तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार ( Kerala govt) ने बुधवार को वर्ष 2020-21 के लिए दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए और उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 99.47 प्रतिशत रही.
राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ( Kerala Minister for Public Education V Sivankutty) ने यहां कहा कि हाल में आयोजित एसएसएलसी परीक्षा (SSLC examinations) में कुल 4,19,651 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. उन्होंने कहा कि इस बार उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत बढ़ा है और पहली बार 99 प्रतिशत के पार गया है.
यह भी पढ़ें- ट्विटर फीचर में बदलाव : यूजर्स तय करेंगे कि कौन दे सकता है रिट्वीट का जवाब
मंत्री ने बताया कि उत्तर कन्नरू जिले में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत सर्वाधिक रहा जबकि वायनाड में सबसे कम रहा.
(पीटीआई भाषा)