ETV Bharat / bharat

PM Modi Most Popular Leader : 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम मोदी दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता - पीएम मोदी दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता हैं. उनकी अप्रूवल रेटिंग 76 फीसदी है. मात्र 18 डिसअप्रूलवल रेटिंग है. दूसरे स्थान पर जो नेता हैं, पीएम मोदी उनसे 12 फीसदी अधिक लोकप्रिय हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पीएम मोदी कितने अधिक पॉपुलर हैं. जो बाइडेन सातवें स्थान पर हैं.

PmModi most popular leader
पीएम मोदी सबसे अधिक लोकप्रिय नेता बने
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 7:48 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वह दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता बन गए हैं. उनकी अप्रूवल रेटिंग 76 फीसदी तक चली गई है. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि दूसरे स्थान पर जो नेता हैं, उनसे 12 फीसदी अधिक रेटिंग पीएम मोदी की है. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बधाई दी है.

  • The latest Morning Consult survey shows that PM @narendramodi Ji's popularity remains unrivalled among global leaders.

    This is not only a testament to the success of the Modi doctrine in foreign policy but also a global recognition of Modi Ji's undeterred achievements in lifting… pic.twitter.com/yuuYz5zYIi

    — Amit Shah (@AmitShah) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ग्लोबल लीडर अप्रूलवल सर्वे के अनुसार पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग दुनिया के किसी भी टॉप नेता से सबसे आगे है. दूसरे स्थान पर स्विटजरलैंड के प्रेसिडेंट अलैन बर्सेट हैं. अलैन से 12 फीसदी अधिक मोदी की लोकप्रियता है. पिछले कई सालों से पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है, और वह सर्वोच्च स्थान पर बने हुए हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन लोकप्रियता की इस सूची में सातवें स्थान पर हैं. उनकी अप्रूवल रेटिंग 40 फीसदी है. मार्च महीने के बाद यह उनकी सबसे बड़ी अप्रूवल रेटिंग है. उस समय बाइडेन की लोकप्रियता घट गई थी. इस डेटा को सितंबर 6-12 के बीच इकट्ठा किया गया.

पीएम मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग मात्र मात्र 18 फीसदी है. इस सूची के अनुसार कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की डिसअप्रूवल रेटिंग 58 फीसदी है. डाटा को पॉलिटिकल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म ने जारी किया है. कुल 22 ग्लोबल लीडर्स पर सर्वे किया गया था. इस सूची में सबसे कम लोकप्रियता द.कोरिया के राष्ट्रपति यून सियोकोयोल और चेक रिपब्लिक प्रेसिडेंट पेट्र पावेल की है.

सर्वे ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने किया है. यह एक अमेरिकी बेस्ट कंसलटेंसी फर्म है. स्विटजरलैंड के प्रेसिडेंट अलैन की अप्रूवल रेटिंग 64 फीसदी है. तीसरे स्थान पर मेक्सिको के प्रेसिडेंट एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर हैं. उनकी अप्रूवल रेटिंग 61 फीसदी है. जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग 40 फीसदी है. ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की अप्रूवल रेटिंग 27 फीसदी है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉं की अप्रूवल रेटिंग 24 फीसदी है.

ये भी पढे़ं : PM Modi in Global Leaders List: ग्लोबल लीडर्स लिस्ट में पीएम मोदी का जलवा, दिग्गजों को पछाड़ा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वह दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता बन गए हैं. उनकी अप्रूवल रेटिंग 76 फीसदी तक चली गई है. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि दूसरे स्थान पर जो नेता हैं, उनसे 12 फीसदी अधिक रेटिंग पीएम मोदी की है. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बधाई दी है.

  • The latest Morning Consult survey shows that PM @narendramodi Ji's popularity remains unrivalled among global leaders.

    This is not only a testament to the success of the Modi doctrine in foreign policy but also a global recognition of Modi Ji's undeterred achievements in lifting… pic.twitter.com/yuuYz5zYIi

    — Amit Shah (@AmitShah) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ग्लोबल लीडर अप्रूलवल सर्वे के अनुसार पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग दुनिया के किसी भी टॉप नेता से सबसे आगे है. दूसरे स्थान पर स्विटजरलैंड के प्रेसिडेंट अलैन बर्सेट हैं. अलैन से 12 फीसदी अधिक मोदी की लोकप्रियता है. पिछले कई सालों से पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है, और वह सर्वोच्च स्थान पर बने हुए हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन लोकप्रियता की इस सूची में सातवें स्थान पर हैं. उनकी अप्रूवल रेटिंग 40 फीसदी है. मार्च महीने के बाद यह उनकी सबसे बड़ी अप्रूवल रेटिंग है. उस समय बाइडेन की लोकप्रियता घट गई थी. इस डेटा को सितंबर 6-12 के बीच इकट्ठा किया गया.

पीएम मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग मात्र मात्र 18 फीसदी है. इस सूची के अनुसार कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की डिसअप्रूवल रेटिंग 58 फीसदी है. डाटा को पॉलिटिकल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म ने जारी किया है. कुल 22 ग्लोबल लीडर्स पर सर्वे किया गया था. इस सूची में सबसे कम लोकप्रियता द.कोरिया के राष्ट्रपति यून सियोकोयोल और चेक रिपब्लिक प्रेसिडेंट पेट्र पावेल की है.

सर्वे ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने किया है. यह एक अमेरिकी बेस्ट कंसलटेंसी फर्म है. स्विटजरलैंड के प्रेसिडेंट अलैन की अप्रूवल रेटिंग 64 फीसदी है. तीसरे स्थान पर मेक्सिको के प्रेसिडेंट एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर हैं. उनकी अप्रूवल रेटिंग 61 फीसदी है. जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग 40 फीसदी है. ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की अप्रूवल रेटिंग 27 फीसदी है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉं की अप्रूवल रेटिंग 24 फीसदी है.

ये भी पढे़ं : PM Modi in Global Leaders List: ग्लोबल लीडर्स लिस्ट में पीएम मोदी का जलवा, दिग्गजों को पछाड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.