ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू, जाम से मिलेगी निजात

उत्तराखंड के सबसे लंबे फ्लाईओवर में आवाजाही को शुरू कर दी गई है. यह फ्लाईओवर हरिपुरकलां के गेट से शुरू होकर वन विभाग की तीन मोरी पुलिया तक दो किलोमीटर का बनाया गया है. पढ़ें विस्तार से...

उत्तराखंड के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू
उत्तराखंड के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 8:21 AM IST

देहरादून : धर्मनगरी हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सफर करना अब लोगों के लिए आसान हो जाएगा. फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू हो गई है. यह फ्लाईओवर हरिपुरकलां के गेट से शुरू होकर वन विभाग की तीन मोरी पुलिया तक दो किलोमीटर का बनाया गया है. इस फ्लाईओवर के बनने के बाद मोतीचूर रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर लगने वाले जाम से भी सामना नहीं होगा. यह प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर है.

कुंभ मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आएंगे. भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से हरिद्वार में जाम की स्थिति रहती है. साथ ही देहरादून और ऋषिकेश जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू कर दी है.

उत्तराखंड के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू

कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि हरिद्वार में बनने वाले फ्लाईओवर के कार्य में काफी प्रगति रही. हरिद्वार का सबसे बड़ा मोतीचूर का फ्लाईओवर पूरी तरह से जनता के लिए इसी महीने खुल जाएगा. सिंहद्वार पर बन रहा फ्लाईओवर एक तरफ का खोल दिया जाएगा और दूसरी तरफ का फरवरी तक जनता के लिए खोला जाएगा. इसके साथ ही रुड़की बाईपास का फ्लाईओवर फरवरी तक शुरू किया जाएगा. इससे ट्रैफिक में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि कुंभ में इन फ्लाईओवर से काफी मदद मिलेगी. जिनको देहरादून या ऋषिकेश जाना है वह आराम से जा सकेंगे और साथ ही फ्लाईओवर बनने से लोग समय से देहरादून और ऋषिकेश पहुंच सकेंगे.

पढ़ें: केरल : सीएम पी विजयन ने कोच्चि में दो फ्लाईओवर का किया उद्घाटन

उत्तराखंड का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बनने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फ्लाईओवर के बनने से लोगों में काफी खुशी है. हरिपुर से लेकर रायवाला तक काफी जाम की स्थिति रहती थी. हरिद्वार में कांवड़ मेला और जितने भी बड़े स्नान होते हैं, इस दौरान यहां भारी संख्या में लोग हरिद्वार आते हैं. वहीं फ्लाईओवर बनने से लोगों को जाम के झाम से निजात मिलेगी.

देहरादून : धर्मनगरी हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सफर करना अब लोगों के लिए आसान हो जाएगा. फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू हो गई है. यह फ्लाईओवर हरिपुरकलां के गेट से शुरू होकर वन विभाग की तीन मोरी पुलिया तक दो किलोमीटर का बनाया गया है. इस फ्लाईओवर के बनने के बाद मोतीचूर रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर लगने वाले जाम से भी सामना नहीं होगा. यह प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर है.

कुंभ मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आएंगे. भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से हरिद्वार में जाम की स्थिति रहती है. साथ ही देहरादून और ऋषिकेश जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू कर दी है.

उत्तराखंड के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू

कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि हरिद्वार में बनने वाले फ्लाईओवर के कार्य में काफी प्रगति रही. हरिद्वार का सबसे बड़ा मोतीचूर का फ्लाईओवर पूरी तरह से जनता के लिए इसी महीने खुल जाएगा. सिंहद्वार पर बन रहा फ्लाईओवर एक तरफ का खोल दिया जाएगा और दूसरी तरफ का फरवरी तक जनता के लिए खोला जाएगा. इसके साथ ही रुड़की बाईपास का फ्लाईओवर फरवरी तक शुरू किया जाएगा. इससे ट्रैफिक में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि कुंभ में इन फ्लाईओवर से काफी मदद मिलेगी. जिनको देहरादून या ऋषिकेश जाना है वह आराम से जा सकेंगे और साथ ही फ्लाईओवर बनने से लोग समय से देहरादून और ऋषिकेश पहुंच सकेंगे.

पढ़ें: केरल : सीएम पी विजयन ने कोच्चि में दो फ्लाईओवर का किया उद्घाटन

उत्तराखंड का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बनने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फ्लाईओवर के बनने से लोगों में काफी खुशी है. हरिपुर से लेकर रायवाला तक काफी जाम की स्थिति रहती थी. हरिद्वार में कांवड़ मेला और जितने भी बड़े स्नान होते हैं, इस दौरान यहां भारी संख्या में लोग हरिद्वार आते हैं. वहीं फ्लाईओवर बनने से लोगों को जाम के झाम से निजात मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.