ETV Bharat / bharat

Bageshwar Dham: इलाज कराने बिहार से बागेश्वर धाम आई 12 साल की नाबालिग लापता, परिजनों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार

इलाज के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम आई बिहार की एक नाबालिग लड़की लापता हो गई. लड़की परिजनों के साथ इलाज कराने बागेश्वर धाम आई थी. परिजनों की एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से मदद की गुहार लगाई है. साथ स्थानीय पुलिस पर लापरवाही और लड़की को न ढूंढने का आरोप लगाया.

minor girl missing from bageshwar dham
बागेश्वर धाम आई नाबालिग लापता
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 7:50 AM IST

Updated : Sep 1, 2023, 12:18 PM IST

छतरपुर। बागेश्वर धाम से एक नाबालिक लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. नाबालिक की उम्र 12 वर्ष की है और वह अपने माता पिता के साथ बिहार के नालंदा जिले से आई हुई थी. लड़की पिछले तीन दिनों से धाम के परिक्रमा मार्ग से लापता है. बेटी के लापता होने से माता-पिता बेहद परेशान हैं. उन्होंने एसपी से मदद की गुहार लगाई है.

बेटी के इलाज के लिए बागेश्वर धाम आया था परिवार: जानकारी के अनुसार संतोष पांडे एवं सोभा पांडे अपनी बेटी के साथ बागेश्वर धाम आए हुए थे. संतोष पांडे ने बताया कि ''उन्हें अपनी बेटी पर प्रेत बाधा होने की शंका थी, जिसके चलते वह धाम आए थे. 27 अगस्त की दोपहर उनका परिवार धाम पहुंच गया था, दो दिनों तक वह धाम में रहे और बाबा के दरबार में भी शामिल हुए. लेकिन 29 अगस्त को प्रेत दरबार में जाने के लिए सेवादारों ने मेरी बेटी को अन्य लोगों के साथ आगे कर दिया और हमे पीछे रहने को कहा. लेकिन कुछ देर बाद जैसे ही प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों के परिक्रमा खत्म हुए तो हमारी बेटी हमें नहीं दिखी. हम लोगों ने आसपास ढूंढा लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला.''

स्थानीय पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता: संतोष पांडे एवं सोभा पांडे अपनी बेटी के लापता हो जाने के बाद स्थानीय बमीठा थाने पहुंचे. वहां जाकर बेटी को खोजने के लिए एक आवेदन दिया और पुलिस से बेटी को ढूंढने के लिए मदद मांगी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि ''उनकी बेटी को लापता हुए 3 दिन हो गए हैं लेकिन स्थानीय पुलिस ने उसे तलाशने में न तो हमारी मदद की ओर न ही कोई सार्थक प्रयास किया है.'' यही वजह है की संतोष पांडे और शोभा पांडे ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एक आवेदन देते हुए अपनी बेटी को खोजने के लिए एसपी अमित सांघी से गुहार लगाई है.

Also Read:

मोबाइल चालू है और जा रही रिंग: माता पिता का कहना है कि ''उनकी बेटी के पास एक मोबाइल है, जिसमे दो सिम कार्ड डले हुए हैं. फोन करने पर रिंग जाती है और कोई अपरिचित महिला फोन भी उठाती है. अगर पुलिस मोबाइल को ट्रेस कर लेती है तो हमारी बेटी का भी पता लग जायेगा.

इलाज के लिए आए थे, नही पता था बेटी ही चली जायेगी: संतोष पांडे एवं सोभा का कहना है कि वह अपनी बेटी के इलाज के लिए बिहार से बागेश्वर धाम आए थे. हमे नहीं पता था कि इलाज के चक्कर में हमारी बेटी ही चली जायेगी. संतोष पांडे एवं सोभा पांडे परेशान हैं, बेटी के बारे में बात करते करते सोभा रोने लगती हैं. सोभा का कहना है कि उसे अपनी बेटी को लेकर बेहद चिंता हो रही है. बेटी तीन दिनों से लापता है, पता नहीं कहा और किस हालत में होगी.

जल्द ढूंढ निकालेंगे बेटी को: मामले में बमीठा पुलिस थाने के थाना इंचार्ज मुन्ना लाल मरावी कहना है कि ''लापता नाबालिग को लेकर गुमशुदगी कायम की है, मोबाइल नंबर ट्रेस पर है हम जल्द ही पता लगा लेंगे.''

छतरपुर। बागेश्वर धाम से एक नाबालिक लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. नाबालिक की उम्र 12 वर्ष की है और वह अपने माता पिता के साथ बिहार के नालंदा जिले से आई हुई थी. लड़की पिछले तीन दिनों से धाम के परिक्रमा मार्ग से लापता है. बेटी के लापता होने से माता-पिता बेहद परेशान हैं. उन्होंने एसपी से मदद की गुहार लगाई है.

बेटी के इलाज के लिए बागेश्वर धाम आया था परिवार: जानकारी के अनुसार संतोष पांडे एवं सोभा पांडे अपनी बेटी के साथ बागेश्वर धाम आए हुए थे. संतोष पांडे ने बताया कि ''उन्हें अपनी बेटी पर प्रेत बाधा होने की शंका थी, जिसके चलते वह धाम आए थे. 27 अगस्त की दोपहर उनका परिवार धाम पहुंच गया था, दो दिनों तक वह धाम में रहे और बाबा के दरबार में भी शामिल हुए. लेकिन 29 अगस्त को प्रेत दरबार में जाने के लिए सेवादारों ने मेरी बेटी को अन्य लोगों के साथ आगे कर दिया और हमे पीछे रहने को कहा. लेकिन कुछ देर बाद जैसे ही प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों के परिक्रमा खत्म हुए तो हमारी बेटी हमें नहीं दिखी. हम लोगों ने आसपास ढूंढा लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला.''

स्थानीय पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता: संतोष पांडे एवं सोभा पांडे अपनी बेटी के लापता हो जाने के बाद स्थानीय बमीठा थाने पहुंचे. वहां जाकर बेटी को खोजने के लिए एक आवेदन दिया और पुलिस से बेटी को ढूंढने के लिए मदद मांगी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि ''उनकी बेटी को लापता हुए 3 दिन हो गए हैं लेकिन स्थानीय पुलिस ने उसे तलाशने में न तो हमारी मदद की ओर न ही कोई सार्थक प्रयास किया है.'' यही वजह है की संतोष पांडे और शोभा पांडे ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एक आवेदन देते हुए अपनी बेटी को खोजने के लिए एसपी अमित सांघी से गुहार लगाई है.

Also Read:

मोबाइल चालू है और जा रही रिंग: माता पिता का कहना है कि ''उनकी बेटी के पास एक मोबाइल है, जिसमे दो सिम कार्ड डले हुए हैं. फोन करने पर रिंग जाती है और कोई अपरिचित महिला फोन भी उठाती है. अगर पुलिस मोबाइल को ट्रेस कर लेती है तो हमारी बेटी का भी पता लग जायेगा.

इलाज के लिए आए थे, नही पता था बेटी ही चली जायेगी: संतोष पांडे एवं सोभा का कहना है कि वह अपनी बेटी के इलाज के लिए बिहार से बागेश्वर धाम आए थे. हमे नहीं पता था कि इलाज के चक्कर में हमारी बेटी ही चली जायेगी. संतोष पांडे एवं सोभा पांडे परेशान हैं, बेटी के बारे में बात करते करते सोभा रोने लगती हैं. सोभा का कहना है कि उसे अपनी बेटी को लेकर बेहद चिंता हो रही है. बेटी तीन दिनों से लापता है, पता नहीं कहा और किस हालत में होगी.

जल्द ढूंढ निकालेंगे बेटी को: मामले में बमीठा पुलिस थाने के थाना इंचार्ज मुन्ना लाल मरावी कहना है कि ''लापता नाबालिग को लेकर गुमशुदगी कायम की है, मोबाइल नंबर ट्रेस पर है हम जल्द ही पता लगा लेंगे.''

Last Updated : Sep 1, 2023, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.