ETV Bharat / bharat

दूध न पीने पर मां ने किया टोटका, खौलते तेल में जला दीं बच्चे की तीन अंगुलियां - बाराबंकी में बच्चे की अंगुलियां जलाईं

बाराबंकी में एक ह्रदयविदारक मामला सामने आया है. एक मां ने अपने ही बच्चे की अंगुलियां गर्म तेल से जल दीं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 4:58 PM IST

बाराबंकी: कोई मां अंधविश्वास के चलते क्या इतनी बेरहम हो सकती है कि वह अपने महज पांच दिन के मासूम की अंगुलियां गर्म तेल से जला दे. सुनकर आपको ताज्जुब जरूर होगा लेकिन यह सच. जी हां, यह मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का है. जहां एक महिला का नवजात शिशु दूध नही पी रहा था, किसी ने उसे टोटका बताया और उसने बच्चे की अंगुलियों को गर्म तेल में जला दिया. हैरानी की बात यह कि यह सब कुछ सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में हुआ.फिलहाल इस मामले में पुलिस ने संवेदनहीन मां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.


दरअसल, यहां के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के इसरौली गांव के रहने वाले इरफान की पत्नी आशिया बानो को बीती 11 जून को प्रसव पीड़ा हुई और उसे स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर में भर्ती कराया गया. उसी दिन 11 जून को उसने एक शिशु को जन्म दिया. बच्चा 3-4 दिन तो ठीक रहा लेकिन उसके बाद दिक्कत हो गई क्योंकि शिशु ने दूध पीना बंद कर दिया.बच्चे द्वारा दूध न पिए जाने से मां आशिया घबरा गई.दरअसल पहले भी उसके दो बच्चे हुए थे जिन्होंने दूध नही पिया था. इसके चलते उन बच्चों की मौत हो गई थी. यही कुछ सोचकर आशिया परेशान हो गई.

Etv bharat
सीएचसी प्रभारी बोले, बच्चे की हालत अब ठीक.

अस्पताल में ही किसी तीमारदार ने उसे एक टोटका करने की सलाह दी.बेचारी मां अपने बच्चे की जान की खातिर टोटका करने को तैयार हो गई और यह भूल गई कि इससे बच्चे पर क्या बीतेगी.लिहाजा गुरुवार रात उसने गर्म तेल से बच्चे के दाहिने हाथ की तीन उंगलियां जला दीं.रात में जब स्टाफ नर्स राउंड पर निकली तो बच्चे की हथेली पर फफोले देख वह दंग रह गई. उसने आशिया बानो से इसकी वजह पूछी तो पहले तो उसने बताने में आनाकानी की लेकिन आखिरकार उसने सच्चाई बता दी.यह सुनकर नर्स ने उसे जमकर फटकारा और सीएचसी प्रभारी डॉ अवनीश चौधरी को यह सूचना दी.इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.तुरंत बच्चे की ड्रेसिंग की गई.सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसने पूछताछ की. थानाध्यक्ष फतेहपुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल से मेमो आया था,जिसके आधार पर बच्चे की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.



ये भी पढ़ेंः लखनऊ में लग्जरी कार सवार आए, इधर-उधर देखा और फिर चुरा ले गए बकरा, घटना सीसीटीवी में कैद

बाराबंकी: कोई मां अंधविश्वास के चलते क्या इतनी बेरहम हो सकती है कि वह अपने महज पांच दिन के मासूम की अंगुलियां गर्म तेल से जला दे. सुनकर आपको ताज्जुब जरूर होगा लेकिन यह सच. जी हां, यह मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का है. जहां एक महिला का नवजात शिशु दूध नही पी रहा था, किसी ने उसे टोटका बताया और उसने बच्चे की अंगुलियों को गर्म तेल में जला दिया. हैरानी की बात यह कि यह सब कुछ सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में हुआ.फिलहाल इस मामले में पुलिस ने संवेदनहीन मां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.


दरअसल, यहां के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के इसरौली गांव के रहने वाले इरफान की पत्नी आशिया बानो को बीती 11 जून को प्रसव पीड़ा हुई और उसे स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर में भर्ती कराया गया. उसी दिन 11 जून को उसने एक शिशु को जन्म दिया. बच्चा 3-4 दिन तो ठीक रहा लेकिन उसके बाद दिक्कत हो गई क्योंकि शिशु ने दूध पीना बंद कर दिया.बच्चे द्वारा दूध न पिए जाने से मां आशिया घबरा गई.दरअसल पहले भी उसके दो बच्चे हुए थे जिन्होंने दूध नही पिया था. इसके चलते उन बच्चों की मौत हो गई थी. यही कुछ सोचकर आशिया परेशान हो गई.

Etv bharat
सीएचसी प्रभारी बोले, बच्चे की हालत अब ठीक.

अस्पताल में ही किसी तीमारदार ने उसे एक टोटका करने की सलाह दी.बेचारी मां अपने बच्चे की जान की खातिर टोटका करने को तैयार हो गई और यह भूल गई कि इससे बच्चे पर क्या बीतेगी.लिहाजा गुरुवार रात उसने गर्म तेल से बच्चे के दाहिने हाथ की तीन उंगलियां जला दीं.रात में जब स्टाफ नर्स राउंड पर निकली तो बच्चे की हथेली पर फफोले देख वह दंग रह गई. उसने आशिया बानो से इसकी वजह पूछी तो पहले तो उसने बताने में आनाकानी की लेकिन आखिरकार उसने सच्चाई बता दी.यह सुनकर नर्स ने उसे जमकर फटकारा और सीएचसी प्रभारी डॉ अवनीश चौधरी को यह सूचना दी.इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.तुरंत बच्चे की ड्रेसिंग की गई.सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसने पूछताछ की. थानाध्यक्ष फतेहपुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल से मेमो आया था,जिसके आधार पर बच्चे की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.



ये भी पढ़ेंः लखनऊ में लग्जरी कार सवार आए, इधर-उधर देखा और फिर चुरा ले गए बकरा, घटना सीसीटीवी में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.