चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में बीती रात एक मां ने अपनी तीन संतानों के साथ फांसी पर लटक कर जान (Mother killed her 3 children and dies by suicide in Chittorgarh) दे दी.आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है तथा एफएसएल टीम को मौके पर बुला कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
कपासन सीआई फूलचंद टेलर ने बताया कि थाना क्षेत्र में काछिया खेड़ी गांव के मार्ग पर स्थित आरएनटी पोल्ट्री फार्म (Suicide in Poultry Farm) पर बुधवार रात (4 मई 2022) को एक महिला व तीन बच्चों के फांसी पर लटके होने की जानकारी मिली थी. जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए जांच शुरू की. पुलिस की जांच में सामने आया है कि रतलाम जिले में रहने वाले भूरालाल आदिवासी करीब 7 साल से काछिया खेड़ी रोड पर स्थित आरएनटी पोल्ट्री फार्म पर रह कर कार्य कर रहा था. बुधवार रात वो किसी काम से बाहर गया हुआ था. देर रात को पुनः लौटा तो पत्नी तथा तीनों बच्चे फंदे पर लटके हुए थे.
पढ़ें- दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, ग्रामीणों ने बच्चों को बचाया, लेकिन महिला की मौत
घटना को लेकर पोल्ट्री फार्म मालिक को अवगत कराया गया तो उसने पुलिस को सूचित किया. थानाधिकारी ने बताया कि भूरालाल की पत्नी रूपा (28), पुत्री शिवानी (07), रितेश (05) और किरण (03) चारों फंदे पर लटके हुए थे. अंदेशा है कि पहले रूपा ने तीनों बच्चों को फांसी पर लटकाया और बाद में आत्महत्या कर ली. मौका ए वारदात पर कपासन पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी भी पहुंची और घटना की जानकारी ली.
देर रात को एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने चारों शव उतरवा कर कपासन चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया हैं. घटना की सूचना पीड़ित परिवार को दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शवों के पोस्टमार्टम होंगे. कपासन थानाधिकारी टेलर ने बताया कि अब तक की जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन पारिवारिक विवाद में आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस केस से जुड़े हर पहलू को लेकर सर्तक है और हर बिंदु से जांच कर रही है.