ETV Bharat / bharat

Indore Student Murder: इंदौर में जूनियर्स की बर्बरता: सिगरेट पीने की शिकायत पर सीनियर छात्र पर चाकू से हमला, मौत

इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में जूनियर छात्रों द्वारा सीनियर छात्र की हत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल सीनियर छात्र ने एक जूनियर छात्र के सिगरेट पीने की शिकायत टीचर से कर दी थी. जिसके बाद जूनियर छात्र ने साथियों के साथ मिलकर बीच चौराहे पर सीनियर छात्र को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.

Senior student attacked with knife in Indore
इंदौर में सीनियर छात्र पर चाकू से हमला
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 7:23 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 8:47 AM IST

सिगरेट पीते छात्र का वीडियो

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़ कर आप हैरान रह जाएंगे. तुकोगंज थाना क्षेत्र में छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद एक छात्र की मौत हो गई. दरअसल एक सीनियर छात्र ने अपने जूनियर छात्र की सिगरेट पीने की शिकायत शिक्षक से कर दी थी. इस बात से जूनियर छात्र इतना नाराज हुआ कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सीनियर छात्र पर हमला कर दिया. सीनियर की मारपीट के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर एक नाबालिक छात्र को पकड़ा है और पूरे मामले में तफ्तीश की जा रही है.

सिगरेट पीने की शिकायत पर विवाद: पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. तुकोगंज थाना क्षेत्र के विवेकानंद स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं क्लास के छात्र ने 11वीं क्लास के छात्र की सिगरेट पीने की शिकायत क्लास टीचर से की थी. जब इस पूरे मामले की जानकारी छात्र को लगी तो उसने स्कूल की छुट्टी होने के बाद जंजीर वाले चौराहे पर 12वीं कक्षा के छात्र को रोक लिया और उसके बाद दोनों का चौराहे पर ही विवाद होने लगा. इस दौरान जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्र की जमकर पिटाई की, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. पिटाई के कारण सीनियर छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई.

एक नाबालिग गिरफ्तार: मामले की जानकारी जैसे ही तुकोगंज पुलिस को लगी तो पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है. तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा का कहना है कि ''छात्रों के बीच क्लास टीचर को शिकायत करने की बात को लेकर विवाद हुआ था और उसी के बाद इस पूरे घटनाक्रम को छात्रों ने अंजाम दिया. फिलहाल हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं अन्य की तलाश की जा रही है.'' वहीं घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया जो सीनियर छात्र ने बनाकर स्कूल के शिक्षक को दिया था. उसी के बाद जूनियर छात्रों ने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया.

Also Read:

सवालों में पुलिस की कार्यप्रणाली: एक और पुलिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इंदौर दौरे को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी हुई है तो वही इंदौर में एक के बाद एक जिस तरह से हत्याकांड की घटना सामने आ रही है उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने एक नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया है तो वहीं अन्य छात्रों की तलाश की जा रही है.

सिगरेट पीते छात्र का वीडियो

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़ कर आप हैरान रह जाएंगे. तुकोगंज थाना क्षेत्र में छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद एक छात्र की मौत हो गई. दरअसल एक सीनियर छात्र ने अपने जूनियर छात्र की सिगरेट पीने की शिकायत शिक्षक से कर दी थी. इस बात से जूनियर छात्र इतना नाराज हुआ कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सीनियर छात्र पर हमला कर दिया. सीनियर की मारपीट के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर एक नाबालिक छात्र को पकड़ा है और पूरे मामले में तफ्तीश की जा रही है.

सिगरेट पीने की शिकायत पर विवाद: पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. तुकोगंज थाना क्षेत्र के विवेकानंद स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं क्लास के छात्र ने 11वीं क्लास के छात्र की सिगरेट पीने की शिकायत क्लास टीचर से की थी. जब इस पूरे मामले की जानकारी छात्र को लगी तो उसने स्कूल की छुट्टी होने के बाद जंजीर वाले चौराहे पर 12वीं कक्षा के छात्र को रोक लिया और उसके बाद दोनों का चौराहे पर ही विवाद होने लगा. इस दौरान जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्र की जमकर पिटाई की, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. पिटाई के कारण सीनियर छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई.

एक नाबालिग गिरफ्तार: मामले की जानकारी जैसे ही तुकोगंज पुलिस को लगी तो पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है. तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा का कहना है कि ''छात्रों के बीच क्लास टीचर को शिकायत करने की बात को लेकर विवाद हुआ था और उसी के बाद इस पूरे घटनाक्रम को छात्रों ने अंजाम दिया. फिलहाल हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं अन्य की तलाश की जा रही है.'' वहीं घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया जो सीनियर छात्र ने बनाकर स्कूल के शिक्षक को दिया था. उसी के बाद जूनियर छात्रों ने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया.

Also Read:

सवालों में पुलिस की कार्यप्रणाली: एक और पुलिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इंदौर दौरे को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी हुई है तो वही इंदौर में एक के बाद एक जिस तरह से हत्याकांड की घटना सामने आ रही है उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने एक नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया है तो वहीं अन्य छात्रों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jul 29, 2023, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.