ETV Bharat / bharat

तीन बच्चों के साथ मां ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या - श्रीकाकुलम जिले

आंध्र प्रदेश (Andhrapradesh) के श्रीकाकुलम जिले (Srikakulam district) में प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.

कुएं में कूदकर की आत्महत्या
कुएं में कूदकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 10:42 PM IST

श्रीकाकुलम : आंध्र प्रदेश (Andhrapradesh) के श्रीकाकुलम जिले (Srikakulam district) में प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.

घटना श्रीकाकुलम जिले के जी सिगदम मंडल, जगन्नाथवालासा गांव में हुई. मृतकों की पहचान भोगेश्वरी (27), चक्री (5), जयलक्ष्मी (3) और भरत (2) के रूप में हुई है. पुलिस का मानना ​​है कि पारिवारिक कलह के चलते घटना में महिला ने ऐसा कदम उठाया.

ये भी पढ़ें - घर के बाहर सो रही बच्ची को अगवा कर जिंदा जलाया, मिली अधजली लाश

घटना के बाद पलकोंडा डिवीजन के डीएसपी श्रावणी अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कुएं से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक की मां देवर पार्वती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जांच की जा रही है.

बता दें कि जगन्नाथवालासा गांव की भोगेश्वरी की शादी नौ साल पहले इसी गांव के पोट्टा शंकर से हुई थी. शुरू से ही दंपति गरीब था. इसी वजह से भोगेश्वरी के द्वारा खेती के काम में पति का सहयोग किया जाता था. इसके अलावा उसके पति वेल्डिंग का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था. लेकिन पिछले दो वर्षों से चाची असीरप्पा और चाचा आदिनारायण का उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा था.

श्रीकाकुलम : आंध्र प्रदेश (Andhrapradesh) के श्रीकाकुलम जिले (Srikakulam district) में प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.

घटना श्रीकाकुलम जिले के जी सिगदम मंडल, जगन्नाथवालासा गांव में हुई. मृतकों की पहचान भोगेश्वरी (27), चक्री (5), जयलक्ष्मी (3) और भरत (2) के रूप में हुई है. पुलिस का मानना ​​है कि पारिवारिक कलह के चलते घटना में महिला ने ऐसा कदम उठाया.

ये भी पढ़ें - घर के बाहर सो रही बच्ची को अगवा कर जिंदा जलाया, मिली अधजली लाश

घटना के बाद पलकोंडा डिवीजन के डीएसपी श्रावणी अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कुएं से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक की मां देवर पार्वती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जांच की जा रही है.

बता दें कि जगन्नाथवालासा गांव की भोगेश्वरी की शादी नौ साल पहले इसी गांव के पोट्टा शंकर से हुई थी. शुरू से ही दंपति गरीब था. इसी वजह से भोगेश्वरी के द्वारा खेती के काम में पति का सहयोग किया जाता था. इसके अलावा उसके पति वेल्डिंग का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था. लेकिन पिछले दो वर्षों से चाची असीरप्पा और चाचा आदिनारायण का उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.