूठ बोलने की गारंटी है".

बीजेपी तैयार करा रही वॉर रूम

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की तैयारियां तेज होती जा रही है. एक तरफ जहां दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा लगातार जारी है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी चुनावी प्रबंधन को देखते हुए वॉर रूम तैयार करा रही है. राजधानी भोपाल में कमलापति रेलवे स्टेशन पर बनी नई बहुमंजिला बिल्डिंग पर बनाया जाएगा है. जिसका चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर ने देर रात तक चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व अश्विनी वैष्णव के साथ चुनावी प्रबंधन पर बैठक की. वहीं रविवार को बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया है.

रविवार और सोमवार को चलता रहेगा बैठकों का दौर: रविवार को बीजेपी ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री सहित तमाम बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे. अब चुनाव कार्यालय में उन सभी चीजों पर काम होगा जो कि बीजेपी के लिए कमजोर पहलू हैं, यहां पर हर चीज का विश्लेषण भी होगा. खासतौर से सोशल मीडिया और आईटी सेक्टर की स्पेशल टीमें पूरे चुनाव के साथ विपक्ष के बयानों पर भी नजर रखेगी.

बीजेपी कार्यालय में आधी रात तक दिगज्जों का मंथन: चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मुरलीधर राव और महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय चुनाव घोषणा पत्र और चुनाव समितियों के मुद्दे पर चर्चा करते रहे. इसके पहले मीडिया, सोशल मीडिया, महिला मोर्चा सहित अन्य पदाधिकारियों से चर्चा भी की. जिला चुनाव प्रभारियों के नामों पर भी चर्चा हुई. जल्द ही इनकी घोषणा की जाएगी. रविवार को चुनाव प्रबंधन कार्यालय के उद्घाटन किया गया है. 24 जुलाई को कोर ग्रुप की बैठक बुलाई जा रही है.

26 को केंद्रीय मंत्री अमित शाह भोपाल में लेंगे बैठक: अमित शाह 26 को फिर बैठक लेंगे. उनके दौरे को देखते हुए तोमर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का चुनावी रणनीति और तैयारियों पर नए सिरे से मंथन शुरू हुआ है. इसके पहले शाम को केंद्रीय मंत्री वैष्णव अन्य पदाधिकारियों के साथ चुनावी वॉर रूम के लिए जगह देखने स्टेशन परिसर में मौजूद बहुमंजिला भवन पहुंचे. 'वार रूम' के लिए पार्टी इस पर गंभीरता से विचार कर रही है.

यहां पढ़ें...

तोमर बोले प्रियंका के दौरे से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला: मीडिया से चर्चा करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "संगठन की नब्ज बराबर और दुरुस्त है. सभी कार्यकर्ता एकजुटता और से जुटे हैं. जनता के आशीर्वाद से भाजपा फिर सरकार बनाएगी. उन्होंने प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कहा कि किसी नेता के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. एमपी की जनता बहुत समझदार है. हमारी सरकार जो कहती है वह करती है. सब इस बात को जानते हैं कि कांग्रेस झूठ बोलने की गारंटी है".

Last Updated : Jul 23, 2023, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.