ETV Bharat / bharat

बीकानेर में दर्दनाक हादसा, जिंदा जल गई मां-बेटी - Etv Bharat Rajasthan News

बीकानेर जिले में एक झोपड़ी में सो (Mother and daughter burnt alive) रही मां और मासूम बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई.

Mother and daughter burnt alive, fire in hut while sleeping in Bikaner
जिंदा जल गई मां व बेटी
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 8:03 PM IST

बीकानेर. जिले में शुक्रवार सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक झोपड़े में आग लगने से मां और बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करते हुए घटना स्थल का जायजा लिया.

गजनेर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि झोपड़े में आग कैसे लगी. पुलिस ने बताया कि 2 लोगों के जिंदा जलने की घटना सांसी मोहल्ले की है. पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है कि झोपड़े में महिला और मासूम बेटी स रही थी. इस दौरान अचानक आग लग गई. जिसके चलते ये घटना घट गई. शुरुआती पड़ताल में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग लगने की घटना को देर रात का बताया जा रहा है. इस हादसे में मृतक महिला का पति भी गंभीर रूप से झुलस गया है. मौके पर पहुंची गजनेर पुलिस और मेडिकल टीम मामले की जांच में जुटी हैं. थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अग्निकांड इतना विकराल था की झोपड़ी में सो रही मां बेटी का सिर्फ कंकाल ही बचा है.

पढ़ेंः बाड़मेर में बड़ा हादसा : रहवासी ढाणी में बनी कच्ची झोपड़ी में लगी आग, 3 मासूम जिंदा जले

मंत्री भंवर सिंह ने जताई संवेदनाः ऊर्जा मंत्री और कोलायत से विधायक भंवर सिंह भाटी ने गजनेर के चांडा सर में दो लोगों के जिंदा जलने की घटना पर गहरा दुख जताया है. झोपड़ी में आग लगने से मां बटी के निधन पर उन्होंने अपना संदेश जारी करते हुए कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दे और परिजनों को संबल प्रदान करें. साथ ही भाटी ने कहा कि इस पूरी घटना को लेकर उन्होंने कलेक्टर से बात की है और उचित कार्यवाही का निर्देश दिया है.

बीकानेर. जिले में शुक्रवार सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक झोपड़े में आग लगने से मां और बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करते हुए घटना स्थल का जायजा लिया.

गजनेर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि झोपड़े में आग कैसे लगी. पुलिस ने बताया कि 2 लोगों के जिंदा जलने की घटना सांसी मोहल्ले की है. पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है कि झोपड़े में महिला और मासूम बेटी स रही थी. इस दौरान अचानक आग लग गई. जिसके चलते ये घटना घट गई. शुरुआती पड़ताल में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग लगने की घटना को देर रात का बताया जा रहा है. इस हादसे में मृतक महिला का पति भी गंभीर रूप से झुलस गया है. मौके पर पहुंची गजनेर पुलिस और मेडिकल टीम मामले की जांच में जुटी हैं. थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अग्निकांड इतना विकराल था की झोपड़ी में सो रही मां बेटी का सिर्फ कंकाल ही बचा है.

पढ़ेंः बाड़मेर में बड़ा हादसा : रहवासी ढाणी में बनी कच्ची झोपड़ी में लगी आग, 3 मासूम जिंदा जले

मंत्री भंवर सिंह ने जताई संवेदनाः ऊर्जा मंत्री और कोलायत से विधायक भंवर सिंह भाटी ने गजनेर के चांडा सर में दो लोगों के जिंदा जलने की घटना पर गहरा दुख जताया है. झोपड़ी में आग लगने से मां बटी के निधन पर उन्होंने अपना संदेश जारी करते हुए कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दे और परिजनों को संबल प्रदान करें. साथ ही भाटी ने कहा कि इस पूरी घटना को लेकर उन्होंने कलेक्टर से बात की है और उचित कार्यवाही का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.