ETV Bharat / bharat

मां बोली- मुझे सौंपे जाएं अंकिता भंडारी के हत्यारे, मैं करूंगी उनका संहार - Ankita Bhandari

अंकिता भंडारी की मां (ankita bhandari mother) आरोपियों को फांसी की सजा की मांग पर अड़ी हुई हैं. अंकिता की मां का कहना है कि दरिंदों ने मेरी बेटी के साथ ऐसी करतूत की जो वो सोच भी नहीं सकती हैं. ऐसा सोच के ही अजीब सा होता है. वो यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को उनको सौंप दिया जाए. मैं अपने आप न्याय करूंगी.

ankita bhandari mother
अंकिता भंडारी की मां
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 11:05 AM IST

श्रीनगर: कहते हैं बच्चे पर कोई दुख आता है तो मां पूरी कायनात से लड़ जाती है. कुछ ऐसा अंकिता मर्डर केस (ankita bhandari case) में भी देखने को मिल रहा है. अंकिता भंडारी की मां (ankita bhandari mother) आरोपियों की फांसी की सजा की मांग पर अड़ी हुई हैं. अंकिता की मां का कहना है कि दरिंदों ने मेरी बेटी के साथ ऐसी करतूत की जो वो सोच भी नहीं सकती हैं. ऐसा सोच के ही अजीब सा होता है. मुझे इतनी हिम्मत देनी होगी कि मैं उनका संहार कर दूं. वो भी देखेंगे जिन्होंने इतने गंदे मानसिकता के बेटे को पैदा किया है.

उन्होंने कहा कि हमारे साथ धोखाधड़ी हो रही है और जबरदस्ती आईसीयू में भर्ती किया जा रहा है. अंकिता (ankita bhandari murder case) की मां ने कहा कि उन्हें लिख के दिया जाए की आरोपियों को इस दिन फांसी होगी. उन्होंने कहा कि ये अधिकार मां को दे दिया जाए. वो यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को उनको सौंप दिया जाए. मैं अपने आप न्याय करूंगी. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन में हिम्मत नहीं है. हिम्मत होती तो गुंडे ऐसे जिंदा नहीं रहते. उन्होंने कहा कि इतने सारे साक्ष्य हैं. पुलिस-प्रशासन का और क्या साक्ष्य चाह रहा है.

आरोपियों को फांसी की सजा की मांग पर अड़ी अंकिता की मां.

अंकिता की मां ने कहा कि वो बेटी के जल्दबाजी में किए गए दाह संस्कार से बेहद दुखी हैं. उनका कहना है कि उन्हें इस पूरे दाह संस्कार के बारे में नहीं बताया गया. दाह संस्कार की बात को उनसे छुपाया गया और उन्हें जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. काफी देर बाद उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी का दाह संस्कार कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को इतनी जल्दी क्या पड़ी थी. देर सायं को उनकी बेटी का दाह संस्कार कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पूरा घटनाक्रम उनसे छुपाया गया और वो अंतिम बार अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं देख पाईं.
पढ़ें-Ankita murder case में बदले गये विवेचना अधिकारी, राजेंद्र खोलिया को मिली जिम्मेदारी

बता दें कि बीते दिन श्रीनगर के आईटीआई घाट पर उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. भाई ने बहन अंकिता के चिता को मुखाग्नि दी. वहीं, इससे पहले अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर नाराज लोगों ने बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को जाम कर दिया था. बताया जा रहा है कि अंकिता का परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं था और परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के आश्वासन के बाद अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) का परिवार उसका अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुआ. सीएम ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बता दें कि पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगापुर भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. ये रिजॉर्ट बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित का था. अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी. जो बीती 18 सितंबर को रहस्यम तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया.
पढ़ें-EXCLUSIVE: वनंत्रा रिजॉर्ट के छत पर मिला संदिग्ध पिंजरा, विदेशी शराब की बोतलें भी मिली

वहीं, जब पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट (Vanantra Resort Rishikesh) के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई. रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से निकली थी. लेकिन जब वो वापस लौटे तो उनके साथ अंकिता (Receptionist Ankita Bhandari) नहीं थी. इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की.

श्रीनगर: कहते हैं बच्चे पर कोई दुख आता है तो मां पूरी कायनात से लड़ जाती है. कुछ ऐसा अंकिता मर्डर केस (ankita bhandari case) में भी देखने को मिल रहा है. अंकिता भंडारी की मां (ankita bhandari mother) आरोपियों की फांसी की सजा की मांग पर अड़ी हुई हैं. अंकिता की मां का कहना है कि दरिंदों ने मेरी बेटी के साथ ऐसी करतूत की जो वो सोच भी नहीं सकती हैं. ऐसा सोच के ही अजीब सा होता है. मुझे इतनी हिम्मत देनी होगी कि मैं उनका संहार कर दूं. वो भी देखेंगे जिन्होंने इतने गंदे मानसिकता के बेटे को पैदा किया है.

उन्होंने कहा कि हमारे साथ धोखाधड़ी हो रही है और जबरदस्ती आईसीयू में भर्ती किया जा रहा है. अंकिता (ankita bhandari murder case) की मां ने कहा कि उन्हें लिख के दिया जाए की आरोपियों को इस दिन फांसी होगी. उन्होंने कहा कि ये अधिकार मां को दे दिया जाए. वो यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को उनको सौंप दिया जाए. मैं अपने आप न्याय करूंगी. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन में हिम्मत नहीं है. हिम्मत होती तो गुंडे ऐसे जिंदा नहीं रहते. उन्होंने कहा कि इतने सारे साक्ष्य हैं. पुलिस-प्रशासन का और क्या साक्ष्य चाह रहा है.

आरोपियों को फांसी की सजा की मांग पर अड़ी अंकिता की मां.

अंकिता की मां ने कहा कि वो बेटी के जल्दबाजी में किए गए दाह संस्कार से बेहद दुखी हैं. उनका कहना है कि उन्हें इस पूरे दाह संस्कार के बारे में नहीं बताया गया. दाह संस्कार की बात को उनसे छुपाया गया और उन्हें जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. काफी देर बाद उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी का दाह संस्कार कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को इतनी जल्दी क्या पड़ी थी. देर सायं को उनकी बेटी का दाह संस्कार कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पूरा घटनाक्रम उनसे छुपाया गया और वो अंतिम बार अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं देख पाईं.
पढ़ें-Ankita murder case में बदले गये विवेचना अधिकारी, राजेंद्र खोलिया को मिली जिम्मेदारी

बता दें कि बीते दिन श्रीनगर के आईटीआई घाट पर उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. भाई ने बहन अंकिता के चिता को मुखाग्नि दी. वहीं, इससे पहले अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर नाराज लोगों ने बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को जाम कर दिया था. बताया जा रहा है कि अंकिता का परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं था और परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के आश्वासन के बाद अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) का परिवार उसका अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुआ. सीएम ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बता दें कि पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगापुर भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. ये रिजॉर्ट बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित का था. अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी. जो बीती 18 सितंबर को रहस्यम तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया.
पढ़ें-EXCLUSIVE: वनंत्रा रिजॉर्ट के छत पर मिला संदिग्ध पिंजरा, विदेशी शराब की बोतलें भी मिली

वहीं, जब पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट (Vanantra Resort Rishikesh) के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई. रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से निकली थी. लेकिन जब वो वापस लौटे तो उनके साथ अंकिता (Receptionist Ankita Bhandari) नहीं थी. इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.