ETV Bharat / bharat

आसाराम का साम्राज्य! MP में जहां रची थी शिष्या से रेप की साजिश, वहां की संपत्ति होगी कुर्क, जानें वजह

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में स्थित आसाराम आश्रम ने करीब 3 साल से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाया है, फिलहाल अब नगर निगम आसाराम के आश्रम की संपत्ति कुर्क करेगा.

Asaram
आसाराम
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 7:47 AM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश स्थित आसाराम आश्रम के द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाने के चलते नगर निगम अब आसाराम आश्रम की संपत्ति कुर्क करेगा, इसके लिए राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कमिश्नर राहुल सिंह ने राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया है. दरअसल आसाराम के आश्रम और गुरुकुल का 3 साल से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा गया है, जिसके चलते नगर निगम ने अब संपत्ति कुर्की का नोटिस थमाया है और 1 महीने का समय दिया है. बता दें कि ये वही आश्रम में जहां आसाराम ने अपने साथियों संग मिलकर शिष्या के साथ रेप की साजिश रची थी.

Asaram Ashram in Chhindwara
छिंदवाडा नगर निगम आसाराम की संपत्ति करेगा कुर्क

आसाराम आश्रम और गुरुकुल का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया: नगर निगम के राजस्व अधिकारी साजिद खान ने बताया कि "छिंदवाड़ा शहर में आसाराम की जमीन और संपत्ति वार्ड नंबर 46 व वार्ड नंबर 3 में स्थित है. इसमें वार्ड नंबर 3 खजरी रोड में 4,80,986 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, तो वहीं वार्ड नंबर 46 परासिया रोड के आसाराम गुरुकुल में 9,88,401 रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, जो अजय रसिकलाल शाह शक्ति ट्रेडर्स के नाम से भी है."

आसाराम आश्रम और गुरुकुल निगम ने मांगी ऑडिट रिपोर्ट: नगर निगम के राजस्व अधिकारी ने बताया कि "करीब 3 साल से आसाराम आश्रम और गुरुकुल का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, इसके लिए नगर निगम ने आश्रम और गुरुकुल से ऑडिट रिपोर्ट मांगी है. दरअसल ऐसे संस्थान जहां पर शिक्षा या फिर आम लोगों को हित पहुंचाने के लाभ से समाजसेवी कार्य किए जाते हैं, उसमें शासन टैक्स में छूट देती है. इसी की ऑडिट रिपोर्ट नगर निगम के द्वारा मांगी गई है, जिससे सरकार के तरफ से टैक्स में अगर कोई छूट का प्रावधान बनता है तो उसे देख कर वसूली की जाएगी.

आसाराम से जुड़ी अन्य खबरें:

1 महीने का दिया समय संपत्ति होगी कुर्क: आसाराम आश्रम और गुरुकुल को नगर निगम ने 1 महीने के भीतर दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी कर टैक्स जमा करने के लिए नोटिस थमाया है, साथ ही कहा है कि अगर आश्रम और गुरुकुल के द्वारा समय सीमा के भीतर टैक्स जमा नहीं किया जाता है तो कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी.

65 एकड़ जमीन में फैला है आसाराम आश्रम: छिंदवाड़ा के खजरी में करीब 65 एकड़ जमीन में आसाराम का आश्रम बना हुआ है, जिसमें गुरुकुल के बच्चों के लिए हॉस्टल सेवादारों के लिए रहने के मकान और बाकी जमीन पर जैविक और प्राकृतिक खेती की जाती है. इसके अलावा एक 15 से 20 एकड़ में परासिया रोड में आसाराम गुरुकुल संचालित होता है, इन्हीं संपत्तियों का टैक्स नगर निगम देना है, जो अभी तक नहीं जमा किया गया है.

Asaram Ashram in Chhindwara
छिंदवाडा नगर निगम आसाराम की संपत्ति करेगा कुर्क

छिंदवाड़ा गुरुकुल से ही विवादों में आया था आसाराम: जिस पीड़िता की रिपोर्ट पर आसाराम को सजा हुई, वह छिंदवाड़ा के आसाराम गुरुकुल की छात्रा थी. उसका भाई भी इसी गुरुकुल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. पीड़िता ने यहीं से 9वीं से 12वीं क्लास तक की पढ़ाई गुरुकुल में रहकर पूरी की. इसके साथ ही छिंदवाड़ा में ही पीड़िता के साथ दुष्कर्म की योजना बनी थी, और बाद में उसे छिंदवाड़ा गुरुकुल से ही को जोधपुर ले जाया गया था. बता दें कि आसाराम के साथ दिन जिन 2 सहयोगियों को सजा सुनाई गई है, उन्होंने भी छिंदवाड़ा गुरुकुल में काफी समय तक सेवाएं दी थी.

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश स्थित आसाराम आश्रम के द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाने के चलते नगर निगम अब आसाराम आश्रम की संपत्ति कुर्क करेगा, इसके लिए राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कमिश्नर राहुल सिंह ने राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया है. दरअसल आसाराम के आश्रम और गुरुकुल का 3 साल से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा गया है, जिसके चलते नगर निगम ने अब संपत्ति कुर्की का नोटिस थमाया है और 1 महीने का समय दिया है. बता दें कि ये वही आश्रम में जहां आसाराम ने अपने साथियों संग मिलकर शिष्या के साथ रेप की साजिश रची थी.

Asaram Ashram in Chhindwara
छिंदवाडा नगर निगम आसाराम की संपत्ति करेगा कुर्क

आसाराम आश्रम और गुरुकुल का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया: नगर निगम के राजस्व अधिकारी साजिद खान ने बताया कि "छिंदवाड़ा शहर में आसाराम की जमीन और संपत्ति वार्ड नंबर 46 व वार्ड नंबर 3 में स्थित है. इसमें वार्ड नंबर 3 खजरी रोड में 4,80,986 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, तो वहीं वार्ड नंबर 46 परासिया रोड के आसाराम गुरुकुल में 9,88,401 रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, जो अजय रसिकलाल शाह शक्ति ट्रेडर्स के नाम से भी है."

आसाराम आश्रम और गुरुकुल निगम ने मांगी ऑडिट रिपोर्ट: नगर निगम के राजस्व अधिकारी ने बताया कि "करीब 3 साल से आसाराम आश्रम और गुरुकुल का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, इसके लिए नगर निगम ने आश्रम और गुरुकुल से ऑडिट रिपोर्ट मांगी है. दरअसल ऐसे संस्थान जहां पर शिक्षा या फिर आम लोगों को हित पहुंचाने के लाभ से समाजसेवी कार्य किए जाते हैं, उसमें शासन टैक्स में छूट देती है. इसी की ऑडिट रिपोर्ट नगर निगम के द्वारा मांगी गई है, जिससे सरकार के तरफ से टैक्स में अगर कोई छूट का प्रावधान बनता है तो उसे देख कर वसूली की जाएगी.

आसाराम से जुड़ी अन्य खबरें:

1 महीने का दिया समय संपत्ति होगी कुर्क: आसाराम आश्रम और गुरुकुल को नगर निगम ने 1 महीने के भीतर दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी कर टैक्स जमा करने के लिए नोटिस थमाया है, साथ ही कहा है कि अगर आश्रम और गुरुकुल के द्वारा समय सीमा के भीतर टैक्स जमा नहीं किया जाता है तो कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी.

65 एकड़ जमीन में फैला है आसाराम आश्रम: छिंदवाड़ा के खजरी में करीब 65 एकड़ जमीन में आसाराम का आश्रम बना हुआ है, जिसमें गुरुकुल के बच्चों के लिए हॉस्टल सेवादारों के लिए रहने के मकान और बाकी जमीन पर जैविक और प्राकृतिक खेती की जाती है. इसके अलावा एक 15 से 20 एकड़ में परासिया रोड में आसाराम गुरुकुल संचालित होता है, इन्हीं संपत्तियों का टैक्स नगर निगम देना है, जो अभी तक नहीं जमा किया गया है.

Asaram Ashram in Chhindwara
छिंदवाडा नगर निगम आसाराम की संपत्ति करेगा कुर्क

छिंदवाड़ा गुरुकुल से ही विवादों में आया था आसाराम: जिस पीड़िता की रिपोर्ट पर आसाराम को सजा हुई, वह छिंदवाड़ा के आसाराम गुरुकुल की छात्रा थी. उसका भाई भी इसी गुरुकुल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. पीड़िता ने यहीं से 9वीं से 12वीं क्लास तक की पढ़ाई गुरुकुल में रहकर पूरी की. इसके साथ ही छिंदवाड़ा में ही पीड़िता के साथ दुष्कर्म की योजना बनी थी, और बाद में उसे छिंदवाड़ा गुरुकुल से ही को जोधपुर ले जाया गया था. बता दें कि आसाराम के साथ दिन जिन 2 सहयोगियों को सजा सुनाई गई है, उन्होंने भी छिंदवाड़ा गुरुकुल में काफी समय तक सेवाएं दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.