अनंतपुर : मां और मां की ममता का कोई विकल्प नहीं है. एक मां ही है जो अपने बच्चों की सभी परेशानियों को समझ जाती हैं और उन्हें दूर करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती हैं. फिर चाहे वो मां जानवर हो या इंसान. मां के प्यार का मतलब एक ही है. वो कभी भी अपने बच्चों को मुश्किलों में नहीं देख सकती. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदरिया अपने मृत बच्चे को लेकर तीन दिन से इधर-उधर भटक रही है. यह दृश्य देखकर आंखें भर आती हैं.
जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के मुदिगुब्बा मंडल में एक बंदर का बच्चा पेड़ से गिर गया और तीन दिन पहले उसकी मौत हो गई. लेकिन मां का दिल यह मानने को तैयार नहीं है कि उसका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा. बंदरिया अपने मृत बच्चे को लेकर इधर-उधर भटक रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन दिन पहले बंदर का बच्चा पेड़ से गिर गया और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद साथी बंदर वहां आए और मृत बंदर को देखकर कुछ देर वहीं रुके और फिर चले गए. लेकिन बच्चे के प्रति अपना प्यार न छोड़ पाने वाली बंदर की मां बच्चे के शव को छोड़े बिना ही सड़कों पर लेकर घूम रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदरिया बच्चे को छाती से लगाए हुए नजर आ रही है. कुछ अन्य लोगों ने यह भी बताया कि उन्होंने भी तीन दिन पूर्व भी बच्चे को लिए बंदरिया दिखी थी. अपनी भूख मिटाने के दौरान वह एक हाथ छोड़ देती है नहीं तो दोनों हाथ से उसे पकड़े रहती है. उसे कौन समझाए कि उसका बच्चा मर चुका है.
पढ़ेंः छठ पूजा पर रोक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी घायल, सफदरजंग अस्पताल में भर्ती