होशियारपुर : पंजाब में एक महिला को गिफ्तार किया गया है, जिस पर आरोप है कि उसने अपने आठ साल के बेटे को ऊची बस्सी के पास नहर में फेंक दिया. दसूहा पुलिस ने रीना कुमारी को गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
थानाध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि रीना कुमारी की शादी 2012 में रवि कुमार से हुई थी. जिनका आठ साल का बेटा और दस साल की बेटी है. रवि रोजी-रोटी के लिए मालदीव गया हुआ है. आरोप है कि महिला पैसे को लेकर अक्सर अपने पति से फोन पर झगड़ती थी और रुपये नहीं देने पर बच्चों को नहर में फेंकने की धमकी देती थी. 25 दिसंबर की रात रीना का पति से फोन पर पैसे को लेकर विवाद हो गया था.
कल रीना के जीजा को पता चला कि वह अपने बेटे को ऊंची बस्सी नहर की तरफ ले गई है. उसी समय उसका जीजा राजकुमार अपने पिता के साथ उन दोनों की तलाश में निकला.
नहर के पुल पर पहुंचने पर राहगीरों ने उसे बताया कि लमियान गांव के पास नहर के किनारे एक महिला और एक बच्चा बैठा है. जैसे ही वे नहर पर पहुंचे, रीना ने कथित तौर पर अपने बेटे को नहर में फेंक दिया और भाग निकली. बाद में महिला को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस शव की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.