ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़: 8 साल बाद जिंदा लौटी मां, परिजनों ने कर दिया था अंतिम संस्कार - gariyaband chhattisgarh

गरियाबंद जिले के गोहेकेला निवासी बलभद्र नागेश और उनका परिवार इन दिनों काफी खुश है. क्योंकि आठ साल पहले गुम हुई 65 वर्षीय मां मरुवा बाई अब घर लौट आई है. यह सब सोशल मीडिया की बदौलत हुआ.

8 साल बाद जिंदा लौटी मां
8 साल बाद जिंदा लौटी मां
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 9:52 AM IST

गरियाबंद: 8 साल बाद घर का गुमशुदा सदस्य यदि सकुशल वापस लौट आए तो इससे ज्यादा खुशी की क्या बात हो सकती है. यह बात छत्तीसगढ़ में गरियाबंद के गोहेकेला के रहने वाले बलभद्र नागेश और उसके परिवार से बेहतर भला कौन समझ सकता है. गुमशुदा मां के मिलने के बाद बलभद्र नागेश की खुशी इतनी बढ़ गयी इस बात का अंदाजा उसके घर के नजारे को देखकर लगाया जा सकता है.

दरअसल गोहेकेला निवासी बलभद्र नागेश की 65 वर्षीय मां 8 साल पहले 2013 में घर से अचानक लापता हो गयी थी. उसके बाद घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने मां मरुवा बाई को ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. बलभद्र और उसके परिवार के लोगों को मां की चिंता सताती रहती थी.

देखें वीडियो

वापस नहीं लौटी मां

बलभद्र नागेश ने बताया कि मां मनोरोग से पीड़ित थी और घर से निकल जाने के बाद एक दो दिन में वापस आ जाया करती थी, लेकिन 2013 में जब एक बार घर से गई तो फिर कभी वापस नहीं लौटी. बलभद्र नागेश ने कहा कि उनकी मां 2013 से अचानक घर से बाहर चली गई थी. उस समय बहुत बाढ़ आई थी. उन्होंने कहा कि उस वक्त एक जगह से दूसरी जगह आना जाना संभव नहीं था. मैं और मेरा परिवार उन्हें खोज-खोजकर थक चुके थे.

8 साल बाद जिंदा लौटी मां
8 साल बाद जिंदा लौटी मां

फॉरवर्ड वॉट्सऐप वीडियो से मिली लिंक

बलभद्र नागेश ने बताया कि वॉट्सऐप ग्रुप पर एक वीडियो गांव के ही एक व्यक्ति को मिला था. उसने मेरे छोटे भाई को भेजा. वीडियो में दिख रही महिला के मां होने की संभावना पर उसने बलभद्र को वीडियो फॉरवर्ड कर इसकी जानकारी दी थी. तो पता चला कि वीडियो ओडिशा के बलांगीर जिले के किसी गांव का है. लापता मां को वापस लेने के लिए परिवार बताए गए गांव पहुंचा. वहां दो दिन की तलाश के बाद आखिरकार बलभद्र नागेश ने अपनी मां मरुवा बाई को खोज लिया और उन्हें साथ लेकर गुरुवार को गांव लौट आए. मरुवा बाई के घर वापस आने पर परिवार में खुशियां फिर से वापस आ गई है.

जानिए कहां कूड़ा बीनने वाली महिला बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी, वीडियो वायरल

घर पर लगा तांता

अब मां के मिल जाने पर ग्रामीणों और रिश्तेदारों का तांता लगा है. घर में भारी संख्या में लोग उनका हालचाल जानने के लिए आ रहे हैं. घर में जमकर खुशियां मनाई जा रही है. बलभद्र नागेश और उसका परिवार मां के लौटने पर जितना खुश है उतना ही अंदर से दुखी भी है. दरअसल परिवार के सामने पिछले साल ऐसी विषम परिस्थिति आकर खड़ी हो गई है. बता दें, परिवार को मां के जीते जी अंतिम संस्कार करना पड़ा. इस बात का उन्हें आज भी मलाल है.

8 साल बाद जिंदा लौटी मां
8 साल बाद जिंदा लौटी मां

जीते जी करनी पड़ी अंतिम क्रिया

बड़े बेटे बलभद्र नागेश ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल उन्हें अपनी बेटी का 'बालिका व्रत विवाह' (कोणाबेरा) कार्यक्रम सम्पन्न करना था. यह रस्म समाज के लोगों और रिश्तेदारों की मौजूदी में आयोजित की जाती है. जब उसने समाज के लोगों को इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया तो लोगों ने कहा पहले अपनी मां का अंतिम क्रियाक्रम करो उसके बाद ही 'बालिका व्रत विवाह' में शामिल होंगे. जिसके बाद बलभद्र नागेश को मजबूर होकर अपनी मां का अंतिम क्रियाक्रम करना पड़ा.

क्या है 'बालिका व्रत विवाह'

समाज में 'बालिका व्रत विवाह' की परंपरा है. जिसे स्थानीय भाषा में कोणाबेरा कहा जाता है. इसमें बेटी के किशोरावस्था में कदम रखने पर महुवा के पेड़ से प्रतीकात्मक शादी करायी जाती है, ताकि असल शादी के बाद बेटी का वैवाहिक जीवन मंगलमय हो सके. सगे संबंधियों और सामाजिक बंधुओं की मौजूदगी में ही यह कार्यक्रम सम्पन्न होता है. लेकिन आज बलभद्र नागेश का परिवार मां के वापस लौट आने पर बेहद खुश है.

गरियाबंद: 8 साल बाद घर का गुमशुदा सदस्य यदि सकुशल वापस लौट आए तो इससे ज्यादा खुशी की क्या बात हो सकती है. यह बात छत्तीसगढ़ में गरियाबंद के गोहेकेला के रहने वाले बलभद्र नागेश और उसके परिवार से बेहतर भला कौन समझ सकता है. गुमशुदा मां के मिलने के बाद बलभद्र नागेश की खुशी इतनी बढ़ गयी इस बात का अंदाजा उसके घर के नजारे को देखकर लगाया जा सकता है.

दरअसल गोहेकेला निवासी बलभद्र नागेश की 65 वर्षीय मां 8 साल पहले 2013 में घर से अचानक लापता हो गयी थी. उसके बाद घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने मां मरुवा बाई को ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. बलभद्र और उसके परिवार के लोगों को मां की चिंता सताती रहती थी.

देखें वीडियो

वापस नहीं लौटी मां

बलभद्र नागेश ने बताया कि मां मनोरोग से पीड़ित थी और घर से निकल जाने के बाद एक दो दिन में वापस आ जाया करती थी, लेकिन 2013 में जब एक बार घर से गई तो फिर कभी वापस नहीं लौटी. बलभद्र नागेश ने कहा कि उनकी मां 2013 से अचानक घर से बाहर चली गई थी. उस समय बहुत बाढ़ आई थी. उन्होंने कहा कि उस वक्त एक जगह से दूसरी जगह आना जाना संभव नहीं था. मैं और मेरा परिवार उन्हें खोज-खोजकर थक चुके थे.

8 साल बाद जिंदा लौटी मां
8 साल बाद जिंदा लौटी मां

फॉरवर्ड वॉट्सऐप वीडियो से मिली लिंक

बलभद्र नागेश ने बताया कि वॉट्सऐप ग्रुप पर एक वीडियो गांव के ही एक व्यक्ति को मिला था. उसने मेरे छोटे भाई को भेजा. वीडियो में दिख रही महिला के मां होने की संभावना पर उसने बलभद्र को वीडियो फॉरवर्ड कर इसकी जानकारी दी थी. तो पता चला कि वीडियो ओडिशा के बलांगीर जिले के किसी गांव का है. लापता मां को वापस लेने के लिए परिवार बताए गए गांव पहुंचा. वहां दो दिन की तलाश के बाद आखिरकार बलभद्र नागेश ने अपनी मां मरुवा बाई को खोज लिया और उन्हें साथ लेकर गुरुवार को गांव लौट आए. मरुवा बाई के घर वापस आने पर परिवार में खुशियां फिर से वापस आ गई है.

जानिए कहां कूड़ा बीनने वाली महिला बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी, वीडियो वायरल

घर पर लगा तांता

अब मां के मिल जाने पर ग्रामीणों और रिश्तेदारों का तांता लगा है. घर में भारी संख्या में लोग उनका हालचाल जानने के लिए आ रहे हैं. घर में जमकर खुशियां मनाई जा रही है. बलभद्र नागेश और उसका परिवार मां के लौटने पर जितना खुश है उतना ही अंदर से दुखी भी है. दरअसल परिवार के सामने पिछले साल ऐसी विषम परिस्थिति आकर खड़ी हो गई है. बता दें, परिवार को मां के जीते जी अंतिम संस्कार करना पड़ा. इस बात का उन्हें आज भी मलाल है.

8 साल बाद जिंदा लौटी मां
8 साल बाद जिंदा लौटी मां

जीते जी करनी पड़ी अंतिम क्रिया

बड़े बेटे बलभद्र नागेश ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल उन्हें अपनी बेटी का 'बालिका व्रत विवाह' (कोणाबेरा) कार्यक्रम सम्पन्न करना था. यह रस्म समाज के लोगों और रिश्तेदारों की मौजूदी में आयोजित की जाती है. जब उसने समाज के लोगों को इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया तो लोगों ने कहा पहले अपनी मां का अंतिम क्रियाक्रम करो उसके बाद ही 'बालिका व्रत विवाह' में शामिल होंगे. जिसके बाद बलभद्र नागेश को मजबूर होकर अपनी मां का अंतिम क्रियाक्रम करना पड़ा.

क्या है 'बालिका व्रत विवाह'

समाज में 'बालिका व्रत विवाह' की परंपरा है. जिसे स्थानीय भाषा में कोणाबेरा कहा जाता है. इसमें बेटी के किशोरावस्था में कदम रखने पर महुवा के पेड़ से प्रतीकात्मक शादी करायी जाती है, ताकि असल शादी के बाद बेटी का वैवाहिक जीवन मंगलमय हो सके. सगे संबंधियों और सामाजिक बंधुओं की मौजूदगी में ही यह कार्यक्रम सम्पन्न होता है. लेकिन आज बलभद्र नागेश का परिवार मां के वापस लौट आने पर बेहद खुश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.