हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक दुखद घटना घटी है. एक महिला ने अपने दाे बच्चाें के साथ खादान के गड्ढे में कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना चित्तूर जिले के सी. रामपुरम रेंज के रामचंद्रपुरम मंडल की है.
मंगलवार सुबह खदान के गड्ढे से तीन शव बरामद किए गए. सबसे पहले ग्रामीणों ने दो बच्चों और एक महिला का शव पानी में देखा और रामचंद्रपुरम पुलिस को इस बारे में सूचित किया. मृतकों की पहचान चित्तूर जिले के पेनुमुरु मंडल के गुडियानमपल्ले गांव की नीरजा (32), उनके बेटे चंदू (8) और बेटी चैत्र (2) के रूप में हुई है.
गुडयानमपल्ले के किशोर कुमार ने दस साल पहले नीरजा से प्रेम विवाह किया था. हालांकि नीरजा पहले तो किशोर से शादी के लिए राजी नहीं हुई, लेकिन उसने जबरदस्ती शादी कर ली.
पांच साल पहले नीरजा के पिता कृष्णमूर्ति और उनकी मां पार्वती की दुर्भाग्य से चित्तूर के पास एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. दाेनाें आरटीसी कंडक्टर के रूप में कार्यरत थे. तभी से किशोर के परिजन उसे प्रताड़ित करने लगे.
बता दें कि नीरजा के माता-पिता की संपत्ति पाने के लिए उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.
तिरुपति स्विम्स में कॉन्ट्रैक्ट नर्स के तौर पर काम करने वाली नीरजा अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी. लॉकडाउन के चलते नीरजा अपने ससुराल चली गई और तब से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. उसका पति किशाेर जुआ और शराब का आदी है, ऐसे में ससुराल वाले आपस में भी मारपीट करते रहते थे.
प्रताड़ना से तंग आकर नीरजा ने अपने पति से दूसरे घर में शिफ्ट होने के लिए कहा था. फिर किशोर के साथ कुछ अनबन हाेने पर वह गुस्से में अपने दोनाें बच्चों को लेकर सी.रामपुरम पहुंची और आत्महत्या कर लिया. पुलिस को शक है कि नीरजा ने पहले अपने बच्चों को फेंका और फिर गड्ढे में छलांग लगा दी.
इसे भी पढ़ें : बेंगलुरु में काेराेना टेस्ट कराने से मना करने पर कर दी पिटाई !
किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.