ETV Bharat / bharat

MP में पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर के 16 सदस्यों में 5 की पत्नी हिंदू, 2 कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने

मध्य प्रदेश एटीएस द्वारा हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के जिन 16 सदस्यों को पकड़ा गया है, उनमें से पांच की पत्नी हिंदू हैं. वहीं 2 सदस्य ऐसे भी हैं, जो पहले हिंदू थे और बाद में मुस्लिम बन गए. पुलिस पूछताछ में यह पता करने की कोशिश कर रही है कि जिन लड़कियों से शादी की गई है, उन्हें कन्वर्ट करके मुस्लिम बनाया गया है या वह भी अपने धर्म के साथ ही रह रही हैं.

Hizb ut Tahrir organization caught from Bhopal
हिज्ब उत तहरीर
author img

By

Published : May 12, 2023, 10:05 PM IST

Updated : May 13, 2023, 6:12 AM IST

भोपाल। एमपी एटीएस द्वारा पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर के सभी सदस्य 19 मई तक रिमांड पर हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए 16 सदस्यों में से 5 की पत्नियां हिंदू हैं. इन सभी के तार भोपाल से जुड़े हुए हैं. पुलिस के अनुसार 2 सदस्य ऐसे भी हैं, जो पहले हिंदू थे. ये आतंकी संगठन के सदस्यों के संपर्क में आने के बाद कन्वर्ट होकर मुस्लिम बन गए. इनमें से एक सदस्य हैदराबाद के एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर है. इसका नाम सलीम है. इसका नाम पहले समीर था. यह कन्वर्ट होकर मुस्लिम बन गया है. मूल रूप से भोपाल का रहने वाला समीर कन्वर्ट होकर मुसलमान कब और कैसे बना, इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन इतना पता चला है कि यह हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्यों के संपर्क आने के काफी बाद कन्वर्ट हुआ है. ETV भारत को नाम ना छापने की शर्त पर इंटेलिजेंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

ये है मामला: मध्यप्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्कवाड (MP ATS) द्वारा बीते मंगलवार को भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद में एक साथ छापा मारा गया था. इसमें अपने खलीफा को स्थापित कराने की मंशा से विस्तार कर रहे हिज्ब-उत-तहरीर कुल 16 सदस्य को गिरफ्तार किया गया. इनमें दस भोपाल के, एक छिंदवाड़ा का और 5 हैदराबाद से गिरफ्तार किये गये. इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया. 19 मई तक सभी को रिमांड पर लिया है.

  1. हिज्ब-उत-तहरीर के सभी आतंकी रिमांड पर, भोपाल के साथ रायसेन, विदिशा और राजगढ़ से भी जुड़ा नेटवर्क
  2. MP: भोपाल में प्रतिबंधित संगठन PFI पर NIA की बड़ी कार्रवाई, कई सदस्य गिरफ्तार, हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े तार
  3. एमपी पुलिस 52 जिलों में प्रतिबंधित संगठन PFI और अवैध मदरसों पर करेगी निगरानी, डीजीपी ने दिए निर्देश

ब्रेनवाश करके करते हैं कन्वर्ट : हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) संगठन से जुड़े सदस्य हिंदुओं और क्रिश्चियन धर्म के लोगों को कन्वर्ट करने के लिए किसी भी तरह की‌ मारपीट या जोर जबरदस्ती का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन इनका लिटरेचर इतना ख़तरनाक होता है और देशविरोधी रहता है कि संगठन से जुड़ना वाला सदस्य अपने देश से नफरत करके खलीफा को स्थापित कराने में लग जाता है. हिन्दू लड़की से शादी करने के लिए ये लोग लव जिहाद का सहारा लेते हैं. भोपाल के अलावा अभी इनका नेटवर्क रायसेन, विदिशा और राजगढ़ से जुड़ान पता चला है. Etv Bharat ने ATS के आला अधिकारी से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जानकारी मांगी है, मगर फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है. उनका वर्जन आते ही हम पक्ष रखेंगे.

भोपाल। एमपी एटीएस द्वारा पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर के सभी सदस्य 19 मई तक रिमांड पर हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए 16 सदस्यों में से 5 की पत्नियां हिंदू हैं. इन सभी के तार भोपाल से जुड़े हुए हैं. पुलिस के अनुसार 2 सदस्य ऐसे भी हैं, जो पहले हिंदू थे. ये आतंकी संगठन के सदस्यों के संपर्क में आने के बाद कन्वर्ट होकर मुस्लिम बन गए. इनमें से एक सदस्य हैदराबाद के एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर है. इसका नाम सलीम है. इसका नाम पहले समीर था. यह कन्वर्ट होकर मुस्लिम बन गया है. मूल रूप से भोपाल का रहने वाला समीर कन्वर्ट होकर मुसलमान कब और कैसे बना, इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन इतना पता चला है कि यह हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्यों के संपर्क आने के काफी बाद कन्वर्ट हुआ है. ETV भारत को नाम ना छापने की शर्त पर इंटेलिजेंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

ये है मामला: मध्यप्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्कवाड (MP ATS) द्वारा बीते मंगलवार को भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद में एक साथ छापा मारा गया था. इसमें अपने खलीफा को स्थापित कराने की मंशा से विस्तार कर रहे हिज्ब-उत-तहरीर कुल 16 सदस्य को गिरफ्तार किया गया. इनमें दस भोपाल के, एक छिंदवाड़ा का और 5 हैदराबाद से गिरफ्तार किये गये. इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया. 19 मई तक सभी को रिमांड पर लिया है.

  1. हिज्ब-उत-तहरीर के सभी आतंकी रिमांड पर, भोपाल के साथ रायसेन, विदिशा और राजगढ़ से भी जुड़ा नेटवर्क
  2. MP: भोपाल में प्रतिबंधित संगठन PFI पर NIA की बड़ी कार्रवाई, कई सदस्य गिरफ्तार, हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े तार
  3. एमपी पुलिस 52 जिलों में प्रतिबंधित संगठन PFI और अवैध मदरसों पर करेगी निगरानी, डीजीपी ने दिए निर्देश

ब्रेनवाश करके करते हैं कन्वर्ट : हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) संगठन से जुड़े सदस्य हिंदुओं और क्रिश्चियन धर्म के लोगों को कन्वर्ट करने के लिए किसी भी तरह की‌ मारपीट या जोर जबरदस्ती का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन इनका लिटरेचर इतना ख़तरनाक होता है और देशविरोधी रहता है कि संगठन से जुड़ना वाला सदस्य अपने देश से नफरत करके खलीफा को स्थापित कराने में लग जाता है. हिन्दू लड़की से शादी करने के लिए ये लोग लव जिहाद का सहारा लेते हैं. भोपाल के अलावा अभी इनका नेटवर्क रायसेन, विदिशा और राजगढ़ से जुड़ान पता चला है. Etv Bharat ने ATS के आला अधिकारी से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जानकारी मांगी है, मगर फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है. उनका वर्जन आते ही हम पक्ष रखेंगे.

Last Updated : May 13, 2023, 6:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.