आगराः शहर में सास बहू का एक विवाद काफी चर्चा में हैं. जींस टॉप वाली मार्डन सास को बहू के घूंघट से काफी नाराजगी है. बहू का आरोप है कि सास ने बहू को साड़ी छोड़कर जींस पहनने का दबाव बनाया और झगड़ा किया. ऐसे में बहू ने आगरा पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र का सहारा लिया. काउंसलर ने दोनों पक्ष की शिकायतें गंभीरता पूर्वक सुनी. मामला नहीं सुलझा तो आगे की तारीख दे दी है.
मामला हरिपर्वत थाना क्षेत्र का है. सवा साल पहले एत्मादपुर थाना क्षेत्र की युवती की शादी हरिपर्वत थाना क्षेत्र के युवक के साथ हुई. युवक एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. पति और पत्नी के विवाद का मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. रविवार को परिवार केंद्र में तारीख पर पति, पत्नी और परिजन पुलिस लाइन पहुंचे. यहां पर जब काउंसलर ने पति और पत्नी के मध्य होने वाले विवाद के बारे में जानकारी ली तो वे भी चौंक गए.
युवती ने काउंसलर को बताया कि वो ग्रामीण परिवेश की है. वहां पर शादी के बाद साड़ी पहनी जाती है इसलिए, मुझे भी साड़ी पहनना पसंद है. मगर, मेरा साड़ी पहनना मेरी सास को पसंद नहीं है. वो साड़ी पहनने पर टोका टाकी करती हैं. झगड़ा करती हैं. वो मुझे भी जींस और टाॅप पहनने की कहती हैं जबकि, मुझे जींस और टाॅप पहनना पसंद नहीं है. सास से जींस पहनने की मना कर देती हूं. इस पर सास झगड़ा करती हैं. इस बारे में जब भी पति से कहती हूं तो पति भी अपनी मां का पक्ष लेते हैं. वह भी जींस टाॅप पहनने को कहते हैं. विरोध करने पर पति मारपीट करते हैं.
जब काउंसलर ने महिला के पति से बात की तो उसने कहा कि पत्नी उसकी मां की बात नहीं मानती है. उनके बताए कपड़े भी नहीं पहनती है. इस पर ही दोनों में कहासुनी होती है. आए दिन की कहासुनी से वह परेशान हो चुका है.
परिवार परामर्श केंद्र की नोडल एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र में आने वाले पति और पत्नी, सास और बहू और पारिवारिक विवाद में सुलह कराने का पहले प्रयास किया जाता है. रविवार को बहू के साड़ी पहनने पर सास को ऐतराज जताने का मामला सामने आया था. दोनों पक्ष में सुलह कराने नहीं हो सकी. इसलिए, उन्हें अगली तारीख पर बुलाया है.
ये भी पढे़ंः आगरा में रसगुल्ला खाने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, महिला समेत छह घायल
ये भी पढ़ेंः काशी में अब सरकारी नहीं आपके कैमरों से होगी सुरक्षा, जानिए कैसे