ETV Bharat / bharat

MP Accident News: दतिया में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, कुंड में डूबने से 4 बच्चों की मौत, बाकी अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए 4 बच्चों की कुंड में डूबने से मौत हो गई.

MP Accident News
दतिया में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 10:44 PM IST

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में गणेश विजयवर्गीय के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दतिया के निरावल बिडनिया गांव में गणेश विसर्जन करने गए चार बच्चो की गड्ढे यानी कुंड में डूबने से मौत हो गई है. घटना के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है कि छोटे-छोटे बच्चे भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने गए हुए थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई.

गणेश विसर्जन के दौरान कुंड में डूबे 4 बच्चे: जानकारी के मुताबिक बच्चे गणेश विसर्जन कर रहे थे. तभी 8 से 10 बच्चे कुंड में डूब गए. पास में ही पूजा कर रहे एक व्यक्ति के द्वारा 5 से 6 बच्चों को निकाल लिया गया. जबकि बाकि चार बच्चों की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन बच्ची और एक बच्चा है. प्रत्यक्षदर्शी के वह मंदिर में दर्शन कर रहा था. तभी बच्चों के चिल्लाने की आवाज आई. बच्चों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा, तो देखा करीब 8 से 10 पानी में डूब रहे थे. जिनमें से कुछ बच्चों को वह सुरक्षित निकाल पाया, लेकिन चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सभी बच्चों को जिला अस्पताल में लाया गया है. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.

Datia Accident News
अस्पताल में भर्ती बच्चे

यहां पढ़ें...

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप: वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा व अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय भी जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. 10 दिवसीय इस उत्सव में जगह-जगह गांव और शहर में गणेश जी की प्रतिमा लोग स्थापित करते हैं. इस दौरान पंचायत से लेकर जिलाधीश तक कोई भी किसी प्रकार की संवेदनशीलता नहीं बरतता है. पंचायत द्वारा भी वहां कर्मचारी नियुक्त नहीं किए जाते हैं. घटना में मृत हुए बच्चों का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दतिया एएसपी सुनील शिवहरे ने बताया "सिविल लाइन थाना के निरावल में चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत हुई है. बाकि 6 बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. गणेश विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ है.

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में गणेश विजयवर्गीय के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दतिया के निरावल बिडनिया गांव में गणेश विसर्जन करने गए चार बच्चो की गड्ढे यानी कुंड में डूबने से मौत हो गई है. घटना के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है कि छोटे-छोटे बच्चे भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने गए हुए थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई.

गणेश विसर्जन के दौरान कुंड में डूबे 4 बच्चे: जानकारी के मुताबिक बच्चे गणेश विसर्जन कर रहे थे. तभी 8 से 10 बच्चे कुंड में डूब गए. पास में ही पूजा कर रहे एक व्यक्ति के द्वारा 5 से 6 बच्चों को निकाल लिया गया. जबकि बाकि चार बच्चों की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन बच्ची और एक बच्चा है. प्रत्यक्षदर्शी के वह मंदिर में दर्शन कर रहा था. तभी बच्चों के चिल्लाने की आवाज आई. बच्चों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा, तो देखा करीब 8 से 10 पानी में डूब रहे थे. जिनमें से कुछ बच्चों को वह सुरक्षित निकाल पाया, लेकिन चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सभी बच्चों को जिला अस्पताल में लाया गया है. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.

Datia Accident News
अस्पताल में भर्ती बच्चे

यहां पढ़ें...

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप: वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा व अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय भी जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. 10 दिवसीय इस उत्सव में जगह-जगह गांव और शहर में गणेश जी की प्रतिमा लोग स्थापित करते हैं. इस दौरान पंचायत से लेकर जिलाधीश तक कोई भी किसी प्रकार की संवेदनशीलता नहीं बरतता है. पंचायत द्वारा भी वहां कर्मचारी नियुक्त नहीं किए जाते हैं. घटना में मृत हुए बच्चों का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दतिया एएसपी सुनील शिवहरे ने बताया "सिविल लाइन थाना के निरावल में चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत हुई है. बाकि 6 बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. गणेश विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ है.

Last Updated : Sep 26, 2023, 10:44 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.